छपरा: भीषण गर्मी में सड़कों पर रिक्शा और ठेला चालकों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से लियो क्लब के सदस्यों ने उनके बीच शर्बत और टोपी का वितरण किया. मज़दूर दिवस के अवसर पर क्लब के सदस्यों ने स्थानीय नगरपालिका चौक पर चिलचिलाती धूप एवं गर्मी से राहत दिलाने के लिए उन्हें शर्बत पिलाया और टोपियाँ बाँटी. टोपी पाकर और शर्बत पीकर रिक्शा एवं ठेला चालकों ने संस्था के प्रति अपनी खुशी जताई.
लियो क्लब के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग 500 टोपियों का वितरण किया गया. जिससे गर्मी और चिलचिलाती धूप से उन्हें राहत मिलेगी.
इस अवसर पर लियो सचिव साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता, अंकित राज, विकास, विक्की गुप्ता, अली, सन्नी, रोहित, आशुतोष, जे पी, एस के सिंह, अमर, धीरज सिंह, सुमित, गणेश पाठक, प्रकाश सिंह समेत कई लायंस एवं लियो सदस्य मौजूद थे. जानकारी लियो क्लब के संयुक्त पीआरओ आदित्य अग्रवाल ने दी.