छपरा: बिहार एथेलेटिक्स संघ की सामान्य परिषद् की बैठक रविवार को प्रथम बार छपरा में हुई आयोजित हुई. बैठक में राज्य स्तरीय पदाधिकारियों का हुआ चुनाव. विधान परिषद् के पूर्व उप सभापति सलीम परवेज़ को बिहार एथेलेटिक्स संघ का अध्यक्ष चुना गया. 

परिषद् की बैठक में उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव का भी चयन किया गया. कुमार सिद्धार्थ, राम बालक यादव, संदीप कुमार, सिंह और शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वही अरुण कुमार और मुकेश कुमार सिंह को सचिव. जबकि अतुल कुमार, गजेन्द्र कुमार सिंह, पंकज कुमार ज्योति, राजीव कुमार और विनय कुमार को सह-सचिव बनाया गया है.

नई दिल्ली(नीरज सोनी): अब आप रेल यात्रा काउंटर टिकट को घर बैठे ही कैंसिंल करा सकते है. बशर्ते आपकी टिकट कन्फर्म होनी चाहिए. यह सेवा रेलवे पूछताछ 139 और आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर उपलब्ध होगी. इसके लिए यूजर आईडी की जरूरत भी नहीं होगी. कैंसलेशन की प्रक्रिया पूरी करने के 24 घंटे के अंदर किसी भी स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर पहुंचकर आपको पासवर्ड बताना होगा.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट मे की गई घोषणाओ के अनुरूप आज इस सेवा का शुभारंभ किया. उन्होंने इस साल के रेल बजट में 139 से टिकट कैंसिल करवाने की शुरुआत करने की घोषणा की थी. साथ ही विदेशी पर्यटक अब अमेरिकन एक्सप्रेस के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी ई-टिकट रिजर्वेशन करवा सकते हैं. भविष्य में अन्य कार्ड पर भी यह सुविधा विदेशी पर्यटकों के लिए शुरू की जाएगी.

काउंटर टिकट 139 या आईआरसीटीसी के वेबसाइट से कैंसिल होने के बाद आप रिफंड ले सकते हैं. लेकिन शर्त यह है कि जिस ट्रेन में आपका टिकट है वह ट्रेन यदि शाम 6:01 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे के बीच खुलने वाली है तो आप अगले दिन सुबह काउंटर खुलने के समय सुबह 8-10 बजे के अंदर (पहले 2 घंटे के अंदर) ही रिफंड ले सकते हैं. यदि ट्रेन सुबह 6:01 बजे से शाम 6 बजे के बीच की है तो आप ट्रेन खुलने के चार घंटे के अंदर रिफंड ले सकते हैं. इसके बाद आपको रिफंड नहीं मिलेगा.

जाने टिकट कैंसिल करने की प्रक्रिया

मोबाईल फोन द्वार कैसिलेशन
आप 139 पर उसी मोबाइल से फोन करें, जिसे काउंटर टिकट बुक करने वाले फॉर्म पर लिखा था. फोन करने पर आपसे विकल्प के रूप में 6 नंबर बटन दबाने को कहा जाएगा. 6 दबाते ही कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव फोन पर आपसे पीएनआर और ट्रेन नंबर पूछेगा इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा. एग्जिक्यूटिव को आप ओपीटी नंबर बताएंगे. इसके बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस आएगा कि आपका टिकट कैंसिल हो गया है. इसके बाद निर्धारित समय के अंदर आप काउंटर से रिफंड ले सकते हैं.

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस द्वारा कैसिलेशन
इसी तरह आप एसएमएस द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कैपिटल लेटर में कैंसिल लिखें, स्पेस देकर पीएनआर नंबर और फिर स्पेस देकर ट्रेन नंबर लिखें और 139 पर एसएमएस कर दें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओपीटी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा. OTP स्पेस ओपीटी नंबर लिखकर 139 पर एसएमएस कर दें. फिर आपके मोबाइल पर एसएमएस आएगा कि आपका टिकट कैंसिल हो चुका है इसके बाद निर्धारित समय के अंदर आप काउंटर से रिफंड ले सकते हैं.

आईआरसीटीसी के वेबसाइट द्वारा कैसिलेशन
आप आईआरसीटीसी के साइट पर जाएं वहां आपको यूजर आईडी की जरूरत नहीं. साइट खोलते ही काउंटर टिकट कैंसिल करवाने का विकल्प दिखेगा. उस पर क्लिक करते ही, वह पेज खुल जाएगा. यहां आप पीएनआर, ट्रेन नंबर और कैप्चा लिखकर सब्मिट करें. इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी नबंर आएगा. इसे डालते ही आपका टिकट कैंसिल हो जाएगा और आप काउंटर से रिफंड ले सकते हैं.

रिफंड लेने के लिए आपको उन्हीं काउंटर पर जाना होगा, जहां के स्टेशन से आप ट्रेन पकड़ने वाले थे. उसके आस-पास के काउंटर से एसएमएस दिखाकर रिफंड ले सकते हैं.

आपका कंफर्म काउंटर टिकट इस माध्यमों से ट्रेन खुलने के निर्धारित समय से चार घंटे पहले ही कैंसिल होगा. इसके बाद कैंसिल करवाने पर रिफंड नहीं होगा. इस सुविधा की शुरुआत से आपके समय की बचत होगी. जैसे कि चार्ट बनने से थोड़ी देर पहले आपका जाने का प्रोग्राम बदलता है, लेकिन आप इतने कम समय में काउंटर पर नहीं पहुंच सकते हैं तो इस सुविधा से आप टिकट कैंसिल करवा कर निर्धारित समय के अंदर रिफंड ले सकते हैं. इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी.

बलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बलिया में रविवार को उन्होंने उज्जवला योजना की शुरुआत की. इस योजना से मोदी ने देश के गरीबों को मुफ्त LPG कनेक्शन का तोहफा दिया है. इस योजना का लाभ 5 करोड़ BPL परिवार की महिलाओं को मिलेगा. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि बलिया की धरती ने मंगल पांडे जैसे सपूत का जन्म दिया है और वो विकास कर इस मिट्टी का कर्ज उतारेंगे. अपने संबोधन के दौरान जहां एक ओर उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्ध‍ियों का बखान किया, वहीं पूर्व की सरकारों पर गरीबों को हाथ फैलाने पर मजबूर करने का आरोप लगाया. पीएम ने कहा कि यह धरती है जिसका सीधा नाता लोकनायक जयप्रकाश नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह से जुड़ा हुआ है.

उन्होंने कहा कि यूपी के पूर्वांचल में गरीबों की हालत बेहद खराब है. दशकों पहले गरीबों की हालत पर अध्ययन के लिए आयोग का गठन हुआ था, पर कुछ नहीं हुआ? यूपी के 1529 गांवों में अभी तर बिजली के खंभे तक नहीं लगे. हमारी घोषणा के 250 दिनों के भीतर यूपी के 1326 गांवों में बिजली पहुंचाई गई. हमें गर्व है कि यूपी ने हमें पीएम बनाया. हम 60 सालों से छुटे कामों को पूरा करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं बेहद गरीब परिवार में पैदा हुआ था. मेरे घर में खिड़की नहीं थी और मां चूल्हे पर खाना बनाती थी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अगले तीन सालों में 5 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 60 सालों में सिर्फ 13 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन मिला है. यूपी में सबसे कम गैस कनेक्शन बलिया में है. इसलिए बलिया को इस योजना के शुरुआत के लिए चुना.

इससे पहले प्रधानमंत्री का विमान ठीक 10 बजकर 46 मिनट पर काशी पहुंचा. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद पीएम मोदी ने 11 बजे सेना के हेलीकाप्टर की ओर रुख किया. सेना के हेलीकाप्टर पर सवार होने के बाद वह 11:05 बजे बलिया रवाना हो गए और करीब 10:40 बजे बलिया पहुंचे. एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समाज कल्याण मंत्री राम गोविंद चौधरी ने उनका स्वागत किया.

मुंबई: अभिनेत्री बिपाशा बसु अपने प्रेमी करण सिंह ग्रोवर के साथ शनिवार शाम को परिणय सूत्र में बंध गयी. विवाह समारोह में परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की जिनमें बिपाशा के पूर्व प्रेमी और अब करीबी मित्र डिनो मोरिया शामिल थे.

शादी के बाद सफेद थीम पर आधारित स्वागत समारोह और रात्रि भोज हुआ. जिसमें दंपति के बॉलीवुड के दोस्तों के शिरकत की.

 

PHOTO COURTESY: TWITTER  

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के पूर्व डीन व पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ प्रो. राजेंद्र प्रसाद सिंह के रिटायर होने पर शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

विभागाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह में शिक्षकों और छात्रों ने पूर्व विभागाध्यक्ष के व्यक्तित्व पर चर्चा की.

JPU
विदाई समारोह में उपस्थित प्राध्यापक

इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के हिंदी के प्राध्यापक डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते. सरकारी सेवा में आने के बाद रिटायर होना सतत प्रक्रिया है. 

इस अवसर पर पूर्व कुलसचिव डॉ अनिल कुमार, डॉ टीपी सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ केदार हरिजन, डॉ सुनील प्रसाद आदि उपस्थित थे. संचालन विश्वजीत सिंह चंदेल ने किया.

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने शनिवार देर रात पेट्रोल के दाम 1.06 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 2.94 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. नई दरें आधी रात से लागू हो गयी है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों में पिछले एक पखवाड़े के दौरान तेजी के मद्देनजर तेल कंपनियों ने तेल कंपनियों ने पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों को बढाया है.

{सुरभित दत्त सिन्हा} मजदूरों को सम्मान और उन्हें वाजिब हक दिलाने लिए प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में 1 मई को ‘मजदूर दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. ‘मजदूर दिवस’ के दिन सार्वजानिक अवकाश रहता है. नेता, अधिकारी, कर्मचारी सभी छुट्टी मनाते है. बस, एक वही है जो आज भी काम पर जाता है, मजदूरी करता है, कमाता है, बच्चो को खिलाता है, वह है ‘मजदूर’.

मजदूर को ‘मजदूर दिवस’ से क्या लेना देना अगर वह आज अन्य के जैसे छुट्टी मनाये तो शाम में बच्चे भूख से बिलख पड़ेंगे. दिन भर कमरतोड़ मेहनत और फिर पैसा लेकर घर पहुँचाना ताकि घर में चूल्हा जल सके. अगर वह छुट्टी मनाने लगे तो बच्चे भूखे मर जायेंगे. परिवार के पालन पोषण के लिए ये गर्मी देखते हैं सर्दी. चाहे कोई भी मौसम हो मजदूर अपना काम नियमित करते रहते हैं. दो जून की रोजी रोटी कमाने के लिए ये हाड़ तोड़ मजदूरी करते हैं तब जाकर इन्हें शाम को रोटी नसीब होती है.

दुनिया के कई देश 1 मई को मजदूर दिवस मनाते हैं. भारत में पहली बार 1 मई 1923 को हिंदुस्तान किसान पार्टी ने मद्रास में मजदूर दिवस मनाया था. 1 मई को 80 से ज्यादा देशों में राष्ट्रीय छुट्टी होती है.

मजदूर दिवस की शुरुआत कनाडा में 1972 में हुई. यह मजदूरों के अधिकारों की मांग के लिए शुरू किया गया था. मजदूर दिवस को उत्सव के रूप में पहली बार अमेरिका में 5 सितंबर 1882 को मनाया गया. दुनिया के कई देशों में मजदूर दिवस ‘मई डे’ के रूप में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत शिकागो से हुई थी. मजदूरों ने वहां मांग की कि वे सिर्फ 8 घंटे काम करेंगे. इसके लिए उन्होंने कैंपेन चलाया, हड़ताल और प्रदर्शन भी किया.

भारत में सरकार ने मजदूरों के कल्याणार्थ कई योजनाएं चला रखी है. पर शायद उनका सही लाभ मजदूरों तक नहीं पहुँच रहा है. मजदूर काम की तलाश में लगातार एक जगह से दुसरे जगह पलायन कर रहे है. काम की तलाश उन्हें अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर जाने को विवश कर रही है.

मजदूर दिवस पर प्रत्येक वर्ष मजदूरों के हक़ की बड़ी बड़ी बातें होती है पर इसके बाद कुछ विशेष नहीं होता. केंद्र और राज्य सरकारों को इस पर ध्यान देने की जरुरत है.

फोटो साभार: मनोरंजन पाठक

बनियापुर: बेख़ौफ़ अपराधियों ने शनिवार को सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पावर ग्रीड से लगभग 7.60 लाख रुपये लूट लिए. दो मोटर साइकिल पर सवाद 4 हथियारबन्द अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना में एक कर्मचारी भी घायल हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार सहजितपुर थाना क्षेत्र के थे कोल्हुआ पॉवर ग्रिड से अपराधियों ने हथियार के बल पर 7 लाख 60 हजार 600 रूपये लूट लिए. यह पैसा कोल्हुआ पावर ग्रीड से जुड़े कई बिजली विभाग के फ्रेंचाइजी से हुई वसूली के थे. घटना में एक कर्मचारी राधेश्याम राय भी घायल हो गया है. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष समेत SDPO मनीष मौके पर पहुंचे और पूछताछ की. 

आपको बता दे कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में इस क्षेत्र में चुनाव होना है. इस स्थिति में ऐसी घटना होना सुरक्षा के पोल खोलता है. 

छपरा/गरखा: गरखा के झौआ बसंत और रामगढ़वा गाँव में पिछले दिनों हुए अग्निकांड के पीड़ितों को श्री रामकृष्ण अद्भुतानंद आश्रम, छपरा की ओर से वस्त्र का वितरण किया गया.

आश्रम की ओर से सचिव अतिदेवानंद जी महाराज के नेतृत्व में झौआ बसंत और रामगढ़वा गाँव के अग्निपीड़ितों के बीच वस्त्र आदि का वितरण किया गया. 

वस्त्र वितरण करते आश्रम के लोग
वस्त्र वितरण करते आश्रम के लोग

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज की सेवा से बेहतर कोई सेवा नहीं है. आश्रम के द्वारा समय समय पर जरुरतमंदों के लिए सामग्री का वितरण किया जाता है.

इस अवसर पर अधिवक्ता अशोक कुमार, शशि प्रभा, उषा श्रीवास्तव, चंद्र देवी, पुष्पा देवी आदि उपस्थित थी.

छपरा(प्रभात किरण हिमांशु): बेटियां लक्ष्मी का रूप होती हैं,समाज में आज बेटियों को बराबरी का हक़ है.हमारा समाज आज समय के साथ परिवर्तित हुआ है,आज बेटियों का जन्म परिवार के लिए गर्व का विषय माना जाता है.लेकिन इसी समाज का एक चेहरा ऐसा भी है जो बेटी के जन्म को अभिशाप समझता है.

छपरा के साहेबगंज इलाके में मानवता को तार-तार करने वाली एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है जिसने समाज के दोहरे चरित्र पर से पर्दा हटा दिया है.

साहेबगंज चौक पर कचड़े के ढ़ेर में एक नवजात बच्ची को जानवरों के बीच मरने के लिए छोड़ दिया गया,जो इंसानियत शब्द पर काला धब्बा है.वो बच्ची जिसने अपनी पलकें भी नहीं खोलीं थी उसे अभिशाप समझ कर मौत के मुंह में धकेल देना समाज के बदलते स्वरुप और बेटियों के जन्म के प्रति उसके दृष्टिकोण पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है.

कुछ वर्ष पहले हमारे देश और समाज में बेटियों से भेदभाव होना आम बात थी,पर आज के इस आधुनिक दौर में ऐसा कुकृत्य होना अनुचित है.समाज के कुछ लोग इसे अवैध संबंधों का परिणाम बताते है और कोई लड़की के रूप में पैदा होने का गुनाह,पर इन सब बातों से उस मासूम का क्या लेना-देना जिसने जन्म के बाद इस दुनिया को अपनी नन्ही आँखों से देखने का सपना अपनी माँ के गर्भ में ही संजो लिया था.

आज कई ऐसे दत्तक केंद्र हैं जो परिवार द्वारा ठुकराए बच्चों को पाल-पोष रहे हैं और उन्हें इस दुनिया का असली स्वरुप देखने का हौसला भी दे रहे हैं.अगर इस मासूम बच्ची को अस्वीकार करने वाले परिवार ने थोड़ी हिम्मत दिखाते हुए उसे दत्तक केंद्र तक छोड़ दिया होता तो शायद उस मासूम के सपने पूरे हो जाते.

इस दुनिया को देखे बगैर उस दुनिया में जा चुकी वो मासूम बच्ची ऊपर से हमारे समाज को देख तो जरूर रही होगी,आँखे भी वही होंगी और चेहरे पर मासूमियत भी वही होगी पर जो सवाल उसने हमारे समाज के लिए छोड़ा है उसका जवाब देना संभव नहीं है.
उसकी नजरें जब आसमान से हमारे समाज की ओर पड़ती होगी तो उसके ह्रदय से एक आह निकलती होगी कि “अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो”…

कोलकत्ता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में 78.25 प्रतिशत मतदान हुआ. पांचवें चरण में आज तीन जिलों की 53 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. इस चरण में राज्य में 14,500 से अधिक बूथों बनाये थे. इस चरण में कुल 349 उम्मीदवार मैदान में थे. जिनमे 43 महिला उम्मीदवार थे.

इस चरण में दक्षिण 24 परगना, कोलकाता दक्षिण और हुगली जिले की 53 सीटों पर कुल 1.2 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग किया.

चुनाव आयोग ने हिंसा पर रोक लगाने के लिए तीन जिलों में केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के 90,000 कर्मी तैनात कर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे.

इस चरण के चुनाव में दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी (कांग्रेस) और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस (भाजपा) चुनाव मैदान में है.

लहलादपुर: प्रखंड के धमसर गाँव में शनिवार को प्रमोद पाण्डेय के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने घर में रखे पूरे सामान को चपेट में ले लिया.

ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के सभी उपाय किये पर आग इतना तेज़ था की उसपर कुछ असर नहीं हुआ और घर जल कर ख़ाक हो गया.

बताया जा रहा है कि आग खाना बनाने के क्रम में लगी और फ़ैल गयी. पीड़ित प्रमोद पाण्डेय ट्रक में खलासी का काम करते है. ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर उन्हें सहयोग की. फिलहाल किसी तरह की सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हुई है.