Chhapra: राज्य सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के 97 पदाधिकारियों का तबादला किया है. इसे लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
जारी अधिसूचना के अनुसार सोनपुर, छपरा सदर के एसडीपीओ और सोनपुर रेल उपाधीक्षक का तबादला किया गया है. साथ ही पुलिस उपाधीक्षक (प्रशासन), क्षेत्रीय उप-महानिरीक्षक कार्यालय सारण, डॉ राकेश कुमार का तबादला करते हुए उन्हें जमुई का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. वही छपरा सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह का तबादला करते हुए उन्हें पुलिस उपाधीक्षक यातायात पटना के पद पर तैनात किया गया है.
जबकि मुनेश्वर प्रसाद सिंह को छपरा सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. वही अंजनी कुमार को सोनपुर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और शैलेन्द्र कुमार को रेल पुलिस उपाधीक्षक सोनपुर का कमान दिया गया है. पुलिस उपाधीक्षक रेल सोनपुर, तनवीर अहमद का तबादला, पालीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर किया गया है.
इसके साथ ही सहायक पुलिस अधीक्षक (परिक्ष्यमान) सारण, संदीप सिंह (IPS 2018) का तबादला करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सदर बनाया गया.