सम्पन्न हुआ द्वितीय पोलिंग रैंडमाइजेश
समस्तीपुर: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में जिले में तैयारी अंतिम चरण में है।
इसी क्रम में रविवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी कॉन्फ्रेंस हॉल में मतदान कर्मियों का द्वितीय रैंडमाइजेशन का कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा, जनरल ऑब्जर्वर बी. महेश्वरी, उप विकास आयुक्त शैलजा पाण्डेय, व निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार सहित अनेक वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रेंडमाइजेशन का संचालन जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी मनीष कृष्ण द्वारा किया गया, जिन्होंने कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया के माध्यम से सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दल कर्मियों का द्वितीय रैंडमाइजेशन कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया। इस तकनीकी प्रक्रिया के तहत प्रत्येक मतदान कर्मी को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से उनके दल में सम्मिलित किया गया।





