कार्टूनिस्ट पद्मश्री सुधीर तैलंग का निधन

कार्टूनिस्ट पद्मश्री सुधीर तैलंग का निधन

नयी दिल्ली: देश प्रख्यात कार्टूनिस्ट पद्मश्री सुधीर तैलंग का शनिवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. 55 वर्षीय तैलंग लंबे समय से ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे. 

10 वर्ष की उम्र में सुधीर तैलंग ने अपना पहला कार्टून बनाया और 1982 में मुंबई में इलेस्ट्रेटेड वीकली ऑफ़ इंडिया से अपने कार्टूनिस्ट जीवन की शुरुआत की.

सुधीर कार्टून की दुनिया के जानेमाने चेहरों में शुमार थे. इलस्ट्रेटेड वीकली, नवभारत टाइम्स, हिंदुस्तान टाइम्स, इन्डियन एक्सप्रेस, एशियन एज के लिए काम करते हुए सुधीर ने बरसों कार्टून जगत में प्रसिद्धी बटोरी. सुधीर तैलग को पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट की जमात में नंबर वन माना जाता था. समसामयिक विषयों पर उनकी पकड़ और राजनीति मसलों पर उनके कार्टून में हमेशा से सराहे गए. उनके जीवंत कार्टूनों ने ही उन्हें 2004 में पद्मश्री का सम्मान दिलाया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें