बलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बलिया में रविवार को उन्होंने उज्जवला योजना की शुरुआत की. इस योजना से मोदी ने देश के गरीबों को मुफ्त LPG कनेक्शन का तोहफा दिया है. इस योजना का लाभ 5 करोड़ BPL परिवार की महिलाओं को मिलेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि बलिया की धरती ने मंगल पांडे जैसे सपूत का जन्म दिया है और वो विकास कर इस मिट्टी का कर्ज उतारेंगे. अपने संबोधन के दौरान जहां एक ओर उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया, वहीं पूर्व की सरकारों पर गरीबों को हाथ फैलाने पर मजबूर करने का आरोप लगाया. पीएम ने कहा कि यह धरती है जिसका सीधा नाता लोकनायक जयप्रकाश नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह से जुड़ा हुआ है.
उन्होंने कहा कि यूपी के पूर्वांचल में गरीबों की हालत बेहद खराब है. दशकों पहले गरीबों की हालत पर अध्ययन के लिए आयोग का गठन हुआ था, पर कुछ नहीं हुआ? यूपी के 1529 गांवों में अभी तर बिजली के खंभे तक नहीं लगे. हमारी घोषणा के 250 दिनों के भीतर यूपी के 1326 गांवों में बिजली पहुंचाई गई. हमें गर्व है कि यूपी ने हमें पीएम बनाया. हम 60 सालों से छुटे कामों को पूरा करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं बेहद गरीब परिवार में पैदा हुआ था. मेरे घर में खिड़की नहीं थी और मां चूल्हे पर खाना बनाती थी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अगले तीन सालों में 5 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 60 सालों में सिर्फ 13 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन मिला है. यूपी में सबसे कम गैस कनेक्शन बलिया में है. इसलिए बलिया को इस योजना के शुरुआत के लिए चुना.
इससे पहले प्रधानमंत्री का विमान ठीक 10 बजकर 46 मिनट पर काशी पहुंचा. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद पीएम मोदी ने 11 बजे सेना के हेलीकाप्टर की ओर रुख किया. सेना के हेलीकाप्टर पर सवार होने के बाद वह 11:05 बजे बलिया रवाना हो गए और करीब 10:40 बजे बलिया पहुंचे. एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समाज कल्याण मंत्री राम गोविंद चौधरी ने उनका स्वागत किया.