गया: कार को साइड न देने पर एक स्टूडेंट को गोली मारने वाले जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट्स की माने तो रॉकी को जिस घर से गिरफ्तार किया गया है वह उसके पिता बिंदी यादव का है.

पुलिस ने करीब 3 घंटे चली छापेमारी के बाद रॉकी को गिरफ्तार किया. छापेमारी के लिए गया सुप्रिटेंडेंट अकाश कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था.

आपको बता दें कि एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी ने साइड ना देने पर एक बिजनेसमैन के बेटे आदित्य सचदेव को गोली मार दी थी. घटना के बाद से ही वे फरार था. इस मामले में पुलिस ने मनोरमा के पति बिंदी यादव और उसके बॉडीगार्ड को पहले ही अरेस्ट कर लिया है.

छपरा: पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में सारण जिले के दो प्रखंडों छपरा सदर और नगरा में मतदान जारी है.  वोटिंग के लिए छपरा सदर में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 304 है जबकि नगरा में 152 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. चलंत मतदान केन्द्रों की संख्या छपरा सदर में 13 तथा नगरा में 5 बनाए गए हैं.

छपरा सदर में कुल मतदाताओं की संख्या 1,58,001 है जिसमें 86117 पुरूष, 71880 महिला एवं 4 अन्य मतदाता हैं जबकि नगरा में कुल मतदाताओं की संख्या 79027 है जिसमें 42361 पुरूष, 36665 महिला एवं 01 अन्य मतदाता है. मतदान का समय 7 बजे प्रातः से 5 बजे अपराह्न तक होगा.

स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पंचम चरण के मतदान हेतु सेक्टर, जोन एवं सुपर जोन बनाते हुए वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.

डीएम दीपक आनंद ने सभी सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों, गश्ती सह मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का पर्याप्त अवसर मिल रहा है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि कोई दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

डीएम दीपक आनंद ने स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पूर्व में ही अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डरों को सील करा दिया है और सघन वाहन चेकिंग करायी जा रही है. डीएम ने प्रतिनियुक्त सभी स्तर के दंडाधिकारियों को आदेश दिया है कि मतदान के दिन प्रत्याशी द्वारा कोई भी वाहन मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर वोट दिलाने के लिए, ले जाने एवं आने के लिए उपयोग नहीं होगा और इस आदेश का शत्प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने तथा विधि व्यवस्था पर प्रभावकारी नियंत्रण रखने एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष को सभी आवश्यक संसाधनों के साथ स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06152-231022 है. इसके अतिरिक्त अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.

छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को लेकर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सोमवार को अधिकारियों के समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभागों के अद्यतन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने और सभी लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा, कार्यपालक अभियंता लघुसिंचाई, पथ प्रमंडल, एनएच एवं अन्य सभी पदाधिकारियों को दिए गए टास्क को अगले दो दिनों में पूर्ण करने का निदेश दिया. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् को सम्पूर्ण शहर की साफ-सफाई का भी निदेश दिया.

छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 11 मई को होने वाले छपरा आगमन को लेकर स्थानीय हवाईअड्डे का निरीक्षण किया गया. जिस दौरान 4 सीटर BFC विमान को रनवे पर दौड़ा कर ट्रैक ट्रायल भी किया गया.

20160509043941
हवाई अड्डे पर मौजूद जिलाधिकारी, एसपी तथा अन्य पदाधिकारी

पटना से आये विभागीय अधिकारी दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर विमान से छपरा हवाईअड्डा पर उतरे जहां उन्होंने जिलाधिकारी दीपक आनंद और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज से मुलाकात की साथ ही रनवे से सम्बंधित आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए. 

विदित हो की 11 मई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हवाईमार्ग से छपरा के हवाईअड्डे पर उतरेंगे. पहले मुख्यमंत्री को हैलीकॉप्टर से रामजयपाल कॉलेज के मैदान में उतरना था पर अपरिहार्य कारणों से अब मुख्यमंत्री विमान से छपरा आएँगे जिस वजह से प्रशासन को आनन-फानन में छपरा हवाईअड्डे की व्यवस्था को दुरुस्त करना पड़ा है.

सीमित सुविधाओं वाले छपरा हवाईअड्डे पर बड़ा विमान लैंड करा लेना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इसी को देखते हुए आज ये ट्रायल किया गया है.

छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के छपरा आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने आगामी 11 मई को नीतीश कुमार के एक दिवसीय दौरे को लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारीयों को अलर्ट कर दिया है वहीं पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के नेतृत्व में जिले में सुरक्षा-व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है.

राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होगा मुख्य कार्यक्रम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 11 मई को शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में विभागीय कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जिसमे जीविका के सदस्यों के माध्यम से शराबबंदी अभियान के व्यापक जागरूकता से सम्बंधित विषय पर विशेष उद्बोधन भी होगा. इस बाबत राजेन्द्र स्टेडियम में कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी चल रही है. स्टेडियम में एक भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है वही सभा-स्थल पर एक विशाल मंच को भी बनाने की तैयारी चल रही है.

20160508094047

भव्य पंडाल के निर्माण में जुटे कारीगर

स्टेडियम में लगा अस्थाई नल एवं पानी टंकी

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले लोगों को पीने के पानी की कोई समस्या ना हो इसके लिए स्टेडियम में अस्थाई टंकी की व्यवस्था की गई है साथ ही पानी का टैप भी लगाया गया है. पीएचइडी विभाग के सहायक अभियंता सुरेश मिश्रा ने बताया कि स्टेडियम में इस अस्थाई व्यवस्था के साथ-साथ 2 अतिरिक्त स्थाई हैण्डपम्प भी लगाये गए हैं.

cm chhapra visit 2
राजेन्द्र स्टेडियम में पानी के लिए लगाये गए अस्थायी नल

 

सडकों की मरम्मती भी जोर-शोर से

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर के शहरी इलाकों में सड़कों के छोटे-छोटे गड्ढ़ों को भरने का काम भी जोर-शोरे से चल रहा है वहीँ साफ़-सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम छपरा में ही कर सकते है और अगले दिन वाराणसी के लिए रवाना होंगे.

वीडियो देखे

गया: सूबे की सरकार के द्वारा सुशासन के दावे भले ही बढ़ चढ़कर किए जा हो रहे हो पर हकीकत कुछ और ही है. महागठबंधन में शामिल दल के ही माननीय लोग और उनके रिश्तेदार कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला गया जिले से जेडीयू की एमएलसी मनोरमा देवी का है. जिनके बिगड़ैल बेटे की करतूत ने फिर नीतीश सरकार को बैकफुट पर ला दिया है.

एमएलसी मनोरम देवी के बेटे रॉकी यादव ने शनिवार रात अपनी नई लैंडरोवर गाड़ी को पास नहीं देने पर एक स्विफ्ट कार सवार को गोली मार दी. इस वारदात में युवक आदित्य राज सचदेवा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आदित्य गया के एक बड़े कारोबारी का बेटा है, जो अपने दोस्तों के साथ बोधगया से अपने घर लौट रहा था.

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मनोरमा देवी के बेटे की गाड़ी को एमएलसी के गया आवास से बरामद तो कर लिया, लेकिन बिगड़ैल बेटा रॉकी यादव फरार है. पुलिस ने मनोरमा देवी के पति और बाहुबली माने जाने वाले बिंदी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एक बॉडीगार्ड को भी हिरासत में लिया गया है.

वारदात शनिवार रात बोधगया के पास का है जब जेडीयू विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे और बॉडीगार्ड ने सड़क पर पास नहीं देने पर गोली चलाई. गोली लगने से 12वीं के छात्र आदित्य राज की मौत हो गई. आदित्य अपने कुछ दोस्तों के साथ बोधगया से एक बर्थडे पार्टी से स्विफ्ट कार से लौट रहा था. बताया जाता है कि स्विफ्ट को ओवरटेक करने की कोशिश में कामयाब नहीं होने पर आगे जाकर पार्षद के बेटे ने गाड़ी रुकवाकर आदित्य और उसके दोस्तों की पहले पिटाई की और फिर हवाई फायरिंग की.

दूसरी ओर हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. महागठबंधन की नई नीतीश सरकार के छह महीने के कार्यकाल में अबतक दर्जनभर से ज्यादा विधायकों और उनके परिजनों की ऐसी करतूत सामने आ चुकी है. बता दें कि आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव पहले ही नाबालिग लड़की के साथ रेप के आरोप में जेल में बंद हैं. जबकि कांग्रेस विधायक सरफराज आलम ट्रेन में महिला के साथ छेड़खानी में फिलहाल जमानत पर हैं.

(संतोष कुमार) आधुनिकता के इस दौर में जितनी तेजी से हम आगे बढ़ रहे हैं उतनी तेजी के साथ ही सोशल साईट्स के जरिए भ्रामक खबरें, भ्रातिया अफवाह एक से दो, दो से चार, चार से चार लाख यहां तक की चार करोड़ लोगों तक कुछ ही मिनटों में पहुंच जा रही हैं.

भले ही इन सोशल साईट्स के जरिए ज्ञानवर्धक बातों की जानकारी मिलती हैं लेकिन दिनो दिन इनका कुप्रभाव बढता ही जा रहा है. आज के दौर में जितनी तेजी से फेसबुक और व्हाट्सअप जैसी कई सोशल साईट्स ने लोगों के बीच अपनी जगह बनाई है. उतनी तेजी से यह खबरों को प्रसारित भी कर रही हैं. जिसका कुछ लोग गलत फायदा भी उठा रहे हैं.

जाति, धर्म, सम्प्रदाय, समुदाय, मंदिर, मस्जिद, नेता, अभिनेता के बीच चित्रण कला के माध्यम से लोगों के बीच द्वेष फैलाया जा रहा है कुछ अन्य तथ्यों, सूचनाओं और आकड़ो के आधार पर अच्छी बातों को गलत तथा गलत बातों को अच्छा साबित किया जा रहा है.

पाठक इस उधेड़बुन में पर कर अपने अंदर निहित जानकारी को लेकर असमंजस में पड़ जाते हैं. हालांकि इन साईट्सो पर प्रसारित होने वाली ज्ञानवर्धक बातें, आकड़े इसके ॠणात्मक पक्षों को दरकिनार कर देती हैं. जिससे इसकी उपयोगिता को पुनः बल मिलता हैं.

इसके बावजूद भी हमें जाँच परखकर ही इन्हें प्रयोग में लाने की आवश्यकता है.

छपरा: रेड क्रॉस के संस्थापक जिन हेनरी डुनैन्ट के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उनके जीवन वृतांत, कार्यो पर चर्चा हुई. इसके बाद बच्चों ने साईकिल रेस कर शहरवासियों को उनके जैसा कार्य करने का सन्देश दिया.

red cross 2
बच्चों को वितरित किये गए पुस्तक

 बच्चों ने एक निबन्ध प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया. वही रेड क्रॉस भवन में चल रहे रिमांड होम में 42 बच्चों के बीच स्कूल, जेनरल नॉलेज, महापुरुषों के जीवन वृतांत की किताबों का वितरण किया गया.

इस अवसर पर सचिव जीनत जरीन मसीह, अध्यक्ष डॉ. M.P.सिंह, डॉ0 नीला सिंह, प्रो. डॉ.H.K.वर्मा, डॉ.सुरेश प्रसाद सिंह, पवन अग्रवाल, जीतेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.

माँ शब्द जीवन में असीम शांति प्रदान करता है. माँ जीवनदायिनी है. माँ के आँचल में जो सुकून प्राप्त होता है. उसकी अनुभूति ह्रदय को शीतलता प्रदान करती है. माँ का अपनी संतानो के प्रति समर्पण और सेवाभाव समाज के लिए प्रेरणा का केंद्र है. माँ अपने अंदर के प्यार को अपने संतानों पर जिस प्रकार न्यौछावर करती है वो माँ शब्द की सार्थकता को सिद्ध करता है. हर माँ को अपनी संतान से आपार प्रेम होता है, पर इस संसार में कुछ माँ ऐसी भी हैं जिन्होंने अनाथ और अपनों द्वारा ठुकराए बच्चों को अपनी माँ से भी बढ़ कर प्यार दिया है जो ‘माँ और मातृत्व’ की भावनाओं का एक अनूठा उदहारण है.

छपरा के बाजार समिति उमा नगर स्थित नारायणी सेवा संस्थान नामक दत्तक ग्रहण केंद्र की कोडिनेटर 32 वर्षीया श्वेता कुमारी भी अनाथ बच्चों के प्रति मातृत्व का जो भाव समर्पित कर रही है वो अद्भुत है. मनोविज्ञान में स्नातक श्वेता कुमार पटना की रहने वाली है. शुरू में तो इन्होंने संस्था को रोजगार का जरिया समझ कर ज्वाइन किया पर समय के साथ उनको अनाथ बच्चों के साथ इतना लगाव हो गया कि इन्होंने पूर्ण रूप से संस्था के साथ जुड़कर इन अनाथ बच्चों को अपनी ममता का सानिध्य प्रदान करने का निश्चय कर लिया.

2 वर्ष पुराने इस दत्तक केंद्र में अभी कुल 19 बच्चे है जिन्हें संस्थान द्वारा पोषित किया जा रहा है. सरकारी मान्यता प्राप्त इस दत्तक केंद्र में अनाथ बच्चों को मातृत्व का अहसास करा रही श्वेता कुमारी स्वयं भी एक 6 वर्षीय बच्चे की माँ है जो इस वक्त पटना में अपने दादा-दादी और पिता के साथ है. अपने बच्चे से दूर रहकर अनाथ बच्चों की परवरिश करने का श्वेता कुमारी का संकल्प समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है.

इस दत्तक केंद्र में कुल 19 बच्चे है जिनका पूरी तरह से देखभाल किया जाता है और इन्हें अभिभावकों का सानिध्य मिल सके इसके लिए ऑनलाइन गोद लेने की व्यवस्था भी की जाती है. इस दत्तक केंद्र से अबतक कुल 28 बच्चों को गोद लिया जा चूका है. संस्था में श्वेता कुमारी के सहयोग के लिए कुल 10 स्टाफ भी नियुक्त किये गए हैं. दत्तक केंद्र प्रबंधन पूरी जिम्मेवारी के साथ इन बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए कटिबद्ध है.

नारायणी सेवा संस्थान को सरकारी सुविधाएं भी समय-समय पर प्राप्त होती रहती है. संस्था का समर्पण और सेवाभाव सराहनीय है. अपने असली माँ-बाप द्वारा ठुकराये जा चुके इन अनाथों को माँ का प्यार दे रही श्वेता कुमारी का त्याग और समर्पण ‘मदर्स डे’ को और भी खास बना देता है.

‘मां’ एक ऐसा शब्द जिसमें संसार की सारी भवनाएं एक साथ समाहित हो जाती हैं। एक मां के बारे में लिखने से ज्यादा उसे समझना ज्यादा कठिन होता है। ममता की एक ऐसी तस्वीर जिसकी आगे संसार की सारी खुशियां नतमस्तक हो जाती हैं। यूं तो मां के बारे में कई कविताएं और कहानियां लिखी गई हैं लेकिन, मेरा मानना है कि मां से जुड़ी भावनाओं को शब्द देना इतना आसान नहीं। हम आपको हिंदी साहित्य के कुछ जानी-मानी कविताएं पढ़ाते हैं जो ‘मां’ के ऊपर लिखी गई हैं जिसे पढ़कर आपके चेहरे पर अपनी ‘मां’ को याद करके एक बरबस मुस्कान आ ही जाएगी.

मां पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा की लिखी कुछ कविताएं काफी मशहूर हुई हैं। पढ़िए उनके कुछ अंश:

1. इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती.

2. मुझे बस इसलिए अच्छी बहार लगती है,
कि ये भी माँ की तरह खुशगवार लगती है.

3. किसी को घर मिला हिस्से में या दुकां आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई.

4. लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती.

5. ये ऐसा कर्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न लौटू मेरी मां सजदे में रहती है.

6. खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी थीं गांव से,
बासी भी हो गई हैं तो लज्जत वही रही.

7. बरबाद कर दिया हमें परदेस ने मगर
मां सबसे कह रही है बेटा मज़े में है.

8. मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आंसू,
मुद्दतों मां ने नहीं धोया दुपट्टा अपना

मशहूर कवि आलोक श्रीवास्तव की रचना:

चिंतन दर्शन जीवन सर्जन
रूह नज़र पर छाई अम्मा
सारे घर का शोर शराबा
सूनापन तनहाई अम्मा

उसने खुद़ को खोकर मुझमें
एक नया आकार लिया है,
धरती अंबर आग हवा जल
जैसी ही सच्चाई अम्मा

सारे रिश्ते- जेठ दुपहरी
गर्म हवा आतिश अंगारे
झरना दरिया झील समंदर
भीनी-सी पुरवाई अम्मा

घर में झीने रिश्ते मैंने
लाखों बार उधड़ते देखे
चुपके चुपके कर देती थी
जाने कब तुरपाई अम्मा

बाबू जी गुज़रे, आपस में-
सब चीज़ें तक़सीम हुई तब-
मैं घर में सबसे छोटा था
मेरे हिस्से आई अम्मा

– आलोक श्रीवास्तव

मशहूर शायर नीदा फाज़ली का नज़्म:

बेसन की सोंधी रोटी

बेसन की सोंधी रोटी पर
खट्टी चटनी जैसी माँ
याद आती है चौका बासन
चिमटा फुंकनी जैसी मां

बान की खूर्रीं खाट के ऊपर
हर आहट पर कान धरे
आधी सोई आधी जागी
थकी दुपहरी जैसी माँ

चिड़ियों की चहकार में गूंजे
राधा-मोहन अली-अली
मुर्गे की आवाज़ से खुलती
घर की कुंडी जैसी मां

बीवी बेटी बहन पड़ोसन
थोड़ी थोड़ी सी सब में
दिनभर एक रस्सी के ऊपर
चलती नटनी जैसी मां

बांट के अपना चेहरा माथा
आंखें जाने कहां गईं
फटे पुराने इक अलबम में
चंचल लड़की जैसी माँ

– निदा फ़ाज़ली

मदर्स डे के अवसर पर माँ के सम्मान में हम आप तक लेकर आये है. माँ को समर्पित टॉप गीतों का संग्रह. सुने और शेयर जरूर करें.

https://youtu.be/W73V_GGOjmM

https://youtu.be/exC4CCIShP0

https://youtu.be/S5gDSAjRUBI

 

छपरा: सारणवासियों को भव्य गंगा महाआरती को देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा. आगामी 20 जून को चिरांद के गंगा तट स्थित बंगाला बाबा घाट पर इसका आयोजन किया जायेगा. महाआरती में काशी के विशेषज्ञ 11 बटुक गंगा आरती की अगुवाई करेंगे. महाआरती के आयोजन से गंगा घाट पर नजर मिनी काशी जैसा नजारा लोगों को देखने को मिलेगा.

शनिवार को चिरांद विकास परिषद के तत्वावधान में गंगा महाआरती के भव्य आयोजन को लेकर बैठक हुई. स्थानीय शिशु विद्या मंदिर परिसर में आयोजन समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए. स्वांत रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि गंगा आरती वाराणसी के विशेषज्ञ 11 बटुकों के अगुवाई में होगी.

समारोह के सफल आयोजन को ले कई उप समितियों का गठन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किये जाने का भी लिया गया.

बैठक में कृष्ण कांत ओझा, देवेश नाथ दीक्षित, गंगा समग्र के उत्तर बिहार के संयोजक श्री राम तिवारी, जिला संयोजक ज्योति शंकर मिश्रा, अखिल रंजन आदि उपस्थित थे.