Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा सदर अस्पताल छपरा में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता लियो ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन लियो शालिनी मुंडा ने किया।

रक्तदान शिविर के आयोजन में मुख्य अतिथि प्राचार्य अरुण सिंह,लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष लायन गोविंद सोनी, लियो चेयरपर्सन लायन कुंवर जायसवाल, लायन आदित्य सोनी, लायन अमित सिंह, लायन आशीष कुमार ने शुभारंभ किया।

रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया, रक्तदान के साथ ही युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक भी किया।

लियो अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

लियो सचिव अमित सोनी ने कहा की रक्तदान महादान है रक्तदान करने से तीन ज़िन्दगियों को बचाया जा सकता है।

वही ब्लड बैंक की प्रभारी डॉक्टर किरण ओझा ने कहा की लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्य हमारे ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन हमेशा करते रहते है इससे अगर कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरूरतमंदों की मदद हो सकेगी ।

रक्तदान शिविर में मनीष कुमार मनी, कुंवर जायसवाल, अमित सिंह, आशुतोष पाण्डेय, विकास समर आनंद, लक्ष्मण कुमार, प्रिंस कुमार, पंकज कुमार, आयुष मिश्रा ने रक्तदान किया ।

लियो सदस्य पूर्व अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, उपाध्यक्ष आदर्श सिंह, राहुल राज, निशा गुप्ता, रोमी कश्यप, इत्यादि सदस्यगणो का सहयोग मिला।

Chhapra: समाज सेवा में अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा के द्वारा लगातार रक्तदान जैसे सेवा कार्यों से प्रेरित होकर दो युवाओं ने आगे आकर सदर अस्पताल ब्लड बैंक में जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया.

से भी पढ़ें: बंगाल और उड़ीसा में सोना लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो कुख्यात छपरा से गिरफ्तार

अध्यक्ष लियो अमरनाथ एवं लियो सचिव आलोक गुप्ता ने बताया कि लियो क्लब छपरा के द्वारा प्रतिदिन रक्तदान लियो सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है. यह बहुत हीं खुशी की बात है कि लियो क्लब के सामाजिक सेवा कार्यों से प्रेरित हो कर अन्य युवा भी स्वंय रक्तदान करने हेतू आगे आ रहें हैं जो कि समाजहित हेतू एक बहुत ही बेहतर संदेश है.

से भी पढ़ें: संसद की कैंटीन में अब नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला खाना, बचेंगे सालाना 17 करोड़ रुपये

इस मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो सूरज, लियो जयंत लियो चंदन आदि मौजूद थे. उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव लियो आलोक गुप्ता ने दी.

से भी पढ़ें: कबड्डी: मेजबान सारण ने गया की टीम को हरा सेमीफाइनल में बनायीं जगह

 

leo club, blood donation, saran, chhapra,

Chhapra: सदर अस्पताल में भर्ती गंभीर बीमारी से जुझ रही महिला की जान Leo Club के सदस्य नितिन ने रक्तदान कर बचाई. क्लब के पीआरओ प्रकाश कुमार गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मोहम्मदपुर निवासी महिला आईसा खातून सदर अस्पताल में गंभीर बीमारी से जुझ रही है जिसको रक्त की जरुरत थी. Leo Club के सदस्य नितिन ने रक्तदान कर उनकी मदद की.

रक्तदान करने के लिए जागरूक करते है क्लब के सदस्य
मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमर नाथ ने कहा की लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा लगभग प्रतिदिन जरूरतमंद मरीजो के लिये रक्तदान किया जाता है. क्लब के सभी सदस्य लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करते हैं. समाज के सभी वर्ग के लोगो से खास अपील है जो भी जरूरतमंद मरीज हो आप मानवहित हेतु आगे आकर रक्तदान करे एंव यह मानव कल्याण हेतु सबसे बडा सेवा धर्म है. रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है.

रक्तदान करने के बाद लियो नितिन ने कहा खुशी होती है जब आपके रक्त से किसी को जीवनदान मिलता है. इस मौके पर कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, चंदन, शालिनी, अनुरंजन, नारायण पाण्डे, प्रकाश कु गुप्ता मौजूद थे.

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन को अंतर्राष्ट्रीय प्रेसिडेंट ने कोलकाता में सम्मानित किया. निवर्तमान अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गुडरुन द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में छपरा से लायंस क्लब छपरा टाउन की 9 सदस्य टीम पहुंची थी.

इस अवार्ड  से क्लब के सदस्यों को मिलेगी नई ऊर्जा: कुंवर
संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि इस सम्मान से क्लब के सदस्यों को नई ऊर्जा मिलेगी. इस अवार्ड में सभी सदस्यों का साल भर पूरा सहयोग मिला. सदस्यों में समाज सेवा के प्रति और ऊर्जा मिलेगी. संस्थापक सचिव कबीर ने बताया कि टीम अब नए ऊर्जा के साथ अब परमानेंट प्रोजेक्ट करेगी.

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने बताया कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी संस्था है. इससे जुड़कर समाज सेवा करने का हम सब को मौका मिला और क्लब के सभी युवा सदस्यों की बदौलत यह सम्मान हमे मिला है.

इस कार्यक्रम में  विकास कुमार, गोविंद सोनी, आभाष कुमार सिंह, कन्हैया कुमार, अभिषेक किशोर, विकी गुप्ता उपस्थित थे.

अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर निवर्तमान जिलापाल डॉ एस के पांडे, पूर्व अध्यक्ष डॉ यूके पाठक,  प्रह्लाद कुमार सोनी, अजय कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, श्वेतांक राय पप्पू, मनोज संकल्प, विक्की आनंद, लियो टाउन के अध्यक्ष अली अहमद आदि लायन एवं लियो सदस्यों ने बधाई दी है.

Chhapra: अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा सदर अस्पताल परिसर के बाहर सड़क किनारे बने गार्डेन में लियो सदस्यों ने पाँच छायादार पौधे लगाएँ.

इसे भी पढ़े छपरा में अदा की गई ईद की नमाज, गले मिलकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

अच्छी बात ये रही कि पौधे लगाने के साथ-साथ लियो सदस्यों ने यह संकल्प भी लिया कि जब तक पौधे स्वनिर्भर न हो जाए वे इन पौधों की देखभाल भी करेंगे.

मौके पर पर्यावरण चेयरपर्सन लियो सनी पठान ने यह संदेश दिया कि पेड़-पौधे मानव कल्याण के लिये प्रकृति का दिया हुआ मूल्यवान उपहार है. हमें हर हाल में समय रहते इसका महत्व समझना होगा एवं इनका संरक्षण करना होगा. नए ट्रेंड के अनुसार सभी व्यक्तियों को विशेष अवसर पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिये.

इसे भी पढ़ें: NEET 2019 के परिणाम घोषित, नलिन खंडेलवाल को ऑल इंडिया रैंक वन, यहां देखें Result

इसे भी पढ़ें: ईद के अवसर पर रोट्रेक्ट सारण सिटी ने लगाया स्टॉल

उक्त मौके पर लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, प्रकाश कुमार, एस के सिंह, अभिषेक गुप्ता, धनंजय कुमार, नारायण कुमार, अखिल कुमार आदी सद्स्य मौजूद थें. जानकारी पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी.


छपरा: विश्व एड्स दिवस पर एड्स जैसे खतरनाक संक्रामक बिमारी से बचाव हेतू लियो क्लब छपरा द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा एस के पाण्डे ने हरी झंडी दिखाकर म्युनिसिपल चौक से रवाना किया.

रैली का नेतृत्व कर रहे लियो क्लब के उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ ने बताया कि आज भी लोगों के मन में एड्स के प्रति नकारात्मक विचारधारा है, एड्स किसी के छूने, छींकने, एक शौच इस्तेमाल करने, एक साथ खाना खाने या अन्य ऐसी चीजों से एड्स नहीं फैलता.

एड्स केवल खून के संक्रमण से फैलता हैं. एक से अधिक असुरक्षित यौन संबंध बनाने से एड्स फैलता है. इन सब चीजों को हमे ध्यान में रखना चाहिए.

उक्त मौके पर उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, संयुक्त सचिव अली अहमद, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान समेत दर्जनों लियो और लायंस क्लब के सदस्य मौजूद थे.

छपरा: लियो क्लब छपरा शहर के राम राज्य चौक एवं गुदरी बाज़ार चौक पर दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला में घुमने वाले श्रद्धालूओं के लिये नि:शुल्क शुद्ध पेयजल का स्टाल लगाया गया है. साथ हीं लियो क्लब के द्वारा फ़र्स्ट एड की भी व्यवस्था की गयी है.

क्लब के अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि लियो क्लब का यह स्टाल दशमी तक लगातार चलेगा. मेला घुमने के क्रम में थके हुए श्रद्धालू विशेषकर बच्चे एवं महिलाएँ तथा हजारों की संख्या में वैसे लोग जो बोतल बंद पानी खरीदने में असमर्थ हैं, वो क्लब द्वारा लगाये गये स्टाल से शुद्ध जल पी सकते हैं.
वहीं क्लब के उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ ने कहा कि लियो क्लब हमेशा से जरूरतमंदों के हित में इस तरह का समाज सेवा का कार्य करते रहा है एवं आगे भी सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपुर्ण उपस्थिति दर्ज कराते रहेगा.

मौके पर क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, चेयरपर्सन लायन डा नवीन द्विवेदी, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, सनी पठान, के साथ अली अहमद उपस्थित रहे.

 

Chhapra: लायंस क्लब की महिला युवा इकाई लियो क्लब ऑफ़ छपरा फेमीना के द्वारा भीषण ठंड को देखते हुए जरूरतमंद महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया.

क्लब ने समाजसेवी कन्हैया वर्मा के सहयोग से 51 जरूरतमंद महिलाओं के बीच कम्बल का वितरण किया.

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मधुमिता गुप्ता, चेयरपर्सन डॉ एन के दिवेदी, को चेयरपर्सन सह संस्था के निदेशक लायन अभिजीत सिन्हा, सचिव सबीना, कोषाध्यक्ष प्रियंका समेत कई सदस्य उपस्थित थी. उक्त जानकारी क्लब की पीआरओ सुष्मिता श्रीवास्तव ने दी.

छपरा: भीषण गर्मी में सड़कों पर रिक्शा और ठेला चालकों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से लियो क्लब के सदस्यों ने उनके बीच शर्बत और टोपी का वितरण किया. मज़दूर दिवस के अवसर पर क्लब के सदस्यों ने स्थानीय नगरपालिका चौक पर चिलचिलाती धूप एवं गर्मी से राहत दिलाने के लिए उन्हें शर्बत पिलाया और टोपियाँ बाँटी. टोपी पाकर और शर्बत पीकर रिक्शा एवं ठेला चालकों ने संस्था के प्रति अपनी खुशी जताई. 

लियो क्लब के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग 500 टोपियों का वितरण किया गया. जिससे गर्मी और चिलचिलाती धूप से उन्हें राहत मिलेगी.

इस अवसर पर लियो सचिव साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता, अंकित राज, विकास, विक्की गुप्ता, अली, सन्नी, रोहित, आशुतोष, जे पी, एस के सिंह, अमर, धीरज सिंह, सुमित, गणेश पाठक, प्रकाश सिंह समेत कई लायंस एवं लियो सदस्य मौजूद थे. जानकारी लियो क्लब के संयुक्त पीआरओ आदित्य अग्रवाल ने दी.

छपरा: रामनवमी के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब द्वारा स्टॉल लगाकर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पानी और शर्बत पिलाया गया.

लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवालने बताया की संस्था के द्वारा श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया और शोभा यात्रा का स्वागत लियो के सदस्यों द्वारा फूल से किया गया.

इस शिविर में सचिव साकेत श्रीवास्तव, अमर नाथ, अली अहमद, समर आनंद, विक्की गुप्ता, आभास कुमार, सुमित कुमार, आशुतोष, पीआरओ कबीर आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

छपरा: सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को यातायात नियमों के पालन हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब ने जागरूकता अभियान चलाया. leo-road-safety-3

इस दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा पर्चा बांटकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया. शहर के डाक बंगला रोड स्थित प्रसाद पेट्रोल पंप के समीप लियो के सदस्यों ने यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन के साथ शहरवासियों को जागरूक किया. leo-road-safety-4

इस अवसर पर श्री रंजन ने कहा कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात परिवहन के नियमों का पालन गाड़ी चालकों को जीवन रक्षा हेतु अवश्य करना चाहिए. उन्होंने लियो क्लब के प्रयास की सराहना की. leo-road-safety-1

इस अवसर पर लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत, कोषाध्यक्ष निखिल, लियो विकास, लियो चन्दन, लियो विक्की, लियो धीरज, लियो धर्मेंद्र, लियो अलोक, लायन उज्जल, लायन रजनीश आदि दर्जनों लायन एवं लियो मेंबर उपस्थित थे. जानकारी पीआरओ कबीर ने दी.

छपरा: नववर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा की युवा इकाई लियो क्लब के द्वारा आयोजित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार को सम्मानित किया गया. leo2

प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम आदर्श कुमार, द्वितीय पंकज कुमार और हर्ष विज्ञात ने तृतीय स्थान हासिल किया. बालिका वर्ग में दीप शिखा प्रथम, श्रेया सोनी द्वितीय और तृतीय स्थान हर्ष विधा ने हासिल किया. leo

विजेताओं को लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. 

इसे भी पढ़े:लियो क्लब द्वारा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

इस अवसर पर लियो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन मनोज कुमार वर्मा, लियो चेयरपर्सन विक्की आनंद, डॉ एन के द्विवेदी, डॉ यू के पाठक, जोनल चेयरपर्सन एसजेडए रिज़वी, आशुतोष शर्मा, अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निखिल, अली, विकास, सुमित, अभास, प्रियंका, परितोष, विक्की, जेपी, अमर सहित दर्जनों लियो सदस्य उपस्थित थे.

उक्त जानकारी क्लब के लियो पीआरओ कबीर ने दी.