छपरा/गरखा: गरखा के झौआ बसंत और रामगढ़वा गाँव में पिछले दिनों हुए अग्निकांड के पीड़ितों को श्री रामकृष्ण अद्भुतानंद आश्रम, छपरा की ओर से वस्त्र का वितरण किया गया.
आश्रम की ओर से सचिव अतिदेवानंद जी महाराज के नेतृत्व में झौआ बसंत और रामगढ़वा गाँव के अग्निपीड़ितों के बीच वस्त्र आदि का वितरण किया गया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज की सेवा से बेहतर कोई सेवा नहीं है. आश्रम के द्वारा समय समय पर जरुरतमंदों के लिए सामग्री का वितरण किया जाता है.
इस अवसर पर अधिवक्ता अशोक कुमार, शशि प्रभा, उषा श्रीवास्तव, चंद्र देवी, पुष्पा देवी आदि उपस्थित थी.