रिवीलगंज थाना परिसर में रखे जब्त वाहनों में लगी आग, 50 बाइक एवं दो चारपहिया जले, SSP ने किया निरीक्षण

रिवीलगंज थाना परिसर में रखे जब्त वाहनों में लगी आग, 50 बाइक एवं दो चारपहिया जले, SSP ने किया निरीक्षण

Chhapra: सारण जिले के रिवीलगंज थाना परिसर में रखे जब्त वाहनों में अचानक आग लगने से अफरा तफरी फैल गई।

बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से उठी चिंगारी के वाहनों पर गिरने से लगी।

आग लगने के बाद थाने के पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। बाद में मौके पर पहुंची अग्निशमन की दल ने आज को बुझाया।

इस दौरान आग की चपेट में आकर थाने में जब्त कर रखे दो दर्जन से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए।

सारण पुलिस ने बताया कि करीब 14:10 बजे रिविलगंज थाना परिसर के पीछे थाना बाउण्ड्री के उपर 11000 वोल्टेज के तार से शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की घटना घटित हुई है, जिसमें थाना परिसर, मालखाना में जब्त कर रखे हुए लगभग 50 मोटरसाईकिल एवं 02 चारपहिया वाहन जल गये। लगी आग को बुझाने हेतु निकटवर्ती थाना के फायरब्रिगेड वाहन को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के कम में उपरोक्त घटना के संबध में संबधित पुलिस पदाधिकारी को नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें