Chhapra: गुरुवार की देर रात दौलतगंज स्थित शंकर स्टोर की गली में एक घर में आग लग गई. आग लगने से घर की सारी संपत्ति जलकर खाक हो गई. देर रात आग लगने के बाद मोहल्ले वासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

गृह स्वामी प्रहलाद कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. घर में सारे लोग सो रहे थे तभी अचानक आग लग गई. आग लगने से घर मे कुछ भी नहीं बचा है, सब कुछ जलकर खाक हो गया है.

Chhapra: सारण जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्ष सह वात्सल्य प्ले स्कूल की निदेशक सीमा सिंह को बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में एक्सीलेंस ऑफ एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस अधिवेशन में भारत के 30 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. जिसमें सारण से सीमा सिंह को भी बुलाया गया था.

एक्सीलेंस सम्मान मिलने पर सारण ज़िला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष सीमा सिंह ने जिले के सभी स्कूलों व इसके सदस्यों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सभी के विश्वास की वजह से बेंगलुरु में उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ हौ. उन्होंने कहा कि यह सम्मान सारण जिले के लिए एक सम्मान की बात है.

इसे भी पढ़ें:सराहनीय कार्य के लिए सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय अधिवेशन में सीमा सिंह ने नई शिक्षा नीति 2019 पर अपने विचार रखे. अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नाटक के एडीजीपी भास्कर राव समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.

Patna/Chhapra: सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया है. जिलाधिकारी को यह सम्मान विगत एक वर्ष में पथ निर्माण विभाग और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की योजनाओं की प्रगति में सराहनीय प्रयास के लिए दिया गया है. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे. 

इसे भी पढ़ें: सारण के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह का तबादला, बनाये गए उद्योग विभाग के सचिव

जिलाधिकारी को यह सम्मान दीघा-सोनपुर पुल के संपर्क पथ का निर्माण कार्य जो विगत 2 वर्षों से भू अर्जन की समस्या के कारण बाधित था. उसे पिछले वर्ष अपने योगदान के पश्चात संबंधित रैयतों को उचित मुआवजा का भुगतान कर निर्माण कार्य में आ रही विधि व्यवस्था संबंधी समस्याओं का निराकरण कराया. जिससे प्रथम फेस दीघा सोनपुर पुल को बजरंग चौक के पास एनएच 19 से जोड़ने का कार्य करता है, को जुलाई 2019 तक और द्वितीय फेज को दीघा सोनपुर के पहुंच पथ को छपरा-हाजीपुर बाईपास फोरलेन से जोड़ता है, का कार्य 2020 तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

 

इसी प्रकार बंगरा घाट पर गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल के पहुंच पथ का कार्य विगत 4 वर्षों से राशि उपलब्ध होने के बावजूद भू अर्जन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण नही किये जाने के कारण प्रारंभ नही किया जा सका था. जिलाधिकारी के द्वारा इस परियोजना से संबंधित सभी 9 गांवों की अधिसूचना का प्रकाशन एवं भू अर्जन से संबंधित अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण कराकर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को प्रारंभ कराया गया. जिससे की इस परियोजना में तीव्र गति से कार्य हो रहा है तथा संपूर्ण कार्य आगामी छह माह के में पूर्ण होने की सम्भावना है. इस पुल के पूर्ण हो जाने पर सारण जिला के संबंधित क्षेत्रों से मोतिहारी और मुजफ्फरपुर की दूरी काफी कम हो जाएगी.

Chhapra: पानी की कमी से शहर से लेकर गांव में हाहाकार मचा है. लोग पानी के लिए भटक रहे है. वही जहां पानी सहजता से मिल रही है वहां बर्बाद भी खूब हो रही है. साफ पानी पीने के नाम, शौक में शहर के अधिकतर घर में वाटर प्यूरीफायर लगा मिलेगा. इस वाटर प्यूरीफायर में एक लीटर पानी साफ करने में अनुमानतः 4 लीटर पानी बर्बाद होती है. इससे समझा जा सकता है कि एक ओर लोग पानी नही मिलने से परेशान है वही दूसरी ओर इसे बर्बाद किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े: लालू यादव के जन्मदिवस पर राबड़ी देवी ने किया ट्वीट, कहा-आपको हमारी भी उम्र लग जावे

इसे भी पढ़े: हादसों का केंद्र बनता जा रहा है मेथावलिया फोरलेन चौराहा

शहर में आरओ वाटर के हजारों प्लांट चल रहे है जो लोगों तक आरओ का साफ पानी पहुंचाने का दावा कर रहे है. इनके प्लांट में भी बड़े पैमाने पर पानी साफ की जाती है जिससे पानी की बर्बादी निश्चित रूप से होती है. वही वाहनों के धुलाई में भी पानी की बड़े पैमाने पर बर्बादी देखने को मिलती है.

इसे भी पढ़े: जेपीयू सहित सभी महाविद्यालयों में लगेगा सुझाव पेटिका, शीघ्र होगा शिकायतों का निवारण

शहर में सड़क निर्माण में भी रोजाना टैंकर से पानी का छिड़काव हो रहा है, जिसको भी गर्मी में जब तक पानी की किल्लत है टाला जा सकता है. पानी की कमी खास कर गर्मी के मौसम में इस तरह के चीजों पर पाबंदी या उपयोग कम कर हम पानी बचा सकते है. जरूरत है पहल करने की.

वही शहर के कई जगह पीने के पानी के पाइप लाइन फट जाने से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जा रहा है. व्यवस्था को सही करने वालों को इसे लेकर कोई फर्क नहीं पड़ रहा.   

VIDEO: नगरपालिका चौक क्व पास सड़क पर बहता पीने का पानी  

  • महाजाम की चपेट में ही रहा आरा-छपरा पुल, आज ही के दिन दो साल पहले हुआ था उद्घाटन

(कबीर की रिपोर्ट) आज ही के दिन 2017 में सारणवासियों को दो बड़ी सौगात मिली थी. गांधी सेतु के बेहतर विकल्प के रूप में जेपी सेतु और वीर कुंवर सिंह सेतु आज ही के दिन 2017 में जनता के लिए बिहार सरकार ने समर्पित किया था.

दीघा-सोनपुर जिसे हम जेपी सेतु के नाम से जानते हैं, इस सेतू ने सारण जिला और राजधानी पटना को जुड़ा है. तो वही आरा-छपरा पुल जिसे हम वीर कुंवर सिंह सेतु के नाम से जानते हैं. यह सेतु छपरा और आरा जिला को जोड़ता है. दोनों ही पुल के चालू हो जाने से दूरियां तो घटी ही है. साथ ही साथ एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए रास्ता आसान हुआ है.

छपरा से आरा की दूरी पहले 128 किलोमीटर थी जो अब महज 40 किलोमीटर पर सिमट गई है. वहीं छपरा से औरंगाबाद पहले 230 किलोमीटर थी जो अब 180 किलोमीटर हो गई है. छपरा से बक्सर की दूरी 196 किलोमीटर थी जो घटकर अब 106 किलोमीटर हो गई है.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के जन्मदिवस पर राबड़ी देवी ने किया ट्वीट, कहा-आपको हमारी भी उम्र लग जावे

बात आरा छपरा पुल की
छपरा-आरा पुल की करें तो व्यापार बड़ा है. लेकिन उद्घाटन होने के बाद इस सेतु पर कुछ महीने छोड़ दे तो अब तक यह पुल महाजाम से जूझता ही रहा है. जब तक इस सेतु पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन नहीं था तब तक लोगों ने इस सेतु का इस्तेमाल खूब किया. लेकिन अब जब ट्रकों को इस पुल से आवागमन की अनुमति मिल गयी है महाजाम से लोग सेतु से बचते दिखाई देते हैं. सेतु का एक लेन मानो ट्रकों का पार्किंग स्थल बन चूका है. छोटे निजी वाहन वाले इस पुल से यात्रा करने से बचते नजर आ रहे है.  

इसे भी पढ़ें: ये बाईपास है या ट्रकों का पार्किंग जोन!

दीघा-सोनपुर पुल की
सोनपुर दीघा सेतु जिसे हम जेपी सेतु के नाम से भी जानते हैं. यह पुल 2 सालों में गांधी सेतु का विकल्प साबित हुआ है. सारण जिले से सुबे की राजधानी पटना और राजधानी से सारण जिले में जाना आना बेहद आसान हुआ है. यह पुल पिछले 2 सालों में इन दोनों जिलों के लिए लोगों के लिए संजीवनी साबित हुआ है. महात्मा गांधी सेतु पर लगने वाले जाम से लोगों को इस सेतु ने राहत दी है.

दो साल के बाद छपरा-आरा पुल की हालत ट्रकों के जाम से पस्त हो गयी है. जहाँ सरकार को ध्यान देने की जरुरत है. जबकि दीघा पुल फिलहाल उत्तर बिहार के ल्गोगों को पटना आने जाने के लिए बेहतर विकल्प साबित हो रहा है.    

 

Chhapra: कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गाँव में जमीनी विवाद में युवक की सोमवार की रात चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. वहीं उसके घरवालों को भी घायल कर दिया. हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. हत्या के बाद एसपी हरकिशोर राय समेत कई थानों की पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. फिलहाल स्थिति सामान्य हो गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गांव नागेंद्र शर्मा से उन्हीं के पड़ोसी से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. इसके बाद बीती रात दूसरे पक्ष ने नागेंद्र शर्मा के घर पर हमला कर दिया. इस घटना में नागेंद्र के पुत्र रणधीर कुमार शर्मा को चाकू लग गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. 

इसे भी पढ़ें: अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर साकेत श्रीवास्तव ने मनाया जन्मदिन

हमले में नागेंद्र शर्मा, रिंकू, चिंता देवी, श्रीकांत शर्मा, रमेश और रीना देवी घायल हो गयी. जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. 

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि इस मामले में कोपा थानाक्षेत्र के अनवल निवासी इम्तियाज आलम, नौशाद अली, सलाउद्दीन साह, दिलबहार शाह, समसुद्दीन शाह, मोहम्मद अब्बास शाह को गिरफ्तार किया है. साथ ही चार अन्य को भी उपद्रव करने के आरोप में  गिरफ्तार किया गया है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

इसे भी पढ़ें: रिविलगंज थानाक्षेत्र से एक अपराधी को आग्नेयास्त्र के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: शहर के होटलों में काम कर रहे बाल मजदूरों को शुक्रवार को श्रम विभाग के द्वारा गठित धावा दल ने विमुक्त कराया. सारण के श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने बताया कि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निर्देश पर श्रम विभाग के धावा दल द्वारा शहर के श्रीनंदन पथ के कई रेस्टोरेंटो में कार्रवाई की गयी.

इसे भी पढ़ें: बालश्रम के विरुद्ध चलेगा अभियान, धावा दल करेगा जाँच

उन्होंने बताया कि श्रीनंदन पथ स्थित रेस्टोरेंट से एक बाल श्रमिक को कार्यरत पाकर विमुक्त कराया गया. विमुक्त बाल श्रमिक का उम्र लगभग 13 वर्ष है और वह परसौनी सीतामढ़ी का रहने वाला है. इसके बाद स्पाइसी विंडो फास्ट फूड में भी एक 13 साल के बाल मजदूर को कार्यरत पाते हुए विमुक्त कराया गया.

धावादल द्वारा इसके बाद हथुआ मार्केट से जूस स्टाल में कार्यरत बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया. वही चाय दुकान में भी एक बाल श्रमिक उम्र लगभग 12 वर्ष को कार्य करते हुए पाया और उसे विमुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि सभी विमुक्त वाल श्रमिकों को अग्रेतर कार्रवाई होने तक बालक गृह में आवासित कर दिया गया है.

धावादल में श्रम विभाग के सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी और कार्यालय कर्मी व नगर थाना के पुलिस बल शामिल थें.

इसे भी पढ़ें: सारण के प्लस 2 स्कूलों व कॉलेजों में शुरू हुआ एडमिशन, छात्राओं के लिए निःशुल्क नामांकन

उन्होंने बताया कि धावादल द्वारा करीब 50 प्रतिष्ठानों में भी बाल एवम किशोर श्रम के खिलाफ बिहार और स्टॉप चाइल्ड लेबर के पैम्पलेट चिपका कर जन जागरूकता अभियान चलाया एवम शपथपत्र भी करवाया गया.

आपको बता दें कि जिला टास्कफोर्स की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश देते हुए जन जागरण अभियान तथा बाल श्रम विमुक्ति प्रयास साथ साथ चलाने का आदेश दिया था. उनके द्वारा समाहरणालय परिसर से प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था.

इसे भी पढ़ें: छपरा शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विधायक ने निगम को दिए कई अहम निर्देश

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बालश्रम के विरुद्ध जन-जागरण अभियान, विमुक्ति एवं पर्यवेक्षण हेतु गठित जिला टाक्स फोर्स की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ट में संपन्न हुयी. 

बैठक करते जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन

 जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सर्वप्रथम छपरा नगर निगम क्षेत्र में आज से हीं बालश्रम उन्मूलन के विरुद्ध अभियान चलायी जाय. इस हेतु गठित धावा दल शहर के मुख्य मार्ग के दोनो तरफ की लगी दुकान की जाँच कर वहाँ कार्यरत बाल श्रमिकों को विमुक्त करायें तथा निर्धारित प्रावधान के अनुसार नियोजक को दण्डित करते हुए बालकों के पुनर्वास की व्यवस्था करायें.

इसे भी पढ़ें: मजदूरी कर रहे बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त

इसे भी पढ़ें: हादसों का केंद्र बनता जा रहा है मेथावलिया फोरलेन चौराहा

इसे भी पढ़ें: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर

जिलाधिकारी ने कहा कि पहले नगर निगम क्षेत्र को टारगेट किया जाय. प्रत्येक दिन एक-एक स्ट्रीट (पथ) को चुना जाय और कार्रवाई की जाय. कम से कम पचास दुकानों का सर्वेक्षण प्रति दिन किया जाय. कार्रवाई के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चलायी जाय. लोगों को यह बतायी जाय कि बाल श्रम प्रतिबंधित है और दोषी नियोजकों पर बीस हजार रूपया तक की आर्थिक दण्ड लगायी जा सकती है.

जिलाधिकारी ने कहा कि बालश्रम उन्मूलन एक सामाजिक अभियान होना चाहिए. इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. इस सम्बंध में नगर आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक को सूचित किया जा सकता है.

टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप महापौर नगर निगम, छपरा, नगर आयुक्त, नगर उपायुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, डीपीओ आईसीडीएस, देवेश नाथ दीक्षित, चाइल्ड लाईन के केन्द्रीय समन्वयक आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: बिहार: सभी सरकारी बैठकों में बोतल बंद पानी पर रोक

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी गोल्ड कप प्रतियोगिता के लिए सारण की टीम रवाना
बैठक के बाद जिलाधिकारी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बालश्रम उन्मूलन जनजागरूकता रथ को रवाना किया. इस रथ के माध्यम से 20 जून तक नगर निगम क्षेत्र सहित सभी नगर पंचायतों में बाल श्रम के विरूद्ध जन चेतना का संदेश दिया जाएगा.

जानकारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

Chhapra: मुजफ्फरपुर में 7 से 9 जून तक आयोजित बिहार राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी गोल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन होना है. प्रतियोगिता में बिहार राज्य की बेहतरीन 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण की टीम शुक्रवार को रवाना हुई. सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने टीम को हरी झंडी देकर रवाना किया. उक्त अवसर पर संघ के सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, निलेश सिंह, नीरज तिवारी, उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े:सड़क हादसे में घायल लोगों की करें मदद, बनाया Video तो मामला होगा दर्ज

टीम को शुभकामनाएं देने वालों में संघ के संरक्षक डॉक्टर हरेंद्र सिंह, देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, अमरेंद्र सिंह तथा संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष विकास सिंह, सतीश सिंह प्रमुख थे.

आपको बता दें कि पिछले वर्ष पटना में आयोजित गोल्ड कप प्रतियोगिता में सारण की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था. परंतु टीम को इस बार पिछले बार के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है.

इसे भी पढ़े: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर

टीम इस प्रकार है.
राजकुमार सिंह, अविनाश कुमार, बिट्टू कुमार, सत्यम कुमार, प्रेम कुमार, अमित कुमार, विनीत कुमार, निखिल कुमार, दिवाकर कुमार, चीकू कश्यप, मुकुल कुमार तथा टीम कोच रोहित कुमार सिंह एवं टीम प्रबंधन सौरभ कुमार सिंह को बनाया गया.

 

Chhapra: भीषण गर्मी तथा चिलचिलाती धूप से परेशान राहगीरों के लिए स्काउट, गाइड के कैडेटों ने नगरपालिका चौक पर ठंडा पानी का प्याऊ लगाया. प्याऊ का शुभारम्भ भारत स्काउट तथा गाइड के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह तथा युवा समाज सेवी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

इसे भी पढ़ें: शहर में नवनिर्मित दो सड़कों का विधायक ने किया उद्घाटन

स्काउट मास्टर अमन राज के नेतृत्व में स्काउट गाइड के बच्चों ने सड़क के किनारे जल शिविर लगाकर राहगीरों की सेवा की. स्काउट के बच्चों ने बाइक सवार, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, ठेला चालक, पैदल चलने वाले राहगीर, काम पर जा रहे मजदूरों को पानी पिलाया. भीषण गर्मी को देखते हुए प्याऊ अगले 5 दिनों तक लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर

इस शिविर में मुख्य रूप से राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित स्काउट प्रणव, अंकित श्रीवास्तव, अभिमन्यु कुमार, राज्य पुरस्कार से सम्मानित अमन कुमार सिंह, गाइड रीतिका कुमारी, निशा कुमारी आदि ने अहम भूमिका निभाई.

Chhapra: ईद के अवसर पर रोट्रेक्ट सारण सिटी ने ईदगाह में नमाजियों के लिए बिस्कुट तथा पानी का स्टॉल लगाया. जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि व संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण श्याम बिहारी अग्रवाल ने नमाजियों को बिस्कुट खिलाकर तथा पानी पिला कर किया.

इसे भी पढ़ें: पौधारोपण कर लियो क्लब ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

इस अवसर पर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा गल्ली मोहल्ले में ईद का त्योहार हर्षों-उल्लास से मनाया जाता है. सारे गिले-शिकवे और नफरत के तालों को तोड़ कर सभी एक दूसरे से गले मिलते है. ईदगाह में हजारों नमाज़ियों को इस स्टॉल का लाभ मिला. सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी.

इसे भी पढ़ें: NEET 2019 के परिणाम घोषित, नलिन खंडेलवाल को ऑल इंडिया रैंक वन, यहां देखें Result
इस अवसर पर अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, आलोक कुमार सिंह, पंकज कुमार, इरफान अंसारी, महताब इद्रीशी, आशिफ, खुर्शीद आदि ने सराहनीय सहयोग गया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में अदा की गई ईद की नमाज, गले मिलकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने बताया कि 28 मई को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रांगण में चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसके मद्देनज़र तैयारियां चल रही है.

इस समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि कुलाधिपति सह बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के लिए आगमन की तैयारी तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे.

कुलपति ने कहा कि ये समारोह छात्र छात्राओं के लिए है. वो समारोह में शामिल हो और वक्ताओं की बातों से लाभान्वित हों.


यहाँ देखें Exclusive Report