Chhapra: जलालपुर थाना क्षेत्र के धरान गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. जिसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में जारी है. घायल युवक रसूलपुर थाना के बेनौत गांव निवासी धनंजय सिंह बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति जनता बाजार थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव में पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात है. जिसके बाद वह गुरुवार को देर संध्या ड्यूटी से छपरा अपने घर पर आ रहा था कि तभी जलालपुर के समीप अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक करके व्यक्ति को रोकना चाहा. जब तक व्यक्ति कुछ समझ पाता की अपराधियों ने उन पर गोली चला दी तथा बैग लेकर फरार हो गए.

उधर जलालपुर गस्ती कर रही पुलिस की गाड़ी ने युवक को घायल अवस्था मे पड़े होने के बाद सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई.

Chhapra: सारण पुलिस ने लूट कांड में भेल्दी थाना क्षेत्र से एक अपराधी को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.

सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लूट के दो मामलों में फरार चल रहा था. उसके पास से एक देसी लोडेड कट्टा और एक मोबाइल बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सोनपुर थानाक्षेत्र के जहागीरपुर का कुमार गौरव है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

 

Chhapra: Lockdown की इस अवधि में लोग समय व्यतीत करने के लिए मोबाइल का सहारा ले रहे है. इस दौरान लगभग 70 प्रतिशत लोगों का समय सोशल साइट्स पर कट रहा है. मोबाइल यूज़र तरह तरह के एप्प डाउनलोड कर रहे है. लेकिन इस दौरान सायबर क्राइम (Cyber Crime) करने वालो की सक्रियता भी बढ़ी है. हैकर्स द्वारा Social Sites का अकाउंट हैक कर लिया जा रहा है. हैकर्स द्वारा फ़्रेंडलिस्ट से देखकर पैसे मांगे जा रहे है.

सारण के इसुआपुर में बुधवार को कई लोगों के Facebook हैक करने का मामला प्रकाश में आया. Facebook को हैक कर हैकर्स ने फ़्रेंडलिस्ट के कई लोगों से 10 हजार रुपये मांगे गए. साथ ही साथ दूसरे दिन वापस करने की बात भी कही गयी. ऐसे दर्जनों मैसेज कई लोगों को हैकर्स द्वारा भेजे गए थे. हालांकि लोगों की तत्परता और सूझबूझ ने हैकर्स की ना चली. हालांकि इसका पता Facebook यूजर्स को तब चला जब लोगों ने फोन कर उनसे अचानक पैसे की जरूरत का कारण पूछा. लोग इस बात से स्तंभ है कि उनका Facebook हैक कर लिए गया है. यह वाकया कब और कैसे हुआ उन्हें पता ही नही चला.

बहरहाल लोगों की सक्रियता से हैकर्स अपने प्लान में कामयाब नहीं हो पाए. लेकिन इस कार्य ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहमा दिया है. सोशल साइट के कुप्रभाव उन्हें समझ मे आने लगा है.

अगर आपको भी ऐसा कोई मेसेज मिले तो अपने सम्बंधित मित्र से कॉल कर जरुर संपर्क करें. ताकि इस तरह के अपराध करने वाले अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए.

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला में   पुलिस पर दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिसके जबाब में पुलिसकर्मियों ने भी फायरिंग की. इस दौरान एक अपराधी को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही. वही दूसरा अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रिवीलगंज के बैजुटोला में लॉक डाउन के दौरान अपराधियों के घूमने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी. इस दौरान दो बाइक सवार अपराधियों को पुलिस ने रोका. इसके बाद उनकी ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने आजाद नामक अपराधी को पकड़ने में कामयाब रही.

उन्होंने बताया कि आजाद  डकैती के आधा दर्जन मामले में वांटेड है. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी.

एसपी ने बताया कि फरार हुए दूसरे अपराधी को भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Chhapra: Lockdown तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है. इस दौरान सारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 42 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसे भी पढ़ें: छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से विदेशी पर्यटक का चोरी हुआ सामान सारण पुलिस ने किया बरामद, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि Lockdown की अवधि 23 मार्च से 12 अप्रैल तक में जिले में 42 लोगों को इसका पालन नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वही 47 प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान 1645 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गयी है. साथ ही 27 लाख 7 हज़ार 7 सौ की जुर्माना राशि वसूल की है. इसे भी पढ़ें: शहर का पारा 38 डिग्री के पार, धीरे धीरे घट रहा शहर का जलस्तर

Lockdown के दौरान लोगों को बगैर किसी अत्यंत जरुरी काम के बाहर निकलने की मनाही है. बावजूद इसके सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती बारात रही है.

Chhapra/Rivilganj: रिविलगंज थाना पुलिस ने बीती रात छापेमारी करते हुए अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों अपराधी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई अपराधिक घटनाओं में आरोपित हैं और कुछ ही दिनों पूर्व से जमानत पर बाहर आये हैं. इसे भी पढ़ें: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा

इस संबंध में रिविलगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गोदना मिडिल स्कूल के समीप से बीती रात अपराध की योजना बना रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. जिनमें बैजू टोला के विकास कुमार, कचनार के धीरज कुमार एवं नवादा के रंजन कुमार शामिल हैं. तीनों अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस एवं एक चाकू बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: फसल कटनी एवं दौनी सहित कृषि संबंधी वाहनों के परिवहन पर नहीं है रोक

थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि विकास पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं, वही धीरज कुमार उर्फ टमाटर पर सात मामले दर्ज हैं. साथ ही रंजन कुमार पर एक मामला दर्ज है. यह अपराधी कुछ दिनों पूर्व जमानत पर जेल से बाहर आये थे.

Chhapra: देश भर में लॉकडाउन जारी है.  इस बीच एक दारोगा अपने चौकीदार के साथ जाम छलकाते पकड़े गए. दोनों लॉकडाउन में बंद दुकान के भीतर शराब पी रहे थे जिन्हें पुलिसकर्मियों ने ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एसआई जलेश्वर सिंह और नगरा ओपी के चौकीदार संतोष मांझी शामिल हैं.

सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार पुलिसकर्मी पवन टेंट हाउस में शराब पी रहे थे तभी पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के बाद इन्हें जेल भी भेजा जाएगा.

सारण में पुलिस कप्तान ने पहले भी ऐसे कई लोगों को शराब पीते पकड़ा है जो पुलिस विभाग में कार्यरत थे और इनको जेल भी भेजा गया है लेकिन इसके बावजूद पुलिस कर्मियों द्वारा शराब पीने का मामला सामने आ रहा है.

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के चकसरफ बाजार पर मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात चोरो ने एक ही रात चार दुकानों में ताला काटकर लाखो रुपये की सम्पति सहित नकद चोरी कर चलते बने. चोरी की घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने घटना स्थल पर पहुचकर मामले की जांच पड़ताल की. चोरी एक मेडिकल दुकान, तीन किराना दुकानों का ताला काटकर लाखों रुपये की नकद सहित समान की चोरी कर फरार हो गए.

उक्त चारो दुकानदार खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि हमलोगों के दुकान में चोरी हुई है दुकानदार रामबाबू सिंह के जेनरल स्टोर दुकान से 20 हजार रुपये नकद सहित 23 हजार रुपये का समान, हरिंदर सिंह किराना दुकान में से नकद 10 हजार, समान 25 सौ रुपये का समान, डॉक्टर रत्नाकर सिंह के मेडिकल दुकान से नकद सहित 2 हजार, CCTV का हार्ड डिस्क सहित अन्य समान लागभग 25 हजार रुपये की, श्यामनाथ साह की दुकान से नकद 10 हजार रुपये सहित समान 12 हजार रुपये की समान चोरी हुई है.

वहीं इस सबंध में खैरा थानाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Patna: राजधानी पटना के पटेल नगर में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार देर शाम की है.

मृतक की पहचान छात्र जनता दल यू के नेता कन्हैया कौशिक के रूप में हुई है.

पुलिस इस संबंध में जांच में जुटी है. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गया है, जांच जारी है.

Chhapra: शनिवार की रात छपरा के सरकारी बाजार में चोरों ने एक साथ कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने सरकारी बाजार स्थित फल मंडी से 6 दुकान एक सलून से रुपए व अन्य सामानों की चोरी कर ली. लोगों ने बताया कि सरकारी बाजार में स्थित दुकानों के समीप निर्माणाधीन मंदिर के दान पेटी से भी चोरों ने पैसे चुरा लिया.

इस घटना में राजकुमार सुनार, दीपक कुमार परमेश्वर महतो, कन्हैया प्रसाद अनिल प्रसाद पंकज शर्मा, मुकेश मुकेश्वर महतो के दुकान से 80 हज़ार से अधिक के रकम की चोरी हुई है. वही महारानी मंदिर के दान पेटी से भी चोरी की गई है. एक साथ हुई कई दुकानों में चोरी के बाद सब्जी व फल गद्दी वाले दुकानदारों में आक्रोश है. एक दुकानदार ने बताया कि रात में वह दुकान बंद करके गए थे.सुबह आए तो दरवाजा टूटा हुआ था दुकान का गल्ला तोड़कर पैसे निकाल लिए गए थे.

इसे भी पढ़ें: सारण में CSP संचालक की हत्या और लूट मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार

पीड़ित दुकानदारों ने इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दुकानदारों ने कहा कि कई बार यहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे पहले भी चोरी की घटनाएं हुई है.  जिसके बाद प्रशासन से गार्ड की व्यवस्था करने के लिए आवेदन दिया गया था. इसके बाद भी प्रशासन में मदद नही की. जिसके बाद चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है.

प्याज भी चुरा ले गए चोर

इसके अलावें चोर ने एक सब्जी के गद्दी से कई पैकेट प्याज भी चुरा कर ले गए.  दुकानदार ने बताया कि सुबह दुकान का दरवाजा टूटा हुआ था और गल्ले से पैसे गायब हैं और समान बिखड़ा पड़ा था.  प्याज के कई पैकेट्स भी गायब हैं. फिर पता चला की पूरी मंडी में चोरी हुई है.

Chhapra: सारण के भेल्दी में CSP संचालक की हत्या कर 5 लाख 42 हज़ार लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 3 फरवरी को हुई इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों की छानबीन में जुटी थी. जिसके बाद देर रात भेल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखी बाजार से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सारण एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने लूट एवं हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

दो कट्टा व 89000 रुपया बरामद

पकड़े गए अपराधियों के पास से दो अवैध कट्टा व तीन गोली बरामद की गई है. साथ ही साथ लूट की रकम के ₹89000 भी बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि लूट की बाकी रकम की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. इसके अलावा घटना से जप्त खोखा एवं पदाधिकारियों के निशानदेही पर बरामद हथियार का एफएसएल जांच कराया जाएगा.

 हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है अपराधी

गिरफ्तार अपराधकर्मी भेल्दी का रहने वाला विकास उर्फ भिस्की, दिघवारा का गुड्डू पासवान संजय कुमार, वहीं दरियापुर के नगवा जगदीशपुर का राजा कुमार व विभीषण कुमार उर्फ विशाल शामिल हैं. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दिया कि पांचों ने मिलकर हत्या और लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें से दो अपराधियों ने पहले संचालक की रेकी की वह जिस बैंक गया था वहां दोनों अपराधियों ने व्यक्ति के पैसे लेकर निकलने के बाद अन्य तीनों को फोन किया, जिसके बाद तीनों अपराधियों ने संचालक का बाइक से पीछा किया और उससे पैसे छीना, इस दौरान सीएसपी संचालक उलझ गया जिसके बाद इन्होंने उसे गोली मार दी. घटना में प्रयुक्त बाइक भी चोरी की थी.

विशाल उर्फ भिस्की है मुख्य सरगना
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि विशाल उसकी इस गैंग का मुख्य सरगना था. उन्होंने बताया कि विशाल उर्फ भिस्की हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. विशाल ने अपने ही भाई की चाकू मारा था. वहीं गुड्डू पासवान तथा संजय पासवान शराब के मामले में भेल्दी एवम दिघवारा थाना से पूर्व में जेल जा चुके हैं.यह गैंग कई जगह छोटी-छोटी अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. लेकिन इस बार इस गैंग ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार अपराधियों को पकड़ने में भेल्दी थाना अध्यक्ष विकास कुमार, गरखा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दिघवारा थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह, एसआईटी रूपेश कुमार, सिपाही लव कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुमार, सागर कुमार एवं गृह रक्षक संतोष कुमार एसआईटी शामिल थे.

यहां देखे  वीडियो

A valid URL was not provided.

Patna: भड़काऊ भाषण मामले में शरजील ईमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे उसके पैतृक जिले जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस अब उसको ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाने की तैयारी में है.

आपको बता दें कि शरजील ईमाम पर देशद्रोह और भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. पांच राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में थी. आखिरकार बिहार से गिरफ्तारी हुई है.

शरजील पर असम समेत पूरे उत्तर पूर्व को देश से अलग करने के एक बयान का वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया गया था. जिसे बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आई थी.