छपरा: सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को यातायात नियमों के पालन हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब ने जागरूकता अभियान चलाया.
इस दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा पर्चा बांटकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया. शहर के डाक बंगला रोड स्थित प्रसाद पेट्रोल पंप के समीप लियो के सदस्यों ने यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन के साथ शहरवासियों को जागरूक किया.
इस अवसर पर श्री रंजन ने कहा कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात परिवहन के नियमों का पालन गाड़ी चालकों को जीवन रक्षा हेतु अवश्य करना चाहिए. उन्होंने लियो क्लब के प्रयास की सराहना की.
इस अवसर पर लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत, कोषाध्यक्ष निखिल, लियो विकास, लियो चन्दन, लियो विक्की, लियो धीरज, लियो धर्मेंद्र, लियो अलोक, लायन उज्जल, लायन रजनीश आदि दर्जनों लायन एवं लियो मेंबर उपस्थित थे. जानकारी पीआरओ कबीर ने दी.