बिहार: पंचायत चुनाव के पहले चरण में सभी जिले के कुल 60 प्रखंडों में मतदान संपन्न

बिहार: पंचायत चुनाव के पहले चरण में सभी जिले के कुल 60 प्रखंडों में मतदान संपन्न

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव में प्रथम चरण का मतदान रविवार को संपन्न हुआ. मतदान कुल मिलकर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.  

पहले चरण में सभी जिलों के कुल 60 प्रखंडों में वोट डाले गए. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराया जा सके. सुरक्षा के लिए चार स्तरीय व्यवस्था की गई थी. सभी जिले के 60 प्रखंड में जिला परिषद के 124, पंचयत समिति सदस्य के 1247, मुखिया और सरपंच के 906, पंच और पंचायत सदस्य के 12371 पदों के लिए मतदान आज संपन्न हुआ.

पहले चरण में 12 हजार 568 बूथो पर वोट डाले गए.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें