एकमा: सांप के काटने से छत पर सोये युवक की मृत्यु हो गयी. मृतक 18 वर्षीय किशोर छोटू कुमार बताया जा रहा है. जो एकमा नगर पंचायत के वार्ड 13 स्थित राजापुर टोले गांव निवासी शत्रुघ्न महतो का सबसे बड़ा पुत्र था.
परिजनों के अनुसार वह बीती रात छत पर सोया था. इसी दौरान सुबह 3 बजे के करीब सांप ने उसे काट लिया. जिसके बाद आनन फानन ने परिजन उसे स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां से डोक्टरों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुँचने के बाद यहाँ भी चिकित्सकों ने उसे पटना पीएम सी एच रेफर कर दिया. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी.
गौरतलब है कि छोटू घर में सबसे बड़ा लड़का था. जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरन पोशन करता था.