कोल्लम: केरल के कोल्लम के पुत्तिंगल मंदिर में एक उत्सव के दौरान आज तड़के 3 बजे हुए आतिशबाजी के दौरान विस्फोट में अब तक 106 लोग मारे गए और 350 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद कोल्लम मंदिर प्रशासन और विस्फोटकों के लाइसेंसधारकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पीएम मोदी ने कोल्लम मंदिर हादसे में मरने वाले लोगों के निकटतम संबंधी को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

हादसे के बाद बचाव और राहत अभियान के लिए राज्य पुलिस, राज्य आपदा मोचन दल और अग्निशामक दल घटनास्थल पर हैं. आग लगने से मंदिर का एक हिस्सा भी गिर गया.

इस दुर्घटना में कई शव झुलस चुके हैं और उनकी पहचान के लिए डीएनए परीक्षण करवाया जाएगा. अधिकतर लोग झुलसने से घायल हुए हैं. इन्हें कोल्लम और तिरूवनंतपुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

प्रधानमंत्री ने हादसे पर ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है.

 

प्रधानमंत्री मोदी खुद कोल्लम पहुंचे. दिल्ली से PM के साथ डॉक्टरों का एक दल भी केरल पहुंचा. प्रधानमंत्री ने हादसे वाली जगह का जायजा लिया और बाद में घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना. CfroGD0UsAIZ45t

   

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केरल में हुए हादसे पर दुःख जताया है. 

नयी दिल्ली:  दिल्ली-NCR, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर  समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार शाम लगभग 4 बजे झटके महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र  हिन्दूकुश की पहाडि़यो में था. भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गयी. फिलहाल भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

भूकंप के झटके आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े. रविवार का दिन होने के कारण कार्यालयों में छुट्टी होने से थोड़ी राहत रही. भूकंप के झटकों के कारण दिल्ली मेट्रो की सेवा कुछ देर के लिए रोक दी गयी. 

पटना: महाराष्ट्र के बाद अब बिहार भी धीरे-धीरे जलसंकट की और बढ़ रहा है.ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक दक्षिण बिहार के 17 जिलों में भू-जलस्तर में गिरावट आई है.लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के हालिया रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2014 की तुलना में मार्च 2016 में राजधानी पटना समेत 17 जिलों के भू-जलस्तर में गिरावट आई है.

इन जिलों के भू-जलस्तर में आई है गिरावट

जांच रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, कैमूर, सासाराम, नवादा, नालंदा,मुंगेर, भागलपुर, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय और भोजपुर जिलों के भू-जलस्तर में गिरावट आई है.

क्या कहते हैं भू-गर्भ के जानकार

भू-जलस्तर में आई गिरावट पर विशेषज्ञों का मानना है कि जलस्तर के कम होने से चापाकल और कुँए तथा तालाबों के सूखने की स्थिति हो सकती है जिससे आम आदमी के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी संकट का सामना करना पड़ सकता है.

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. यहाँ आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया. 

अध्यक्ष चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैं जिम्मेवारी स्वीकारता हूं. शरद हमारे मार्गदर्शक बने रहेंगे.

बताते चले कि शरद यादव ने जेडीयू अध्यक्ष के लिए नीतीश कुमार का नाम सुझाया था. जिसके बाद यह तय माना जा रहा था की नीतीश कुमार ही पार्टी के अध्यक्ष होंगे. 

जदयू के महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि आगामी 23 अप्रैल को पटना में राष्ट्रीय परिषद् की बैठक आयोजित की जाएगी. जहाँ देश भर से जदयू के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित होंगे. उन्होंने कहा कि जदयू में ‘एक पद एक व्यक्ति’ का ढोंग नहीं है. इससे पहले भी जार्ज फर्नांडिस और शरद यादव मंत्री रहते पार्टी के अध्यक्ष रह चुके है.    

आपको बता दें शरद यादव पिछले 10 साल से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे इस बार उन्होंने अध्यक्ष बनने से इनकार किया था. 

 

छपरा: तपती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आम हो या खास हर कोई गर्मी के इस महीने में काफी परेशान दिख रहा है. चिलचिलाती धूप में लोग घरों से बाहर कम ही निकल रहे हैं जिस कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रह रहा है.

दोपहर में सुनी सड़क
दोपहर में सुनी सड़क

  छोटे बच्चे हों या बड़े-बुजुर्ग सभी मौसम की इस बढ़ती तपिश से बेहाल हैं.

राहगीरों के विश्राम की नहीं है कोई व्यवस्था

शहर में अगर कोई राहगीर तपती दोपहरी में अगर थोड़ी देर कहीं सुस्ताना चाहे तो इसकी कोई व्यवस्था नहीं है. शहर का एक मात्र पार्क जो शहर के ठीक बीचोबीच स्थित है वहां भी पिछले काफी दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है.

शिशु पार्क
शिशु पार्क

   समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाने का परिणाम आम लोगों को झेलना पड़ रहा है. इस पार्क में फिलहाल धूप से थोड़ी राहत पाने की कोई व्यवस्था नहीं हैं.

राहगीरों के ठहराव के लिए भी नहीं है इंतजाम

राह चलते लोगों के लिए शहर में कही कोई ठहराव केंद्र या कोई यात्री पड़ाव नहीं बनाया गया है जहाँ गर्मी के दिन में सुदूर इलाकों से आये लोग थोड़ी देर रुक सकें. गाँव से शहर किसी काम से आये लोग यत्र-तत्र फूटपाथ पर बैठकर अपनी थकान कम करने को मजबूर हैं.

प्यास बुझाने के लिए गन्ने के रस और सत्तू का सहारा

शहर में इतनी गर्मी है जो लोगों के प्यास को बढ़ा दे रही है. ऐसे में लोग अपना गला तर करने के लिए गन्ने का रस और सत्तू का शरबत पीकर थोड़ी राहत महसूस कर रहे है.

गर्मी से परेशान, गन्ने के जूस सहारा
गर्मी से परेशान, गन्ने का जूस सहारा

  गन्ने का रस 10 रूपए प्रति ग्लास और सत्तू भी इतने ही दाम पर बिक रहा है. हालांकि युवा वर्ग के ज्यादातर लोग कोल्ड ड्रिंक को ही गर्मी से राहत पाने की पहली पसंद मान रहे है.

अभी तो गर्मी की शुरुआत हुई है अगर आने वाले दिनों में यही स्थिति बरकरार रही तो लोग और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करते नजर आएंगे.

छपरा टुडे की अपील 

chhapratoday.com आप सब से अपील करता है कि इस गर्मी में अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें. बिना किसी जरूरी काम के धूप में बाहर ना निकलें.

धूप से बचाव के सामान के साथ निकले घर से 

धूप से बचाव के लिए छाता, टोपी, गमछा, स्कार्फ इत्यादि लेकर ही निकलें. घर से निकलते समय भरपूर मात्र में पानी पीकर निकलें.

छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान के तहत विद्यालय द्वारा गोद लिए गए राजेन्द्र सरोवर की सफाई की गयी.

छात्रों ने प्रधानाध्यापक रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया. प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय के द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जाता है. विद्यालय ने राजेन्द्र सरोवर को पिछले साल साफ़ सफाई के लिए चिन्हित किया था. विद्यालय द्वारा प्रत्येक महीने के दूसरे रविवार को परिसर की सफाई की जाती है. उन्हीने बताया कि इस बार चैती छठ के मद्देनज़र छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया है.

सरकारी विद्यालयों में इन दिनों पांचवी  और आठवीं उत्तीर्ण कर चुके छात्र छात्राओं को ट्रान्सफर सर्टिफिकेट के लिए बार बार चक्कर काटना पड़ रहा है.

शिक्षा विभाग द्वारा अबतक विद्यालयों में टीसी उपलब्ध नहीं कराये जाने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिलने से छात्रों के साथ साथ उनके अभिभावक भी भविष्य को लेकर चिंतित दिख रहे है.

शैक्षणिक सत्र 2016-17 में 9 दिन बीत चुके है. बीते नौ दिनों से छात्र प्रतिदिन विद्यालय के चक्कर काट रहे है लेकिन प्रतिदिन उन्हें निराश हाँथ लग रही है. छात्रों में प्रतिष्ठित उच्च विद्यालयों में नामांकन को लेकर चिंता बनी हुई है.

हालाकि यह स्थिति पूरे जिले की है जिससे थोड़ी राहत है. इसके बावज़ूद जिन विद्यालयों के पास पूर्व के स्थानांतरण पत्र उपलब्ध वह अपने छात्रों को टीसी निर्गत कर रहे है. जिसके कारण उन्होंने नामांकन प्रपत्र भर दिया है जो अन्य छात्रों की चिंता बढ़ा रहा है.

उधर जिला कार्यालय में उपलब्ध टीसी प्रपत्र को भी येन केन प्रकारेण से प्राप्त कर शिक्षक अपने विद्यालय ले जा रहे है.

शिक्षा विभाग और जिला स्तरीय पदाधिकारी और कर्मियों की शिथिलता का खामियाज़ा छात्रों को अपने भविष्य को दांव पर लगाकर चुकाना पर रहा है.

बहरहाल अब देखना होगा कि आखिर कितने दिनों बाद पदाधिकारी और कर्मी सक्रीय होते है, आखिर कब छात्रों को विद्यालय से टीसी मिलेगा जिससे कि उनका नामांकन हो सके.

मुंबई: आईपीएल सीजन 9 के पहले ही मैच में पुणे की टीम ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुम्बई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुम्बई की शुरुआत अच्छी नही रही और महज 8 रन की स्कोर पर पहला विकेट गिरा. फिर मुंबई इंडियंस संभलती तब तक 29 पर दूसरा और तीसरा, 30 पर चौथा और 40 पर पांचवां विकेट गिरा. मुम्बई इंडियंस ने पहले 6 ओवर में 37 रन बनाये. मुम्बई की ओर से सिमंस ने 8, कप्तान रोहित शर्मा ने 7, पंड्या ने 9 बटलर शून्य, रायडू 22, पोलार्ड भी कुछ खास न कर सके और 1 रन पर पवेलियन लौट गए. गोपाल 1 और विनय कुमार ने 12 रन बनाये. हरभजन सिंह ने शानदार हाथ दिखाते हुए 30 गेंदों पर 45 रन बना डाले जिसकी बदौलत मुम्बई इंडियंस ने 8 विकेट खोकर 121 रन का आकड़ा छु पाया.

121 रन के जवाब में उतरी पुणे की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत की और पहले 6 ओवर में ही 57 रन बना डाले. रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 3 छक्के, 7 चौके की मदद से 66 रन बनाये, इन्हें मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. डुप्लेसिस ने 34 और पीटरसन ने 21 रन बनाये. एक विकेट खोकर पुणे की टीम ने 11.4 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया. हरभजन ने एक विकेट लिए.

छपरा: साहित्य जगत के महापंडित और सारण के इतिहास पुरुष राहुल सांस्कृत्यायन की जयंती भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सारण जिला कमिटी के तत्वावधान में मनाई गई.

इस अवसर पर भाकपा कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया जहाँ पंडित राहुल सांस्कृत्यायन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. सभा को संबोधित करते हुए डॉ.वीरेंद्र नारायण यादव और एवं डॉ.लालबाबू यादव ने राहुल संस्कृत्यायन के जीवन पर प्रकाश डाला और साहित्य के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान की चर्चा की.

जयंती सभा में कम्युनिस्ट पार्टी स्थानीय इकाई से जुड़े लोग एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे.

पटना: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शनिवार को पेरियार इंटरनेशनल संस्था द्वारा के. वीरमणि सम्मान से सम्मानित किया गया. विधान परिषद की एनेक्सी में इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में द्रविड़ कषगम के अध्यक्ष और पेरियार आंदोलन के प्रसिद्ध नेता डॉ. के. वीरमणि ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया. समारोह की अध्यक्षता विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार चौधरी ने की.

के. वीरामणि पुरस्कार 2015 स्वयं डॉ. वीरामणि से स्वीकार करते हुए.

Posted by Nitish Kumar on Saturday, April 9, 2016

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह सम्मान पेरियार इंटरनेशनल संस्था द्वारा सामाजिक न्याय के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि, सामाजिक न्याय के मुद्दों पर लंबे समय से संघर्षरत रहने और समाज के वंचित वर्गों का न्यायपूर्ण विकास सुनिश्चित करने के लिए दिया गया.

 

 

पाकिस्तान की जेल में लंबे समय तक कैद रहे भारतीय नागरिक सरबजीत के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सरबजीत’ का नया पोस्टर जारी हुआ है. फिल के पोस्टर में अभिनेता रणदीप हुड्डा नजर आ रहे हैं. रणदीप इस फिल्म में सरबजीत की भूमिका में है.

इससे पहले जारी किए गए पोस्टर में केवल ऐश्वर्या राय बच्चन ही दिखाई दे रही थीं. फिल्म ‘सरबजीत’ के इस नए पोस्टर में ऐश्वर्या और रणदीप साथ दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि इस फिल्म में ऐश सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म ‘सरबजीत’ के निर्देशक ओमंग कुमार हैं. यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी.

मुम्बई: महाराष्ट्र के लातूर में पानी का संकट बद से बद्तर हो चूका है. पानी के लिए यहाँ भयंकर हाहाकार है .गर्मी के शुरू होते ही प्राकृतिक जल स्तर पूरी तरह ख़त्म हो चूका है जिस वजह से सभी नल सूख चुकें हैं.

केंद्र सरकार ने इस इस आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार को दिशानिर्देश जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने मालगाड़ी के टैंकरों में पानी भरकर लातूर पहुँचाने का निर्णय लिया है.

राज्य सरकार द्वारा इस भयंकर आपदा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमे बताया गया कि रेलवे के माध्यम से मिरज से मराठवाड़ा के लातूर तक करीब 200 किलो मीटर की दूरी तय कर मालगाड़ी की टंकियों में भरकर पानी की सप्लाई की जाएगी.