Chhapra: मौसम चुनावी है, ऐसे में प्रत्याशी वोटरों से जनसंपर्क करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है. लगातार जन संपर्क के माध्यम से लोगों से जुड़ने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते.[

सारण के मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी कुछ ऐसा ही करते दिख रहे है. सांसद कभी चाट के ठेले से चाट खाते दिख रहे है तो कभी ककड़ी खाते. जनसंपर्क के दौरान सांसद के इस अंदाज की चर्चा लोग खूब कर रहे है. ताजा वीडियो में राजीव प्रताप रूडी रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के पास करने का इन्तजार कर रहे है, इस दौरान वहां ककड़ी बेच रहे व्यक्ति से ककड़ी खरीदकर खा रहे है और साथ में चल रहे लोगो को खिला भी रहे है. ककड़ी वाले से दिन भर में होने वाली बिक्री के सम्बन्ध में बातचीत के साथ काफिला फिर अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ता है.

भाजपा के प्रत्याशी के इस अंदाज को एक ओर जहाँ लोग पसंद कर रहे है वही कुछ लोग इसे चुनावी भी करार दे रहे है.

 

Chhapra: घर से कोचिंग के लिए निकली छात्रा को बोलेरे ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना मकेर थाना क्षेत्र के फुलवाड़िया पंचायत के समीप की है. बताया जा रहा है कि पूरे छपरा की 15 वर्षीय प्रतिमा कुमारी अपनी चचेरी बहन के साथ साइकल से कोचिंग करने जा रही थी. तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने प्रतिमा को पीछे से रौंद दिया. इन दौरान प्रतिमा बोलेरो के नीचे चली गयी और 1 किमी तक बोलेरो के नीचे की घिसटती रही. तब भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. कुछ दूर जाने के बाद वह वह काफी दूर जा गिरी. इस दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

हालांकि प्रतिमा का साइकल बोलेरो के बम्पर मे फंसा रहा. 4 किमी दूर सोनहो टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों ने बोलेरो को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

Chhapra: मंगलवार को महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. सारण संसदीय सीट पर राजद के प्रत्याशी चंद्रिका राय ने नामांकन किया. वहीं महाराजगंज संसदीय सीट पर राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया. समर्थकों के हुजूम के साथ दोनों प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे.

मोदी नही मुद्दे पर हो चुनाव: रणधीर

नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रणधीर सिंह ने कहा कि देश में मोदी पर नहीं मुद्दे पर चुनाव होना चाहिए. जिन मुद्दों पर मोदी सरकार ने चुनाव लड़ा था उसे ही भूल गई है. इस सरकार को उसी मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे पिता चार बार सांसद रह चुके हैं. इस बार महाराजगंज की जनता अपना प्यार और स्नेह दे रही है. इस सरकार ने मेरे पिता को साजिश के तहत जेल में बंद रखा है. महाराजगंज की जनता मेरे साथ इंसाफ करेगी और मुझे मौका देगी.

महागठबंधन में योग्य नेताओं की कमी नही, समय आने पर सब साफ हो जाएगा: चंद्रिका राय
सारण संसदीय सीट पर मंगलवार को महागठबंधन व राजद के प्रत्याशी चंद्रिका राय ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार निकम्मी है, उसने किसी भी मुद्दे पर काम नही किया है. आरक्षण और संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार ने विश्वास घात करने का काम किया है. उन्हीने कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे भाजपा से हाथ नही मिलाएंगे. सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि कौशल विकास के मंत्री होते हुए भी यहां के युवा बेरोजगार है. महागठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर किये गए सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास बहुत सारे योग्य नेता है, कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है.

Chhapra: छपरा नगर निगम परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. सारण लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी चंद्रिका राय तथा महाराजगंज लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर सिंह के नामांकन सभा में छपरा पहुंचे थे.

उन्होने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि संविधान को हटाकर नागपुरिया कानून व्यवस्था लागू करना चाहते हैं. बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजों की पार्टी हैं. उन्होने जनता से पूछा कि मोदी जी ने 5 वर्षों मे क्या किया? अच्छे दिन के वादा का क्या हुआ? नौकरी के नाम पर ठगी करने का काम किया गया. नौजवानों को गुमराह करने की साजिश की गयी.

उन्होने कहा कि करनी और कथनी मे बहुत फर्क होता हैं. बीजेपी सिर्फ कथनी वाली पार्टी हैं. डबल डेकर का डिज़ाइन करके निर्माण करने की मंजूरी के साथ-साथ लालू जी ने छपरा को कारखाने और विश्वविद्यालय दिया.

उन्होने नीतीश कुमार को पल्टू चाचा के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको इनहोनें ठगा नहीं.
शराबबंदी पर उन्होने सवाल करते हुए कहा कि क्या वाकई मे शराबबंदी हुई हैं, शराब तो अब होम डेलीवरी हो रही हैं.
बालूबंदी पर उन्होने सरकार पर आरोप लगते हुए बोला कि दिन भर मजदूरी करके परिवार चलाने वालों के पेट पर लात मारने का काम किया हैं.

उन्होने जनता से पूछा कि क्या 15 लाख मिला? मेक इन इंडिया हुआ? स्मार्ट सिटीज़ बनें? बिहार को विशेष दर्जा मिला? स्पेशल पैकेज मिला? उन्होने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा की ये सरकार जनता को ठगने का काम किया हैं, इसको उखाड़ फेकने की जरूरत हैं. साथ ही साथ उन्होने भाजपा भगाओ देश बचाओं का नारा दिया.

इसके पूर्व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी सभा को संबोधित किया. हालांकि हम पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी नामांकन सभा में शामिल होने के लिए छपरा हवाई अड्डा पहुंचे थे लेकिन हेलीकाप्टर के परमिशन का समय कम होने के कारण वही से लौट गए. उन्होंने महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को शुभकामनायें दी.

इस अवसर पर अवध किशोर चौधरी, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, पूर्व मंत्री उदित राय, विधायक मुद्रिका प्रसाद यादव, विधायक मुनेश्वर चौधरी, विधायक केदारनाथ सिंह, विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, प्रीतम यादव, सुनील राय, राजेश चन्द्र समेत राजद और महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Chhapra: सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. नामांकन के पहले दिन खाता खुल गया. पहले दिन निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. सारण संसदीय सीट के लिए नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अरुण कुमार के समक्ष हुआ.

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
नामांकन प्रक्रिया के शुरू होने को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए थे. नामांकन स्थल के आसपास बेरिकेटिंग की गई थी. इस दौरान प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक, समर्थकों को मिलाकर 5 लोगों को अंदर आने की अनुमति दी गयी थी. नामांकन के लिए पहुंचने वाले प्रत्याशियों की वीडियोग्राफी कराई गई.

इसे भी पढ़े: छपरा में नामांकन एक्सप्रेस के पहले दिन ही सड़क की यातायात व्यवस्था हुई बेपटरी

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव: सारण से लालू प्रसाद यादव ने किया नामांकन

नामांकन के पहले दिन मढ़ौरा के जादो सलीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया. उन्होंने एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेगी. स्क्रूटनी 20 अप्रैल को होगी, उम्मीदवार 22 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 6 मई को होगा. परिणाम 23 मई को आएंगे.

Chhapra: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा शुक्रवार को हो गयी. राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की.

यहाँ पढ़े: बिहार में महागठबंधन के प्रत्याशियों की हुई घोषणा, यहाँ देखें

उन्होंने बताया कि सारण से चन्द्रिका राय, महाराजगंज से रणधीर सिंह को टिकट दिया गया है. वही गोपालगंज से सुरेन्द्र कुमार, सीवान से हिना शहाब, पाटलिपुत्र से मिसा भारती, मधेपुरा से शरद यादव को टिकट दिया गया है. अब्दुल बारी सिद्दीकी दरभंगा से प्रत्याशी होंगे.  

 

 

Chhapra: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सारण लोकसभा सीट से लड़ने वाले प्रमुख दलों के पहले उम्मीदवार का नाम सामने आ गया है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रूडी पर फिर से अपना भरोसा जताया है. हालांकि इस लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम की घोषणा फिलहाल नही हो पाई है. जिससे जनता उहापोह की स्थिति में हैं.

इसे भी पढ़े: सारण से राजीव प्रताप रूडी और महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को मिला टिकट

उधर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा भले हो चुका हो लेकिन नामो की घोषणा के बाद ही चुनावी रंग चढ़ेगा.

सारण लोकसभा सीट पर हमेशा से काटे की टक्कर देखी जाती रही है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के बीच ही इस सीट को लेकर दावेदारी रहती है.  विगत वर्ष के लोकसभा चुनाव पर नज़र डालें तो सारण लोकसभा सीट कभी राजद तो कभी बीजेपी की हिस्से में रही है. 

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने की सीट बंटवारे की घोषणा, यहां देखें 

कब किनके हिस्से में आया सारण लोकसभा क्षेत्र

1991 में जनता दल से लालबाबू राय

1996 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

1998 में राजद से हीरा लाल राय

1999 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

2004 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2009 में राजद से लालू प्रसाद यादव

2014 में बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी

 

Chhapra: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए देश के वीर जांबाज सैनिकों को सारण के युवाओं ने श्रद्धांजलि दी.   

शहर के नगर निगम के मैदान से कैंडल मार्च निकाला गया, जो नगरपालिका चौक, मौना चौक, साहिबगंज चौक, थाना चौक, दरोगा राय चौक होते हुए छपरा जंक्शन स्थित सौ फ़ीट ऊंचे तिरंगे के नीचे पहुंचा, जहां दो मिनट का मौन रखा गया और राष्ट्रगान गाया गया.

युवाओं ने सौ फीट ऊंचे झंडे के नीचे बने स्थल पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए और कहा कि पाकिस्तान ने पीठ पर वार किया है. हमारे देश के जवान इस कायरता पूर्ण हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे.

जिसने देखा वह साथ हो चला

 पुलवामा में आतंकवादी हमले के विरोध में निकाले गए मार्च को आम लोगों का भरपूर समर्थन मिला. जिसने भी देखा वह इस मार्च में शामिल होता चला गया. सभी सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. 

यहाँ देखें VIDEO 

वन्दे मातरम् और शहीद अमर रहे के लगे नारे

मार्च के दौरान युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे लगाये. इस दौरान शहीद अमर रहे, बन्दे मातरम के नारे लगते रहे.          

Chhapra: बाल श्रम मुक्त सारण की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय दिख रहा है. आगामी 26 जनवरी को श्रम मंत्री द्वारा रिविलगंज नगर पंचायत को पूर्ण रूप से बाल श्रम मुक्त नगर पंचायत करने की घोषणा की जाएगी. इसी उद्देश्य से इन दिनों रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर लोगों को बाल श्रम के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

इस संदर्भ में श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने बताया कि 26 जनवरी के अवसर पर रिविलगंज नगर पंचायत को बाल श्रम मुक्त नगर पंचायत की घोषणा की जाएगी. इसके लिए पूरे क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार कर आम लोगों को, दुकानदारों को बाल श्रम कानून की जानकारी दी जा रही है. साथ ही ईट भट्ठा एवं छोटे छोटे दुकानदारों को इस कानून के बारे में बताया जा रहा है. इस कानून के तहत होने वाली कार्यवाही, जुर्माना को भी बताया जा रहा है.

श्री रत्नम ने बताया कि रिविलगंज नगर पंचायत के बाद छपरा नगर निगम को भी बाल श्रम मुक्त करने की योजना प्रस्तावित है. पूरे नगर निगम क्षेत्र में बाल श्रम कानून एवं इसके विरुद्ध होने वाली कार्यवाही को लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. बस स्टैंड से प्रारंभ होकर यह प्रचार-प्रसार ब्रह्मपुर तक किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के अंतर्गत दोषी नियोजको के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

बाल एवं किशोर श्रमिकों को नियोजित करना है अपराध 

बाल एवं किशोर श्रमिकों को नियोजित करना एक अपराध है. इस अपराध के लिए दुकानदार, ईट भट्ठा एवं अन्य प्रतिष्ठानों के मालिकों को 6 माह से 2 वर्ष तक के कारावास, 20 हज़ार से 50 हज़ार तक का आर्थिक दंड या दोनों का प्रावधान है.

इसके अलावे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना के लिए अलग से 20 हज़ार का जुर्माना भी वसूला जाएगा. जुर्माना राशि का भुगतान नहीं करने वाले मालिकों के विरुद्ध नीलाम वाद दायरकर राशि की वसूली कर जिला बाल एवं किशोर पुनर्वास सह कल्याण कोष में जमा करने का प्रावधान है.

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मुहल्ला निवासी बैंककर्मी उदय कुमार का पुत्र आशीष कुमार उर्फ बंटी गुरुवार की शाम से लापता है. परिजनों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए परिजन ने बताया कि आशीष उर्फ बंटी (11) गुरुकुल स्कूल का छात्र है, जो चौथी क्लास में पढ़ता है. गुरुवार की शाम स्कूल से घर लौटा और भोजन करने के बाद वह घर से बिना कुछ बताए बाहर निकला. जिसके बाद अब तक घर नहीं लौटा है. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की पर नहीं मिला. जिसके बाद मुफस्सिल थाना में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़े: घर से पतंग खरीदने निकला बच्चा हुआ लापता, जांच में जुटी पुलिस

बताते चले कि छपरा में विगत 3 दिनों में गुमसुदगी की ये दूसरी घटना है. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा की है. जिसमें तीन दिन से गायब सार्थक का सुराग अब तक सारण पुलिस को नहीं मिल पाया है. वही दूसरी घटना भी सामने आ गयी है. जो पुलिस के लिए चुनौती है.  पुलिस दोनोँ ही मामलों की जांच में जुटी है.

 

FILE PHOTO :आशीष उर्फ बंटी

Chhapra: सारण की ऐतिहासिक, पौराणिक व सांस्कृतिक गाथाओं को लेकर मनाये जाने वाले ‘सारण्य महोत्सव’ का उद्घाटन आगामी एक मार्च को किया जाएगा. उक्त निर्णय शनिवार को महोत्सव की तैयारी को बनाए गए कोर ग्रूप की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सरस्वती विद्या मन्दिर के पूर्व प्राचार्य राम दयाल शर्मा ने की. बैठक में सारण्य महोत्सव की सफलता के लिए विभिन्न विधाओं के प्रदर्शन के लिए संयोजक भी बनाए गए.

इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजन संयोजक चंद्र प्रकाश राज व मीडिया प्रभारी प्रमोद सिंह टुन्ना ने बताया कि सारण ग्रंथ प्रकाशन समिति के संयोजक वरीष्ठ पत्रकार शिवानुग्रह नारायण सिंह चुने गए है जबकि स्मारिका प्रकाशन का दायित्व पत्रकार डा.विद्या भूषण श्रीवास्तव को सौपा गया है.

इसी प्रकार रन फॉर सारण्य महोत्सव का संयोजक डा.विशाल सिंह राठौर को बनाया गया है. अन्य संयोजको में क्रीड़ा-अमित सौरभ, सुगम संगीत-कृष्ण मेनन, शास्त्रीय संगीत-हैप्पी श्रीवास्तव, लोक संगीत-प्रदीप पांडेय, नृत्य व वादन-प्रियंका कुमारी, नाट्य व नुक्कड़ नाटक-रामेश्वर गोप, महेश स्वर्णकार, हिन्दी साहित्य-शंकर शरण शिशिर, सुप्रशांत सिंह मोहित, उर्दू साहित्य-प्रो.शकील अनवर, भोजपूरी साहित्य-विमलेन्दू पांडेय एवं लघू कथा लेखन का संयोजक हर्षूल ब्रजेश को बनाया गया है.

शैक्षणिक संगोष्ठी के संयोजक प्रो. पृथ्वीराज सिंह, शैक्षणिक सेमिनार-डा.हरिओम प्रसाद, प्रतिभा खोज प्रतियोगिता-आकाश कुमार, रोहित प्रधान व आलोक कुमार गुप्ता, पेन्टिंग-पंकज कुमार तथा मूर्तिकला का संयोजक राजेश चन्द्र मिश्रा को बनाया गया है.

कार्यक्रम के सोशल मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह तथा रंजन यादव बनाए गए है जबकि प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के संयोजक प्रमोद सिंह टुन्ना, शिक्षक नेता विष्णु कुमार तथा राहुल मेहता को बनाया गया है.

इस अवसर पर कोर ग्रुप के प्रो देवेंद्र सिंह, अजय अजनवी, राजेश्वर कुँवर, चरण दास, सियाराम सिंह अधिवक्ता, दिलीप कुमार गुप्ता उर्फ लालू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Chhapra: स्वामी विवेकानंद की 156 वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं सहित रामकृष्ण मिशन आश्रम में धूमधाम से मनाई गई. रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओ के साथ-साथ हम सबके प्रेरणाश्रोत हैं. स्वामी जी जीव सेवा में ही शिव की सेवा की बात कही थी, इंसान जब समाज की सेवा करता है तो उस माध्यम से भगवान की सेवा भी हो जाती है. वर्तमान परिवेश में स्वामी विवेकानंद के जीवन से हम सबों को सीख लेनी चाहिए. उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्वामी जी का सम्पूर्ण जीवन युवाओं के लिए अनुकरणीय है. आज युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चल कर जीवन मे आगे बढ़ने की आवश्यकता है. स्वामी जी युवाओं को आह्वान किया था कि जब तक लक्ष्य की प्राप्त न हो तब तक रुको मत. इस वाक्य को अपनाते हुए आज युवा अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयासरत हैं.

कार्यक्रम में जेपीविवि राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लालबाबू यादव, डॉ एच के वर्मा , एडीएम अरुण कुमार सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.