पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 78.25 प्रतिशत मतदान

कोलकत्ता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में 78.25 प्रतिशत मतदान हुआ. पांचवें चरण में आज तीन जिलों की 53 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. इस चरण में राज्य में 14,500 से अधिक बूथों बनाये थे. इस चरण में कुल 349 उम्मीदवार मैदान में थे. जिनमे 43 महिला उम्मीदवार थे.

इस चरण में दक्षिण 24 परगना, कोलकाता दक्षिण और हुगली जिले की 53 सीटों पर कुल 1.2 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग किया.

चुनाव आयोग ने हिंसा पर रोक लगाने के लिए तीन जिलों में केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के 90,000 कर्मी तैनात कर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे.

इस चरण के चुनाव में दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी (कांग्रेस) और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस (भाजपा) चुनाव मैदान में है.

0Shares
A valid URL was not provided.