छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के पूर्व डीन व पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ प्रो. राजेंद्र प्रसाद सिंह के रिटायर होने पर शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
विभागाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह में शिक्षकों और छात्रों ने पूर्व विभागाध्यक्ष के व्यक्तित्व पर चर्चा की.

इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के हिंदी के प्राध्यापक डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते. सरकारी सेवा में आने के बाद रिटायर होना सतत प्रक्रिया है.
इस अवसर पर पूर्व कुलसचिव डॉ अनिल कुमार, डॉ टीपी सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ केदार हरिजन, डॉ सुनील प्रसाद आदि उपस्थित थे. संचालन विश्वजीत सिंह चंदेल ने किया.