बीपीएससी शिक्षकों के लिए चिंता वाली ख़बर, डीपीओ सारण ने तुरंत बुलाया कार्यालय
Chhapra: सारण जिले के विभिन्न विद्यालयों में दूसरे राज्यों के बीपीएससी TRE 1 और 2 के तहत कार्यरत शिक्षकों के लिए चिंता वाली ख़बर है. बीपीएससी TRE 1 और 2 के तहत कार्यरत शिक्षकों को अपने सीटीईटी के अंक प्रमाण पत्र के साथ कार्यालय आने का निर्देश डीपीओ स्थापना सारण ने जारी किया है.
डीपीओ स्थापना ने कहा है कि वैसे शिक्षक जो TRE 1 और TRE 2 के तहत कार्यरत है और वह दूसरे प्रदेश के है जिनका सीटीईटी में मार्क्स 60प्रतिशत से कम है वह सभी अध्यापक अपने मूल अंक पत्र के साथ दो दिनों के अंदर कार्यालय में उपस्थित होकर जांच करा लें.