सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, बिहार की रूपौली सीट भी शामिल

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, बिहार की रूपौली सीट भी शामिल

नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।

इन सीटों पर उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या उनके इस्तीफे के कारण कराया जा रहा है। 14 जून को इन सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी।

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे इस उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर की किस्मत दांव पर लगी है।

पश्चिम बंगाल के रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब के जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश के देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार के रूपौली, तमिलनाडु के विक्रवंडी और मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव पर सभी प्रमुख दलों की नजर है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें