Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के रुपगंज घाट पर रविवार को सरयू नदी में डूबे युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया. युवक के कपड़े नदी किनारे बरामद हुए थे जिससे उसके डूबने से मौत की आशंका व्यक्त की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें: नदी में डूबा युवक, तलाश में जुटे गोताखोर
घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे खोजना शुरू किया. वही अशोक कुमार के नेतृत्व में गोताखोर भी लगाये गए थे. देर शाम तक शव बरामद नहीं किया जा सका था. सोमवार को फिर से शव की तलाश शुरू की गई जिसके बाद अशोक कुमार की टीम ने शव बरामद कर लिया. हालांकि NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी.
पानी में डूबे व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी ओम प्रकाश प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में की गई है. नदी के किनारे पेड़ के समीप युवक का कपड़ा टंगा मिला था. उसके परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.