छपरा: विश्व एड्स दिवस पर एड्स जैसे खतरनाक संक्रामक बिमारी से बचाव हेतू लियो क्लब छपरा द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा एस के पाण्डे ने हरी झंडी दिखाकर म्युनिसिपल चौक से रवाना किया.
रैली का नेतृत्व कर रहे लियो क्लब के उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ ने बताया कि आज भी लोगों के मन में एड्स के प्रति नकारात्मक विचारधारा है, एड्स किसी के छूने, छींकने, एक शौच इस्तेमाल करने, एक साथ खाना खाने या अन्य ऐसी चीजों से एड्स नहीं फैलता.
एड्स केवल खून के संक्रमण से फैलता हैं. एक से अधिक असुरक्षित यौन संबंध बनाने से एड्स फैलता है. इन सब चीजों को हमे ध्यान में रखना चाहिए.
उक्त मौके पर उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, संयुक्त सचिव अली अहमद, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान समेत दर्जनों लियो और लायंस क्लब के सदस्य मौजूद थे.