Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगाभ्यास किया.

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में जिले के प्रत्येक मंडल एवं बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साहपूर्वक एवं संयमित तरीके से मनाया गया.

इसे भी पढ़ें: योग दिवस: योगाभ्यास कर निरोग रहने का लोगों ने लिया संकल्प
इसे भी पढ़ें: साल का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण, दिखा खुबसूरत नजारा 

शहर के उपहार सेवा सदन में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, योग शिक्षिका रचना पर्वत एवं डॉ राजीव कुमार और भाजपा नेत्री डॉ विजयारानी, सांसद प्रतिनिधि इं सत्येंद्र सिंह, रंजीत कुमार सिंह, शांतनु कुमार, विवेक कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, कुमार भार्गव, अनु सिंह, सुपन राय, सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, नंदिनी शाही, कृष्णकांत शाही, धर्मेंद्र साह तथा अन्य नेताओं ने योग दिवस के अवसर पर योग किया.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि योगाभ्यास से तन के साथ मन की भी शुद्धि होती है और इससे एक आत्मनिर्भर भारत बनने का मार्ग प्रशस्त होगा. जिलाध्यक्ष के निर्देश पर मोती आयुर्वेद कॉलेज तेलपा में भी रामाकांत सोलंकी भाजपा नेता के नेतृत्व में योग दिवस अवसर पर योग गुरु के सानिध्य में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से सत्यानंद सिंह, विकी सोलंकी, आलोक कुमार, शंकर सिंह, प्राचार्य डॉ कुमार लदन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसके साथ ही शंकर दयाल सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह के द्वारा भी योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रुप से विनोद कुमार सिंह और नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, राजू सिंह, बलवंत सिंह उपस्थित थे.

शहर के विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा भी स्नेही भवन में योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व विधायक सीएन गुप्ता ने किया. विधायक के साथ राजेश फैशन, दीपक कुमार सहित दर्जनों लोगों ने योगाभ्यास प्रशिक्षित गुरु के सानिध्य में किया. विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि योग से मानसिक शक्ति का विकास होता है स्वस्थ मन से एक स्वस्थ और एक स्वच्छ समाज का निर्माण होता है. इसलिए स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए योग आवश्यक है.

वही रिविलगंज में रिविलगंज के प्रमुख एवं युवा भाजपा नेता राहुल राज के नेतृत्व में विवेकानंद विद्यालय के परिसर में योग शिविर का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया. गरखा में गरखा के पूर्व भाजपा विधायक ज्ञानचंद मांझी के नेतृत्व में योगाभ्यास का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व विधायक सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया.

जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह और जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी.

Chhapra: रोटरी क्लब सारण के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया.  

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया योग शब्द संस्कृत धातु ‘युज’ से निकला है. जिसका मतलब है व्यक्तिगत चेतना या आत्मा का सार्वभौमिक चेतना या रूह से मिलन है. योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है.

उन्होंने कहा कि हालांकि कई लोग योग को केवल शारीरिक व्यायाम ही मानते हैं. जहाँ लोग शरीर को मोड़ते, मरोड़ते, खिंचते हैं और श्वास लेने के जटिल तरीके अपनाते हैं. यह वास्तव में केवल मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता का खुलासा करने वाले इस गहन विज्ञान के सबसे सतही पहलू हैं. योग विज्ञान में जीवन शैली का पूर्ण सार आत्मसात किया गया है.

इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पंकज कुमार, अजय प्रसाद, बाबू लाल बबली आदि सम्मिलित हुए.

Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में योग दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया योग शब्द संस्कृत धातु ‘युज’ से निकला है, जिसका मतलब है व्यक्तिगत चेतना या आत्मा का सार्वभौमिक चेतना या रूह से मिलन. योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है.

हालांकि कई लोग योग को केवल शारीरिक व्यायाम ही मानते हैं, जहाँ लोग शरीर को मोड़ते, मरोड़ते, खिंचते हैं और श्वास लेने के जटिल तरीके अपनाते हैं. यह वास्तव में केवल मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता का खुलासा करने वाले इस गहन विज्ञान के सबसे सतही पहलू हैं. योग विज्ञान में जीवन शैली का पूर्ण सार आत्मसात किया गया है.

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, पंकज कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार, अजय गुप्ता, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, सुनिल कुमार सिंह, बासुकी, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, रतनलाल, बाबू लाल, विजय ब्याहुत, राज कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता आदि सम्मिलित हुए.

Chhapra: पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं समेत युवाओं ने योगाभ्यास किया. इस साल योग दिवस की थीम है क्लाइमेट एक्शन Climate Action.

शहर के शिशु पार्क, मारुति मानस मंदिर, राजेंद्र स्टेडियम, रामजयपाल कॉलेज परिसर में अलग अलग संस्थाओं के द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

इसे भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: इस साल की थीम है- क्लाइमेट एक्शन 

शिशु पार्क में आर्ट ऑफ़ लिविंग, भारत स्काउट एंड गाइड, सारण जिला वुशू संघ के सदस्यों ने योगाभ्यास किया. वही मारुति मानस मंदिर के प्रांगन में फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास किया. जबकि रोटरी सारण ने राजेंद्र स्टेडियम और एनसीसी के कैडेटों ने रामजयपाल कॉलेज में योगाभ्यास किया. योगाभ्यास के साथ ही स्वस्थ रहने में योग के योगदान को लोगों को बताया गया.

इसे भी पढ़ें: 23 जून को छपरा में कवि सम्मेलन सह मुशायरा व सम्मान समारोह का होगा आयोजन

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को 21 जून के दिन को दुनियाभर में योग दिवस (Yoga Diwas) के रूप में मनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद दुनियाभर के लोग हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाते हैं.

VIDEO