मुंबई: महाराष्ट्र के मालेगांव में 2006 में हुए ब्लास्ट केस में आरोपी सभी नौ लोगों को मुंबई की कोर्ट ने बरी कर दिया. इस ब्लास्ट में 37 लोगों की मौत हो गई थी.

मालेगांव ब्लास्ट केस में कोर्ट द्वारा बरी किये गए नौ लोगों में से एक की मौत हो चुकी है. जबकि छह लोग अभी जमानत पर बाहर हैं.

पटना: सूबे में ताड़ी पर लगी पाबंदी को बिहार सरकार से हटाने की केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने मांग की है. अपने इस मांग को लेकर पासवान सोमवार को धरना पर बैठे. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि शराबबंदी के बाद सूबे की नीतीश सरकार को ताड़ी पर पाबंदी लगाने की कोई जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से पासी जाति के लोगों को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

पासवान ने कहा कि जाति के लोग बड़ी संख्या में ताड़ी के कारोबार में लगे हुए हैं. ताड़ी प्राकृतिक है. इस पर पाबंदी से बड़े पैमाने पर उनका रोजगार मारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसके विषय पर सोचते हुए ताड़ी के कारोबार पर से पाबंदी हटाना चाहिए.

छपरा: ड्यूटी देने में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को होम गार्ड के जवानों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस लाइन के सामने सड़क जाम कर रहे जवानों ने ड्यूटी देने में घोर अनियमितता का आरोप लगाया.

जवानों ने होम गार्ड के डीएसपी कृष्ण कुमार पाण्डेय पैसे लेकर ड्यूटी देने का आरोप लगाया. जवानों का कहना था कि जिले में 10 चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव के लिए कुछ सिपाहियों के ड्यूटी कमान एक साथ ही पैसे लेकर काट दिए गए है. जबकि जो पैसे देने से इनकार कर रहे है उन्हें ड्यूटी नहीं दी जा रही है.

वही इस आरोप का होम गार्ड के डीएसपी कृष्ण कुमार पांडेय ने सिरे से नकारते हुए इस आरोप को बेबुनियाद बताया है.

छपरा: जिला स्तरीय स्कूली एवं महिला खेल प्रतियोगिता को डीएम दीपक आनंद ने स्थगित कर दिया गया है. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में भीषण गर्मी एवं लू के प्रकोप को देखते हुए आगामी 3 से 9 मई तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया है.
जिला खेल पदाधिकारी बेबी कुमारी ने बताया कि भीषण गर्मी, अत्यधिक तापमान और लू को देखते हुए खिलाडि़यों के हित में विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है.

डीपीआरओ बीके शुक्ला ने बताया कि प्राप्त सूचनानुसार अब यह प्रतियोगिता 14 जुलाई 2016 से 19 जुलाई 2016 तक आयोजित होगी. जबकि खिलाडि़यों का निबंधन कार्य 5 जुलाई 2016 तक जिला खेल कार्यालय, राजेन्द्र स्टेडियम में होगा.

नई दिल्ली: भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर रविवार को एक सम्मेलन में भावुक हो गए. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्रियों एवं उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के एक संयुक्त सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति ठाकुर बेहद भावुक दिखे. उन्होंने नम आंखों से कहा कि 1987 में विधि आयोग ने जजों की संख्या प्रति 10 लाख लोगों पर 10 से बढ़ाकर 50 करने की सिफारिश की थी, लेकिन उस वक्त से लेकर अब तक इस पर ‘कुछ नहीं हुआ.’

सीजेआई ने रूंधे गले से कहा, यह किसी प्रतिवादी या जेलों में बंद लोगों के लिए नहीं बल्कि देश के विकास के लिए, इसकी तरक्की के लिए मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि इस स्थिति को समझें और महसूस करें कि केवल आलोचना करना काफी नहीं है. आप पूरा बोझ न्यायपालिका पर नहीं डाल सकते.

सीजेआई के इतने भावुक होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार न्यायपालिका के साथ मिलकर इसका समाधान जल्द तलाशेगी.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण  में दोपहर 3 बजे तक 67.28 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए है.इस चरण के चुनाव में हावड़ा जिले और बिधान नगर समेत उत्तर 24 परगना जिले में 49 सीटों पर मतदान होगा.

चौथे चरण में तृणमूल कांग्रेस के कई मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा. इस चरण में मतदान के लिए 12,500 मतदान बनाये गए है. चौथे चरण के चुनाव में करीब 1.08 करोड़ मतदाता कुल 345 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे. कुल उम्मीदवारों में केवल 40 महिलाएं हैं. मतदान के लिए केन्द्रीय सशस्त्र बलों सहित कुल मिलाकर 90,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

पटना: एलटीसी घोटाला में फंसे बिहार से जेडीयू के राज्यसभा सदस्य अनिल कुमार साहनी को पार्टी ने निलंबित कर दिया है. कारण बताओ नोटिस का असंतोषजनक जवाब मिलने के बाद जदयू ने अपने राज्यसभा सदस्य को संसदीय दल से निलंबित कर दिया. सीबीआई ने हाल में उनके खिलाफ एलटीसी घोटाले में आरोप पत्र दाखिल किया था.

साहनी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अनुमति मिलने के बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर राज्यसभा में पार्टी के नेता, जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के सामने एक हफ्ते के भीतर अपने आचरण के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा था. हालांकि साहनी ने आरोपों से इनकार किया था.

छपरा(कबीर अहमद): पूरी ज़िंदगी की कमाई एक पल में खो देने का दर्द, खोने वाले से बेहतर और कौन समझ सकता है. दुनिया दो पल के लिए तो सांत्वना दे सकती है लेकिन वो दर्द को न तो कम कर सकती है ना ही महसूस कर सकती है.

सुबह में आँख खुली नही की शाम में घर में चूल्हा कैसे जलेगा इसकी चिंता सताने लगती थी. ऐसे ही कई परिवार जिसके पास अपनी ज़मीन नही किराया पर ठिकाना और वो भी एक पल में सब ख़ाक हो गया. वो प्यारी सी कुटिया जो महल से कम नहीं थी. अब वो भी नही रही.

जिले में इन दिनों तेज पछुआ हवा के कारण अगलगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. लोग आग के लगने से एक पल में अपने जीवन भर की कमाई को खो दे रहे है.

रविवार की दोपहर शहर के भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के मिर्चईया टोला मुहल्ले में एक परिवार की ज़िन्दगी भर की कमाई पल में आगलगी से ख़ाक हो गयी. किराये की ज़मीन पर ज़िन्दगी भर की कमाई और पाई-पाई जोड़कर मोहम्मद अली ने अपना आशियाना बनाया था. वह एक पल में सब ख़ाक हो गया. मोहम्मद अली की पत्नी ने बार बार कह रही थी कि मेरे के पास अब कुछ नही बचा. जो पैसे थे घर में वो भी जल गए. सर के ऊपर जो छत संजोया था वो भी अब नही रहा. 20160424060133

वही दूसरी ओर गड़खा थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर हुई आगलगी की घटना में तीन लोगों की मौत आग के चपेट में आने से हो गयी. यह केवल एक दिन की बात नहीं पिछले एक महीने के अंदर लगभग सैकड़ों घर आग की चपेट में आये है और लोग बेघर हुए है.   

यह हाल किसी एक परिवार का नहीं बल्कि जिले के कई परिवार इस विभीषिका से जूझ रहे है. जिले में लगातार हो रही आगलगी की घटनाओं से कितनों के आशियाने उजड़ गए और कितनो ने अपनों को खो दिया. कुदरत के इस कहर से कई लोग खुले आसमान के नीचे रात बिताने को विवश हुए है. मुआवजे के नाम पर जो भी सरकारी सहायता मिल रही है. वह महज एक औपचारिकता मात्र है. जीवन भर संजोया एक पल में गवां बैठे लोगों को अब समझ नहीं आ रहा की जिंदगी की गाड़ी को पटरी पर फिर से कैसे लाया जाए.

{फोटो: अमन कुमार, छपरा टुडे} 

छपरा: पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को जिले के रिविलगंज एवं मांझी में वोट डाले गए. रिविलगंज में 60 और मांझी में 55 प्रतिशत वोटिंग हुई. वोटिंग स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न हुई. जिले में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज पूरे दिन रिविलगंज एवं मांझी के मतदान केन्द्रों पर घूमते रहे और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने में कामयाब रहे. रिविलगंज के सिताब दियारा के सीमाई इलाके जहां चुनाव में गड़बडियों का लम्बा इतिहास रहा है वहां भी डीएम एवं एसपी की प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराने में सफलता हासिल की वहीं प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर ने भी रिविलगंज एवं मांझी के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. 

इसे भी पढ़े पंचायत चुनाव ‬: प्रथम चरण में मांझी और रिविलगंज में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

इसे भी पढ़े तपती धूप में भी वोटरों में दिखा उत्साह, बड़ी संख्या में महिलाओं ने किया वोट

भीषण गर्मी के बावजूद वोटरों में उत्साह था। यहीं कारण है कि रिविलगंज में 60 और मांझी में 55 प्रतिशत वोट पड़े. हालाकि वोट प्रतिशत का यह आंकड़ा अनुमानित है और 5 बजे समाचार लिखे जाने तक कई मतदान केन्द्रों पर वोटरों की लंबी लाईन लगी हुयी थी.

डीएम दीपक आनंद ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान सम्पन्न होने पर संतोष व्यक्त किया है और कहा है कि आगे के सभी चरणों में और भी प्रशासनिक सख्ती देखने को मिलेगी और असामाजिक तत्वों के मंसूवे पूरी तरह फेल होंगे. उक्त जानकारी डीपीआरओ बीरेन्द्र कुमार शुक्ला ने दी.

छपरा/रिविलगंज/मांझी: जिले के दो प्रखंडों मांझी और रिविलगंज में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्राप्त सूचना के अनुसार प्रथम चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक रिविलगंज में 61% और मांझी में 43 % वोटिंग दर्ज की गयी.

दोनों ही पंचायतों में वोटिंग को लेकर महिलाएं काफी सजग दिखी और बढ़ चढ़ कर मतदान किया.  इस चरण में मांझी प्रखंड के 25 पंचायतों में 364 बूथ बनाये गए थे. जबकि रिविलगंज के 9 पंचायतों में 113 बूथ बनाये गए थे. इन बूथों पर मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया. कुल मिलकर पहले चरण का मतदान स्वच्छ, शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव में प्रथम चरण का मतदान रविवार को संपन्न हुआ. मतदान कुल मिलकर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.  

पहले चरण में सभी जिलों के कुल 60 प्रखंडों में वोट डाले गए. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराया जा सके. सुरक्षा के लिए चार स्तरीय व्यवस्था की गई थी. सभी जिले के 60 प्रखंड में जिला परिषद के 124, पंचयत समिति सदस्य के 1247, मुखिया और सरपंच के 906, पंच और पंचायत सदस्य के 12371 पदों के लिए मतदान आज संपन्न हुआ.

पहले चरण में 12 हजार 568 बूथो पर वोट डाले गए.

रिविलगंज/मांझी(CT ELECTION DESK): पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिले के दो प्रखंडों में आज मतदान होगा. इस चरण में रिविलगंज और मांझी प्रखंडों में मतदान होंगे.

मतदान को लेकर शनिवार को पोलिंग पार्टी अपने अपने बूथों पर रवाना हुए. रिविलगंज के गौतम ऋषि उच्च विद्यालय से पोलिंग पार्टी को मतपेटी और अन्य सामानों के साथ रवाना किया गया. जबकि मांझी में दलन सिंह उच्च विद्यालय से पोलिंग पार्टी रवाना हुई. 

मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रिविलगंज प्रखंड में मतदान के लिए 105 मतदान केंद्र बनाये गए है. जबकि मांझी प्रखंड में 364 बूथ बनाये गए है.

जिलाधिकारी और एसपी ने लिया जायजा 

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तैयारियों का जिलाधिकारी दीपक आनंद और एसपी पंकज कुमार राज ने मांझी और रिविलगंज में बनाये गए डिस्पैच सेण्टर पर पहुँच कर लिया. जिलाधिकारी ने अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश भी दिया.  

panchayat election 2
जायजा लेते डीएम और एसपी

सुबह 7 बजे से 5 बजे तक होगा मतदान

मतदान सुबह 7 बजे पूर्वाहन से शुरू होकर 5 बजे अपराह्न तक होगा.

प्रथम चरण के मतदान में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए 16 सेक्टर एवं 8 जोन बनाए गए है. डीएम दीपक आनंद ने सभी सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों, गश्ती सह मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का पर्याप्त अवसर मिल रहा है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि कोई दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डर सील
स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डरों को सील किया गया है. वाहनों की सघन चेकिंग करायी जा रही है.

इसे भी पढ़े पंचायत चुनाव: अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर जिला बोर्डर होंगे सील: डीएम

इसे भी पढ़े पंचायत चुनाव: पहले चरण के मतदान के लिए काउंट डाउन शुरू

जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित
इसके साथ ही विधि व्यवस्था पर प्रभावकारी नियंत्रण रखने एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष को सभी आवश्यक संसाधनों के साथ स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06152-231022 है. इसके अतिरिक्त अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. मतदान के दिन रिवर पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गयी है ताकि अवांछित गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

(छपरा टुडे पंचायत चुनाव डेस्क)