(कबीर की रिपोर्ट) रमज़ान का महीना गुरुवार से शुरू हो रहा है. बुधवार की शाम चाँद का दीदार हुआ. बुधवार की रात से मस्जिदों में तरावीह शुरू हो गयी और गुरुवार से पहला रोजा रखा जायेगा.

इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से नौवां महीना सबसे पाक होता है, जो कि रमजान का महीना है. इस्लाम धर्म में अच्छे इंसान को बखूबी परिभाषित किया गया है. इसके लिए मुसलमान होना ही काफी नहीं, बल्कि बुनियादी पांच कर्तव्यों को अमल में लाना आवश्यक है.

पहला इमान, दूसरा नमाज, तीसरा रोजा, चौथा हज और पांचवां जकात. इस्लाम में बताए गए इन पांच कर्तव्य इस्लाम को मानने वाले इंसान से प्रेम, सहानुभूति, सहायता तथा हमदर्दी की प्रेरणा स्वतः पैदा कर देते हैं. जिसका मतलब है रुकना. जकात इसी महीने में अदा की जाती है.

इस बार रमज़ान के पूरे महीने में 5 जुमे पड़ेंगे. पहला जुमा रमज़ान शुरू होने के अलगे दिन 18 मई को पड़ेगा वहीं, 15 जून को आखिरी जुमा होगा, जिसे अलविदा जुमा कहा जाता है.

आपको बता दें रमज़ान का पाक महीना पूरे 30 दिनों का होता है, इस पूरे महीने रोज़े रखे जाते हैं.

सीवान: रमजान के पाक माह के अवसर पर बुधवार को सीवान शहर के श्रीनगर स्थित सहारा इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन रीजनल मैनेजर अवधेश महतो के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

इस मौके पर सहारा इंडिया परिवार के सेक्टर मैनेजर ए. के. श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अरूण कुमार सिन्हा, महबूब आलम, मोहम्मद आसिफ, रवि कुमार वर्मा, सतीश श्रीवास्तव, अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, NUJI के अध्यक्ष पत्रकार डाक्टर विजय पाण्डेय, धनंजय मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में रोजेदार व शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.