पटना: सूबे मे कोरोना के पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. इस मौत के साथ ही बिहार में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 2 हो गई है. जानकारी के मुताबिक मरीज पटना के एम्स में भर्ती था. वह मूल रूप से वैशाली जिले का रहने वाला था. बिहार में फिलहाल कोरोना के मरीजों की संख्या 83 है.

35 साल के मरीज को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक कोविड-19 के साथ मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के कारण ही उसकी मौत हुई है. पटना एम्स में आने से पहले मरीज ने बाईपास और खुसरूपुर के अस्पताल में भी जांच कराई थी. मरीज के मौत की पुष्टि एम्स के नोडल अधिकारी नीरज अग्रवाल ने भी की है. मालूम हो कि इससे पहले बिहार में कोरोनावायरस से मुंगेर के एक युवक से उसकी मौत हो गई थी.

Chhapra: भारत विकास परिषद के द्वारा ‘भारत को जानो’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र कॉलेजिएट में किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार सिंह, राजेंद्र कॉलेजिएट के प्राचार्य, समाज सेवी संस्था की सदस्य कांति पांडेय एवं डॉ आरसी पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से किया.

 

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल प्रथम, राजेंद्र कॉलेजिएट द्वितीय एवं सेंट जेवियर स्कूल तृतीय स्थान पर रहा. जबकि जूनियर वर्ग में अरविंद पब्लिक स्कूल प्रथम, सेंट जेवियर्स द्वितीय तथा एसडी पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

प्रथम आने वाले विद्यालय अरविंद पब्लिक स्कूल के बच्चे जय नगर में प्रांतीय स्तर के भारत को जानो प्रतियोगिता में सारण जिला का मान बढ़ाएंगे.

सभा का संचालन के. के. द्विवेदी एवं परमात्मा जी के द्वारा किया गया. अतिथियों का स्वागत सचिव पुनितेश्वर के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन ईश्वर प्रसाद के द्वारा दिया गया.

इस अवसर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अतिथियों को अंग वस्त्र एवं भारत विकास परिषद का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

A valid URL was not provided.

A valid URL was not provided.

  • उच्च विद्यालय में भवन निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

इसुआपुर: वर्षो से भवन की कमी का दंश झेल रहे खोभारी साह उच्च विद्यालय में एक ओर जहां उच्चतर माध्यमिक की पढ़ाई शुरू होगी वही इसके लिए भवन निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द प्रारम्भ होगा.

बुधवार को उच्च विद्यालय में भवन निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक मुद्रिका प्रसाद राय द्वारा शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर उपस्थित जान समूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तरैया विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर वह कृत संकल्पित है. क्षेत्र के विकास में सबसे अमूल्य योगदान शिक्षा का है जबतक शैक्षणिक संस्थान का विकास नही होगा तब तक क्षेत्र के पूर्ण विकास की परिकल्पना अधूरी है.

श्री राय ने कहा कि खोभारी साह उच्च विद्यालय स्थापना काल से भवन, पुस्तकालय, शौचालय सहित मूलभूत सुविधाओं का दंश झेल रहा था लेकिन अब यह समाप्त हो चुका है. विद्यालय में उच्चतर माध्यमिक की शिक्षा शुरू होने से जहाँ एक ओर यहाँ के छात्र छात्राओं को दूर नही जाना होगा साथ ही साथ यहाँ भवन निर्माण का कार्य भी जल्द से जल्द प्रारम्भ होगा.

श्री राय ने कहा कि इस विद्यालय के छात्र और छात्राएं दो शिफ्ट में शिक्षा लेते है. जिसके कारण ना सिर्फ उनको पढ़ाई बाधित होती है बल्कि उनका सिलेबस भी पूर्ण नही हो पाता है. एक कार्यक्रम के दौरान जब मैं यहां आया उसी दिन मैंने प्रण किया कि अगली बार मैं तब ही यहां आऊँगा जब इस विद्यालय में भवन की समस्या दूर करूंगा. सदन में प्रश्नकाल, आवेदन और सीएम से वार्ता कर इस विद्यालय के विकास तथा शैक्षणिक विकास की पहल की गई. जिसका लाभ हुआ कि पूरे राज्य में 10 उच्च विद्यालय को उच्चतर विद्यालय में प्रोन्नत किया गया जिसमें 4 विद्यालय सिर्फ तरैया विधानसभा क्षेत्र के है.

उन्होंने कहा कि जीवन रूपी नाव को चलाने के लिए शिक्षा जरूरी है. यहाँ भविष्य का निर्माण होता है. एक जनप्रतिनिधि के नाते क्षेत्र के बच्चो के भविष्य की चिंता मेरी है. शिक्षा, विद्यालय और उसके उपस्कर के लिए मेरा प्रयास हमेशा है और रहेगा. लेकिन मेरा प्रयास तभी सफल होगा जब इस विद्यालय का नया भवन निर्माण पूर्ण होगा और बच्चे उसमे बैठकर पढ़ने लगें. उनको पुस्तकालय मिले, शिक्षको को बैठने की जगह मिले.

उन्होंने विद्यालय के भूमिदाता रामचंद्र प्रसाद, राजेश प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें के हाथों वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिलान्यास कराया गया.

इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, पूर्व मुखिया भगवान बैठा, राजकिशोर सिंह, छविनाथ सिंह, विजय राय, धर्मेंद्र राय, श्याम तिवारी, दुलारचंद राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Chhapra: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा निगरानी थाना कांड संख्या 39/19 में इसुआपुर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर को इसुआपुर थाना के निकट जयगुरुदेव मिठाई दुकान में 5 हज़ार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

इसुआपुर निवासी मनोज साह ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराया था कि एसआई अशोक सिंह इसुआपुर थाना में दर्ज मामले की डायरी में मदद के लिए दस हज़ार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

निगरानी द्वारा रिश्वत मांगने के मामले का सत्यापन कराया और सत्यापन होने के बाद आरोप सही पाये जाने के पश्चात एक धवादल का गठन कर एसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाँथ गिरफ्तार कर लिया गया. घूसखोर दरोगा को पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Chhapra: छपरा मण्डल कारा में हत्या के आरोप में उम्रकैद की सज़ा काट रहे कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार उक्त कैदी इशनाथ यादव 2009 में रसूलपुर थाना के असहनी ग़ांव में हुए तिहरे हत्याकांड में सजा काट रहा था. कोर्ट द्वारा असहनी गाँव निवासी इशनाथ यादव सहित सात लोगो को दोषी ठहराते हुए सज़ा सुनाया था. जिसमे इशनाथ को 20 वर्ष की सज़ा सुनाई गई थी.

मृतक कैदी के परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन मुलाकात के समय अड़चन डालता था और कभी भी उनके बारे में कुछ नही बताया जाता था. वहीं जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि कैदी की तबियत बिगड़ने पर उसकी जांच की गई. जेल में तैनात चिकित्सक ने तुरंत सदर अस्पताल भेजा लेकिन कैदी की मौत हो गई. जबकि सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि कैदी को मृत अवस्था मे अस्पताल लाया गया था.

जेल में हुए मौत की न्यायिक जांच का आदेश दे दिया गया है.

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक बिहार विधान परिषद् के पूर्व विजयादशमी समारोह समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज की अध्यक्षता में होटल अशोका ग्राण्ड में आयोजित की गई. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 08 अक्टूबर विजयादशमी के दिन राजेन्द्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

सचिव का प्रतिवेदन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया. आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया. रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न कमिटीयों का गठन किया गया. शोभा यात्रा समिति का संयोजक राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव तथा सह संयोजक ओमप्रकाश श्रीवास्तव को बनाया गया. समारोह स्थल समिति का संयोजक पवन कुमार अग्रवाल तथा सह संयोजक सुनिल कुमार सिंह को बनाया गया. प्रशासनिक वार्ता समिति का संयोजक सलीम परवेज को तथा सह संयोजक विभूति नारायण शर्मा को बनाया गया वहीं प्रचार प्रसार समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल को तथा सह संयोजक चन्द्र कान्त द्विवेदी को बनाया गया हैं.

सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का संयोजक ई सत्येन्द्र कुमार सिंह तथा सह संयोजक संजय कुमार सिंह को बनाया गया हैं. मिडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा सह मिडिया प्रभारी पंकज कुमार तथा मुकेश कुमार यादव सोनू को बनाया गया हैं. राजू नयन शर्मा उर्फ ददन राज ने बताया रावण वध कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता हैं तथा छपरा सारण जिला प्रशासन की इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में अहम भूमिका होती हैं.

60 फीट के रावण और 55 फिट के मेघनाथ का होगा वध

विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष मुख्य आकर्षण का केन्द्र 60 फीट का रावण तथा 55 फिट का मेघनाथ होगा. बैठक की अध्यक्षता सलीम परवेज ने की संचालन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने किया स्वागत राजेश फैशन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव ने किया.

बैठक में अध्यक्ष सलीम परवेज, महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव राजू नयन शर्मा, मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, संजय कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, सहायक सचिव राजेश फैशन, संयुक्त सचिव अली राशीद, युवराज गोस्वामी, संतोष कुमार सिंह, डॉ राज नाथ सिंह,सत्य प्रकाश गुप्ता, चन्द्र कान्त द्विवेदी, संगठन सचिव शंकर देव सिंह कन्हैया, तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा आदि उपस्थित हुए.

Saran की आज की Top 5 खबरें रोजाना रात 9 बजे आपके छपरा टुडे डॉट कॉम पर.
1. लापता सार्थक का शव बरामद

छपरा: 11 दिनों से लापता था सार्थक, शव हुआ बरामद

2. गणतंत्र दिवस परेड का हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर राजेंद्र स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया

3. RLSP ने संकल्प दिवस के रूप में मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

संकल्प दिवस के रूप में मनी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

4. मतदाता जागरूकता के लिए कल रवाना होगा रथ

5. इंटर मैट्रिक परीक्षा के लिए डीएम ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

छपरा(कबीर की रिपोर्ट): शहर के राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. शुक्रवार की शाम जब राजेंद्र सरोवर पर लगी लाइटिंग लैंप को जलाया गया तो नज़ारा अद्भुत देखने को मिला. अँधेरे में डूबा रहने वाला शहर का राजेंद्र सरोवर रौशनी से जगमगा उठा. सरोवर के किनारे किनारे चारों ओर लाइटिंग लैंप लगाया गया है. युवा अब राजेंद्र सरोवर फोटोग्राफी के लिए रात में भी पहुँच रहे है. वहीँ बूढ़े और बुजिर्गों के टहलने के लिए सरोवर पहली पसंद बन गई है.
17355119_989751531154757_1300475168_n copy


स्थानीय निवासी सुधीर राज ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि हमारा शहर दिन प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है. राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगने के बाद यहाँ आने पर ऐसा लगता है कि हम शहर से बाहर घुमने आये है. पिछले दिनों शहर में स्ट्रीट लाइट भी लगाया गया है.  17351315_989751927821384_1332689776_n copy

राजेंद्र सरोवर में लोग टहलने, व्यायाम करने पहुंचते है. अब यहाँ आने वालों को रात में भी टहलने में कोई परेशानी नहीं होगी.  इसके साथ ही शिशु पार्क में भी लाइट लगाने का काम किया जा रहा है.17379903_989750121154898_464357626_o(1) copy

सीवान: रमजान के पाक माह के अवसर पर बुधवार को सीवान शहर के श्रीनगर स्थित सहारा इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन रीजनल मैनेजर अवधेश महतो के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

इस मौके पर सहारा इंडिया परिवार के सेक्टर मैनेजर ए. के. श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अरूण कुमार सिन्हा, महबूब आलम, मोहम्मद आसिफ, रवि कुमार वर्मा, सतीश श्रीवास्तव, अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, NUJI के अध्यक्ष पत्रकार डाक्टर विजय पाण्डेय, धनंजय मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में रोजेदार व शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.

छपरा: सूबे में पूर्णशराबबंदी कानून के लागू होने के बाद सारण पुलिस ने युद्धस्तर पर छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब का धंधा चला रहे कारोबारियों पर नकेल कसने की भरपूर कोशिश की है, बावजूद इसके अवैध धंधेबाजों के हौसले इन दिनों सातवें आसमान पर हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस प्रशासन को बिहार में शराब पीने और किसी भी रूप में इसका कारोबार करने वाले लोगों को सख्त सजा देने का निर्देश दिया है, इस बाबत कड़े कानून का भी प्रावधान किया गया है. इसके बाद भी जिले में ऐसे कई धंधेबाज हैं जो गुप्त रूप से अवैध शराब निर्माण की भट्ठियां चला रहे हैं.

बीते दिनों पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के निर्देश पर एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में जिले के दियारा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाकर सैकड़ों लीटर अवैध शराब के साथ कई धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था, इस दौरान पुलिस ने शहर के सोनारपट्टी स्थित निचले दियारा क्षेत्र, मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बिनटोलिया तथा रिविलगंज थानाक्षेत्र के दिलीया रहीमपुर इलाकों में एक के बाद एक छापेमारी कर अवैध धंधेबाजों के बीच हड़कंप मचा दिया था.

पुलिस के द्वारा की गई इस सघन छापेमारी के बाद ऐसा लगा कि इन धंधेबाजों में इस करवाई का असर देखने को मिलेगा और अवैध शराब निर्माण पर काबू पाया जा सकेगा, किन्तु इस घटना के बाद भी कारोबारियों के हौसले बुलंद दिखे और इनके द्वारा फिर से गुप्त रूप से शराब निर्माण का धंधा चलाने की बात उजागर हुई.जानकारी मिलते ही पुलिस ने पुनः इन इलाकों में छापा मारकर भट्ठियों को ध्वस्त किया और शराब भी जब्त कर लिया.

पुलिस के कारवाई के बाद भी अवैध कारोबारियों के इस दुस्साहस को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इनके अंदर से पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है. पुलिस अवैध भट्ठियां तोड़ती है, धंधेबाजों को गिरफ्तार भी करती है,पर पुलिस के जाते ही फिर से अवैध निर्माण शुरू हो जाता है. पुलिस की करवाई और कड़े सजा के प्रावधान के बावजूद इन कारोबारियों में दहशत का ना दिखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.

ये पुलिस की असफलता है या अवैध कारोबारियों का बेख़ौफ़ होना इस बात पर एक गंभीर विचार की आवश्यकता है, किन्तु ये बात भी तय है कि अगर पुलिस पूरी तन्मयता से निर्णय कर ले तो शराब के कारोबार पर 24 घंटों के अंदर लगाम लगाया जा सकता है. पुलिस सक्रीय है पर असली सफलता तभी मिलेगी जब ऐसे कारोबारियों को जड़ से ख़त्म किया जा सकेगा और शराब और उससे जुड़े धंधेबाजों में पुलिस का खौफ पैदा होगा.

सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिण में एक शिया धार्मिक स्थल के पास एक कार बम विस्फोट सहित सिलसिलेवार हमलों में कम से कम 30 लोग मारे गए.

सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि एक कार बम और दो आत्मघाती हमलों से सैयीदा जेनाब धर्म स्थल का इलाका दहल उठा, जिसमें 30 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए. मृतकों की तादाद और बढ़ने की आशंका है.

नयी दिल्ली: देश प्रख्यात कार्टूनिस्ट पद्मश्री सुधीर तैलंग का शनिवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. 55 वर्षीय तैलंग लंबे समय से ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे. 

10 वर्ष की उम्र में सुधीर तैलंग ने अपना पहला कार्टून बनाया और 1982 में मुंबई में इलेस्ट्रेटेड वीकली ऑफ़ इंडिया से अपने कार्टूनिस्ट जीवन की शुरुआत की.

सुधीर कार्टून की दुनिया के जानेमाने चेहरों में शुमार थे. इलस्ट्रेटेड वीकली, नवभारत टाइम्स, हिंदुस्तान टाइम्स, इन्डियन एक्सप्रेस, एशियन एज के लिए काम करते हुए सुधीर ने बरसों कार्टून जगत में प्रसिद्धी बटोरी. सुधीर तैलग को पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट की जमात में नंबर वन माना जाता था. समसामयिक विषयों पर उनकी पकड़ और राजनीति मसलों पर उनके कार्टून में हमेशा से सराहे गए. उनके जीवंत कार्टूनों ने ही उन्हें 2004 में पद्मश्री का सम्मान दिलाया.