Chhapra: छपरा मण्डल कारा में हत्या के आरोप में उम्रकैद की सज़ा काट रहे कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त कैदी इशनाथ यादव 2009 में रसूलपुर थाना के असहनी ग़ांव में हुए तिहरे हत्याकांड में सजा काट रहा था. कोर्ट द्वारा असहनी गाँव निवासी इशनाथ यादव सहित सात लोगो को दोषी ठहराते हुए सज़ा सुनाया था. जिसमे इशनाथ को 20 वर्ष की सज़ा सुनाई गई थी.
मृतक कैदी के परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन मुलाकात के समय अड़चन डालता था और कभी भी उनके बारे में कुछ नही बताया जाता था. वहीं जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि कैदी की तबियत बिगड़ने पर उसकी जांच की गई. जेल में तैनात चिकित्सक ने तुरंत सदर अस्पताल भेजा लेकिन कैदी की मौत हो गई. जबकि सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि कैदी को मृत अवस्था मे अस्पताल लाया गया था.
जेल में हुए मौत की न्यायिक जांच का आदेश दे दिया गया है.