Chhapra: रसूलपुर थानान्तर्गत प्रिंस कुमार हत्याकांड के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक निरीक्षण किया। साथ ही सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

बात दें कि दिनांक- 05.02.25 रात्रि करीब 08 बजे रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव स्थित श्रवन पंडित के घर हो रहे शोर शराबे को सुनकर जब राहुल कुमार महतो, ग्राम-नवादा, थाना-रसूलपुर, जिला- सारण अभियुक्त पक्ष के छत पर गये तो देखा की अभियुक्तों द्वारा उनके भाई प्रिंस कुमार को चाकू एवं डंडे से मारकर जख्मी कर दिया गया।  घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा जख्मी को उचित इलाज हेतु प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र, एकमा में भर्ती करवाया गया।  जहाँ चिकित्सकों के द्वारा प्रिंस कुमार को मृत घोषित कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में राहुल कुमार के फर्द बयान के आधार पर रसूलपुर थाना कांड संख्या-15/25, दिनांक-05.02.25, धारा- 103 (1)/3 (5) बी० एन०एस० दर्ज किया गया है।

इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा, थानाध्यक्ष रसूलपुर थाना, एफएसएल टीम और स्वान दस्ता द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।

इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप कुमार पंडित, पिता श्रवण पंडित, साकिन नवादा, थाना- रसुलपुर, जिला-सारण और  गोविन्दा पंडित, पिता- विजेन्द्र पंडित, साकिन- जलालपुर, थाना डोरीगंज, जिला-सारण शामिल हैं। 

Chhapra: देश में आज से तीन नए आपराधिक कानून प्रवर्तन में आ गए हैं। तीनों नए आपराधिक कानून, यथा भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम को जिले में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सारण पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

नए आपराधिक कानून में हुए महत्वपूर्ण बदलाव एवं कानूनी अधिकारों से नागरिकों को अवगत करने हेतु दिनांक- 01 जुलाई 2024 को सारण जिले के सभी थानों में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इन कानूनों के लागू होते ही भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत जिले में अब तक कुल पांच प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

इसमें नगर थाना में 2, रिविलगंज थाना में एक, मढ़ौरा थाना में एक एवं पानापुर थाना में एक प्राथमिकी शामिल है।

जिले में नए आपराधिक कानूनों के तहत पहली प्राथमिकी रिविलगंज थाना काण्ड संख्या- 198/24, दिनांक 01.07.2024, धारा- 223/303(2)/317(2) BNS के रूप में दर्ज की गई है, जो अवैध बालू लदे एक हाइवा की जप्ती एवं एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी से संबंधित है।

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने जिले के सात थानाध्यक्षों का तबादला किया है।

सारण पुलिस द्वारा बताया गया है कि जिलान्तर्गत कई थाना क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में विफलता के साथ ही कई अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त होने के उपरांत बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं बेहतर प्रशासनिक सुगमता हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र छपरा से प्राप्त अनुमोदन के आधार पर तबादला और पदस्थापना किया गया है।

पु०अ०नि० सुरज कुमार थानाध्यक्ष, डोरीगंज थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० लक्ष्मी कुमारी थानाध्यक्ष, अवतारनगर थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० अशोक कुमार थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० पिन्टु कुमार, थानाध्यक्ष, अमनौर थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० प्रिती राज थानाध्यक्ष, जनता बाजार थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० रिंकी कुमारी, थानाध्यक्ष, डेरनी थाना को पुलिस केन्द्र और पु०अ०नि० योगेन्द्र कुमार को थानाध्यक्ष, मकेर थाना में पुलिस केन्द्र में पदस्थापित किया गया है।

इनकी जगह पु०अ०नि० राहुल रंजन, नगर थाना को थानाध्यक्ष, डोरीगंज थाना, पु०अ०नि० शशिरंजन, मकेर थाना को थानाध्यक्ष, अवतारनगर थाना, पु०अ०नि० संदीप कुमार, रिविलगंज थाना को थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना, पु०अ०नि० मो० जफरूद्दीन अभियोजन शाखा को थानाध्यक्ष, अमनौर थाना, पु०अ०नि० निर्मला सुमन, रिविलगंज थाना को थानाध्यक्ष, जनता बाजार थाना, पु०अ०नि० प्रियंका कुमारी दाउदपुर थाना को

थानाध्यक्ष डेरनी थाना और पु०अ०नि० रवि रंजन, दिघवारा थाना को मकेर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

पटना: गृह विभाग ने बिहार कैडर के कई आईपीएस पदाधिकारियों का प्रमोशन किया है। विभाग की अधिसूचना के अनुसार 31 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। इनमें से पांच को पुलिस महानिदेशक बनाया गया है, जबकि पांच को आईजी रैंक में प्रमोशन मिला है।

पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा को डीआईजी बनाया गया है। इनके अलावा 13 आईपीएस का प्रमोशन डीआईजी रैंक में हुआ है। इसमें प्रवीण वशिष्ठ, प्रीता वर्मा, अमरेन्द्र कुमार अंबेडकर पुलिस महानिदेशक, जबकि अजिताभ कुमार और संजय सिंह अपर पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं।

विभाग के अनुसार विनय कुमार, प्राणतोष कुमार दास, पंकज सिन्हा, ललन मोहन प्रसाद और जितेन्द्र मिश्रा को पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। सुनील कुमार, उपेंद्र कुमार शर्मा, सत्यवीर सिंह, विकास बर्मन, निताशा गुड़िया, किम, मनोज कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, दिलीप कुमार मिश्रा, अश्विनी कुमार, अमजद अली और अरविन्द ठाकुर को पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है।

साथ ही नवीन चंद्र झा, बाबू राम, जयंत कांत, मानवजीत सिंह ढिल्लो, हरप्रीत कौर, मोहम्मद अब्दुल्लाह, विनोद कुमार और विवेकानंद को प्रवर कोटि वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी है ।

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण शीर्ष के कांडों के उद्भेदन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थाना पुलिस की टीम ने सीमावर्ती थानों के सहयोग से ग्राम जिगना से दो अपराधियों को एवं ग्राम मोहब्बत परसा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर जलालपुर थाना से लूटी गई मोटरसाइकिल तथा सिवान से लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. साथ ही उक्त अपराधकर्मियों के निशानदेही पर रिविलगंज थाना अंतर्गत फ्लिपकार्ट कर्मी से छीना गया बैग, मोबाइल एवं अन्य सामग्री भी बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि इन अपराध कर्मियों ने रिविलगंज एवं दाउदपुर थाना में दो-दो लूट कांड एवं मांझी में एक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा संलिप्त अपराधियों का नाम पता भी बताया हैं. जिनकी गिरफ्तारी एवं लूटी गई अन्य सामानों की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अजीत साह और सोनू कुमार, जिगना, थाना रिविलगंज और सुमित कुमार सिंह, मोहब्बत बरसा रिविलगंज का निवासी हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी से अब तक पांच कांडों का उद्भेदन हुआ है.

अपराधियों को गिरफ्तार करने की टीम में थानाध्यक्ष रिविलगंज, ओम प्रकाश चौहान, दाउदपुर थानाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Chhapra: जेल में बंद अपराधियों के द्वारा मोबाइल से बातचीत करते फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह छपरा मंडल कारा में प्रशासन ने छापेमारी की.

एसपी संतोष कुमार और डीडीसी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने लगभग 32 घंटे तक जेल के हर वार्ड को खंगाला. हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ भी हाथ नही लगा.

https://youtu.be/PGZ99zXsopo/

सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि जेल में मोबाइल चलाने की तस्वीर वायरल हुई थी जिसके बाद जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 6 मोबाइल बरामद किया था. वही आज जेल में छापामारी की गई लेकिन कुछ भी बरामद नही हुआ है.

आपको बता दें कि तस्वीर वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने 6 मोबाइल बरामद करते हुए जेल में बंद कैदी अविनाश राय, रूपेश सिंह, नितेश कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार और रोहित कुमार पर भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
A valid URL was not provided.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सारण पुलिस चौकस है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी के साथ सक्रिय रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पुलिस को सफलता हाथ लगी है.

जिले में पुलिस ने अभियान चलाकर शराब कारोबारियो समेत विभिन्न मामलों में फरार 38 व्यक्तियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान वाहन जांच के क्रम में 2 लाख 25 हजार रुपये भी जब्त किये गए है.

पुलिस अधीक्षक धूरत शायली सावलाराम ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे जिले में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान शराब कारोबारियो समेत 38 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें जेल भेज दिया गया. उनके खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट तथा कुर्की वारंट निर्गत था एवं हाल के दिनों में दर्ज किए गए कई मामलों में वांटेड अपराधी भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में पुलिस ने 459 लीटर देसी शराब तथा 20 लीटर स्प्रिट बरामद की है. साथ ही शराब कारोबारियों के दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए 38 लोगों में शराब कारोबारी तथा मिनी गन फैक्ट्री के संचालक भी शामिल है. उन्होंने बताया कि जिले में सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और शराब कारोबारियों फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

एसपी ने बताया कि भेल्दी थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान छपरा मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर भेल्दी थाना के सामने से 1,19,900 रुपए एक मोटरसाइकिल की डिक्की से बरामद किया. जबकि बनियापुर थाना की पुलिस ने 1 लाख 5 हजार रुपए बरामद की है. रुपए लेकर जा रहे व्यक्तियों के द्वारा रुपए से संबंधित वांछित कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है. ऐसी आशंका है कि चुनाव में उपयोग के लिए रुपए ले जाया जा रहा था, हालांकि फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है.

उन्होंने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान जिले में 93 दोपहिया वाहनों को पकङा गया जिनसे जुर्माना के रूप में 94000 रूपये की राशि की वसूली की गई.

मशरक : स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में अनुसंधान कर वापस आ रहे जमादार और चौकीदार गंभीर रुप से सड़क दुर्घटना में घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती किया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इस सड़क दुर्घटना में मशरख थाना में कार्यरत मुंगेर निवासी जमादार अशोक चौधरी और चौकीदार राजू मांझी घायल हो गए.

घटना को लेकर बताया जाता है कि जमादार अशोक चौधरी और चौकीदार राजू मांझी बाइक से खजूरी गांव में एक कांड के अनुसंधान से आ रहे थे. उसी बीच दुमदुमा शिव मंदिर के समीप एसएच 73 पर मवेशी को बचाने में मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर फिसलने की वजह से गिर गयी. जिससे जमादार और चौकीदार दोनों घायल हो गए.

इसी दौरान जांच से लौट रहे डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा ने घायलावस्था में दोनों कर्मियों को देख उन्हें अपनी गाड़ी में बैठकर ईलाज के लिए मशरक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां घायलों का इलाज किया गया. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Chhapra: राज्य सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के 97 पदाधिकारियों का तबादला किया है. इसे लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

जारी अधिसूचना के अनुसार सोनपुर, छपरा सदर के एसडीपीओ और सोनपुर रेल उपाधीक्षक का तबादला किया गया है. साथ ही पुलिस उपाधीक्षक (प्रशासन), क्षेत्रीय उप-महानिरीक्षक कार्यालय सारण, डॉ राकेश कुमार का तबादला करते हुए उन्हें जमुई का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. वही छपरा सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह का तबादला करते हुए उन्हें पुलिस उपाधीक्षक यातायात पटना के पद पर तैनात किया गया है.

जबकि मुनेश्वर प्रसाद सिंह को छपरा सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. वही अंजनी कुमार को सोनपुर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और शैलेन्द्र कुमार को रेल पुलिस उपाधीक्षक सोनपुर का कमान दिया गया है. पुलिस उपाधीक्षक रेल सोनपुर, तनवीर अहमद का तबादला, पालीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर किया गया है.

इसके साथ ही सहायक पुलिस अधीक्षक (परिक्ष्यमान) सारण, संदीप सिंह (IPS 2018) का तबादला करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सदर बनाया गया.

Chhapra: शहर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार चौक के पास एक होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. रविवार को भगवान बाजार चौक स्थित राजपूत होटल में पुलिस ने छापामारी की जिसमे कई युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए.

भगवान बाजार थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा के अनुसार छापेमारी के दौरान पांच युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान महिला पुलिस की मौजूदगी में होटल के कमरों की तलाशी ली गई. जहां से आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है.

आपको बता दें कि इससे पूर्व भी इस जगह पर चल रहे होटल पर पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. होटल को सील भी किया गया था. पुनः पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो फिर से राजपूत होटल में छापेमारी की गई और 5 जोड़े आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिए गए है.

इसे भी पढ़ें: सारण SP का हुआ तबादला, धूरत सायली सावलाराम होगी नई एसपी, हाल ही में राष्ट्रपति कर चुके है सम्मानित

Saran: सारण रेंज के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने सारण प्रक्षेत्र के के 51 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है और इसकी सूची जारी कर दी है. डीआईजी ने बताया कि बिहार के DGP के आदेश के आलोक में क्षेत्रीय परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के आलोक में क्षेत्रीय परिषद की बैठक में वैसे पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण करने की सहमति दी गई है, जिनका एक ही जिला में चार वर्षों में तीन वर्ष की अवधि पूर्ण हो चुकी है. उन्होंने बताया कि स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया गया है.

इनका हुआ स्थानांतरण

जिसमें सारण के पुलिस निरीक्षक राम बालेसर राय को सीवान तथा हीरालाल प्रसाद को गोपालगंज, सीवान के पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, अकील अहमद, मंजू कुमारी सिंह, मनोज कुमार को सारण और ब्रह्मा राय को गोपालगंज स्थानांतरित किया गया है.

इसी तरह गोपालगंज के पुलिस अवर निरीक्षक रितेश मिश्रा, अमितेश कुमार को सारण तथा गोपालगंज के पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, अजीत कुमार सिंह को सीवान एवं सारण के पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार को गोपालगंज, कुंज बिहारी राय को सिवान, राकेश कुमार सिंह को सीवान, मिथिलेश प्रसाद सिंह को गोपालगंज, सीवान के रामविचार राम को सारण, मो शाहिद खान को सिवान से सारण, सीवान के राजेंद्र सिंह को गोपालगंज, सीवान के पन्ना लाल यादव को सारण, सीवान के रवि कांत दुबे को गोपालगंज स्थानांतरित किया गया है.

इसी तरह सारण के पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार, विजय कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह, कृष्णा राम, राज नारायण सिंह, सुभाष चंद्र ओझा, राजेंद्र सिंह तथा नागेन्द्र कुमार रवि को सिवान स्थानांतरित किया गया है.

वही सिवान के मोहन कुमार सिंह, उमेश ओझा, उमाशंकर यादव, श्यामदास सिंह, हीरालाल प्रसाद यादव, रघुनाथ सिंह, रमेंद्र राय, रवीन्द्र हरिजन, प्रभु नाथ राय, हरिलाल प्रसाद, परशुराम पांडेय अरुण कुमार को गोपालगंज से सारण स्थानांतरित किया गया है.

प्राअनि श्याम सुंदर सिंह को सिवान से गोपालगंज, विश्वकर्मा चौधरी को सीवान से सारण, हरेंद्र कुमार सिंह को सिवान से गोपालगंज, महेश राम, राजेंद्र पंडित दरोगा यादव को सिवान से सारण और सहायक पुलिस अवर निरीक्षक रामविलास राय को सारण से सिवान तथा निशीकांत उपाध्याय को सिवान से गोपालगंज स्थानांतरित किया गया है.

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लूट व हत्या के मामले में फरार चल रहे 51 हजार के इनामी राशि वाले कुख्यात समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सारण के एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 2-3 जुलाई की रात 1:00 बजे तरैया थाना के मंझेपुर नहर रोड से दो अपराधियों को 143 किलो गांजा एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. इसमें पकड़ा गया अपराधी हरिराम तरैया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जो कि बेहद कुख्यात अपराधी है. इस पर ₹51000 का इनाम भी था.

गिरफ्तार हरिराम इसी साल नगरा में 11 फरवरी को सीएसपी लूट, 13 फरवरी को फौजी के साथ लूट एवं हत्या के मामले में फरार था. इसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से पुलिस प्रयास कर रही थी और गिरफ्तारी के साथ ही इन सभी कांडों का खुलासा हो गया है. इन घटनाओं में संलिप्त अन्य अपराधियों की भी छापेमारी की जा रही है.

वहीं गिरफ्तार दूसरा अपराधी धीरंजन कुमार जो पानापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वह कई लूट कांडों में फरार चल रहा. हरिराम के पास से 80 किलो गांजा,एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल औरे धीरंजन कुमार के पास से 61 किलो गांजा, एक मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है. हरिराम का अपराधिक इतिहास काफी पुराना है. इसके खिलाफ सारण जिले के अलग-अलग थानों में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें तरैया, इसुआपुर, पानापुर, मढौरा, नगर थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं.

वही धीरंजन कुमार के खिलाफ पानापुर और अमनौर में मामले दर्ज हैं. इन अपराधियों की गिरफ्तारी में तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पानापुर थानाध्यक्ष के डी यादव व् दोनों थानों की पुलिस शामिल थी.