Chhapra: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो हथियारबंद युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

क्या है पूरा मामला?

दिनांक 01 जुलाई 2025 को एकमा थाना की पुलिस टीम राजापुर तीमुहानी के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले

पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और एकमा थाना में मामला दर्ज किया गया। यह मामला आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए/26/35 के तहत दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

1. रंजीत कुमार, पिता- स्व. मदन राय, निवासी- चकमुंडा, थाना- भगवानपुर, जिला- सिवान
2. दीपू कुमार, पिता- बलिस्टर राय, निवासी- चकमुंडा, थाना- भगवानपुर, जिला- सिवान

बरामद सामान: 1 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल, 1 मोटरसाइकिल

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में एकमा थानाध्यक्ष समेत थाना के अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

Chhapra। श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा, सारण की ओर से 30 जून 2025 को एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक BSDC KYP सेंटर, एकमा (ब्लॉक कैंपस) में आयोजित होगा।

इस रोजगार शिविर में Security Guard के पदों पर भर्ती किया जाएगा 

जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने जानकारी दी कि इस रोजगार शिविर में G4S Security Pvt. Ltd. कंपनी भाग लेगी, जो Security Guard के पदों पर भर्ती करेगी।

मासिक वेतन 18,000 से 24,000 रुपये तक दिया जाएगा

इस पद के लिए आवश्यक योग्यता मैट्रिक (10वीं पास) है। आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को हैदराबाद और गुड़गांव में नौकरी मिलेगी, जिसमें योग्यता के अनुसार मासिक वेतन 18,000 से 24,000 रुपये तक दिया जाएगा।

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है

शिविर में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। साथ ही, यह भी जरूरी है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो। निबंधन प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, जो भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से की जाती है। इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं भी इस पोर्टल से निबंधन कर सकते हैं या अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में संपर्क कर सकते हैं।

Chhapra: जिले के लहलादपुर प्रखंड के लौवा पंचायत के वार्ड संख्या 01 में जिला जदयू के अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन का वितरण किया. जहां श्री राजू ने बताया कि जिले में बाढ़ विभीषिका का दंश झेल रहे प्रखंडों में जिले के पदाधिकारियो के अलावा हमारे सभी जद यू के पदाधिकारी, कार्यकर्ता पीड़ितों की सेवा में धन बल, तन मन के साथ लग गए है.

अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ितों की मदद में हमारे जुझारू साथी प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने में जुटे हुए है. जिले के सभी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर राहत शिविर चलाए जा रहे है. समाजिक कार्यकर्ता भी अपने स्तर से लगे हुए है. इस वैश्विक महामारी कोरोना में दूसरी तरफ हमारे किसानों का फसल बर्बाद हो गया है. वही हजारो का आशियाना तबाह है. सभी बिन्दुओ पर हमारी सरकार संवेदनशील है. मौके पर जिला जद यू महासचिव जावेद अब्बास, जयप्रकाश यादव, जद यू अध्यक्ष उमा शंकर चौधरी, जिला महासचिव दीपक कुमार, कुमार वैभव, गुड्डू खा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

Saran/Ekma: सारण में बेखौफ अपराधियों ने SBI के सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला एकमा थाना क्षेत्र के माने मठिया का है. जहां एकमा बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे सीएसपी संचालक को बाइक सवार अपराधियों ने हाइवे पर गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.


आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीएसपी संचालक दाउदपुर का रहने वाला था और दाउदपुर के ही बाजार में SBI का सीएसपी चलाता था.

मिली जानकारी के अनुसार जब वह बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहा था तभी बाइक सवार कुछ अपराधियों ने उसका पीछा किया और उसे गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

मृतक 35 वर्षीय मुकेश कुमार गुप्ता बताया जा रहा है. वह दाउदपुर का ही रहने वाला था.दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. दिनदहाड़े हुई हत्या से लोग सकते में आ गए हैं. अपराधियों के द्वारा लूटे गए बैग में 6 लाख रुपये की राशि होने की बात कही जा रही है.

Chhapra: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारण जिले के 22 दिसंबर को होने वाले दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. वहीं जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें: एकमा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का ज़िलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 22 दिसंबर को 12:15 पर एकमा प्रखंड के परसा पूर्वी पंचायत के छपिया चौर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान चौर क्षेत्र में किसानों के द्वारा किए गए तालाब निर्माण एवं मत्स्य पालन का अवलोकन करेंगे. साथ ही सारण जिले में किए गए जल संचय कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा कराए गए कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.

इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे समाहरणालय सभागार में जल जीवन हरियाली से संबंधित सारण जिले की समीक्षा बैठक करेंगे.

इस दौरान उनके साथ आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर छपरा शहर से लेकर प्रखंड तक तैयारियां जोरों पर है. रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है.

Ekma: जिले के एकमा थाना क्षेत्र के छपरा-सिवान हाईवे पर माने गांव के समीप अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आनन फानन में पीएचसी ले जाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी कमल देव सिंह के पुत्र व पूर्व जिला पार्षद का भाई प्रमोद सिंह बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक दाउदपुर बाजार पर एसबीआई का सीएसपी संचालक था. वह एकमा से किसी काम के बाद वापस गांव लौट रहा था. तभी रास्ते में अपराधियों ने उन्हें रोककर गोली मार दी और फरार हो गए. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एकमा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

एकमा: सांप के काटने से छत पर सोये युवक की मृत्यु हो गयी. मृतक 18 वर्षीय किशोर छोटू कुमार बताया जा रहा है. जो एकमा नगर पंचायत के वार्ड 13 स्थित राजापुर टोले गांव निवासी शत्रुघ्न महतो का सबसे बड़ा पुत्र था.

परिजनों के अनुसार वह बीती रात छत पर सोया था. इसी दौरान सुबह 3 बजे के करीब सांप ने उसे काट लिया. जिसके बाद आनन फानन ने परिजन उसे स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां से डोक्टरों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुँचने के बाद यहाँ भी चिकित्सकों ने उसे पटना पीएम सी एच रेफर कर दिया. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

गौरतलब है कि छोटू घर में सबसे बड़ा लड़का था. जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरन पोशन करता था.

Ekma: एकमा में बिजली नहीं रहने कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय बिजली सब पावर स्टेशन में जाकर वहां के कर्मियों की जबर्दस्त तरीके से धुनाई कर दी. इस हमले में तीन विद्युत् कर्मी बुरे तरीके से घायल हो गये. इस दौरान हमलावरों ने पॉवर स्टेशन में तोड़ फोड़ भी की.

घटना बुधवार के शाम की है जब बिजली न रहने से गुस्साय दर्जनों ग्रामीणों ने एक साथ विद्युत् स्टेशन पर हमला बोल दिया.
जिसमें तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. वही मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी मुकेश सिंह की भी ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद किसी तरह घायलों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.

मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की की छानबीन में जुटी है. लेकिन अबतक हमलावरों की गिरफ्तारी नही हो पाई है.

छपरा/एकमा/लहलादपुर: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान केंद्र पर मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंचे. बूथों पर चिलचिलाती धूप के बावजूद भी मतदाताओं ने लाईन में घंटों खड़े होकर मतदान किया.

बूथों पर महिला वोटरों की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक देखी गयी. हालाकि कुछ बूथों पर मतदाताओं की संख्या काफी कम दिखी.

 प्रशासन रहा मुस्तैद

दूसरे चरण के तहत मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद रहा.panchayat election ekma (8)

एकमा में 274 और लह्लादपुर में 113 बूथ 

एकमा के 18 पंचायतों में 275 मतदान केंद्रों पर. वही लहलादपुर के 8 पंचायतों की 113 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ.  

बूथ पर बड़ी संख्या में कतारबद्ध महिला मतदाता
बूथ पर बड़ी संख्या में कतारबद्ध महिला मतदाता

लहलादपुर के 90% बुथ संवेदनशील थे. 113 में से 50 अतिसंवेदनशील तथा 40 मतदान केंद्र संवेदनशील की सूची में शामिल थे. चुनाव के लिए 320 लोगों पर 107 तथा  5 लोगों को जिलाबदर किया गया था.

कुल मिलाकर दूसरा चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.