मुंबई: अभिनेत्री बिपाशा बसु अपने प्रेमी करण सिंह ग्रोवर के साथ शनिवार शाम को परिणय सूत्र में बंध गयी. विवाह समारोह में परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की जिनमें बिपाशा के पूर्व प्रेमी और अब करीबी मित्र डिनो मोरिया शामिल थे.
शादी के बाद सफेद थीम पर आधारित स्वागत समारोह और रात्रि भोज हुआ. जिसमें दंपति के बॉलीवुड के दोस्तों के शिरकत की.
PHOTO COURTESY: TWITTER
A valid URL was not provided.