Chhapra: सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह के द्वारा कोरोना योद्धा सारण एसपी हरिकिशोर राय और सुरक्षाबलों का स्वागत पुष्पमाला और अंगवस्त्र पहनाकर किया गया. जो दिन रात अपनी जान की परवाह किये बिना अपने परिवार से दूर मानव जाति की रक्षा में लगे हुए है.

सहाजीतपुर के समीप सीपीएस कल्याणपुर के परिसर में विगत सप्ताह से कोरोना योद्धा सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी का आवासन और दैनिक सुविधाओं की व्यवस्था सीपीएस ग्रुप के द्वारा की गई है. जिसका एसपी हरिकिशोर राय ने सहाजीतपुर थाना प्रभारी संजय प्रसाद, अंचलाधिकारी बनियापुर की अगुआई में निरीक्षण किया. सीपीएस ग्रुप को व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया. ग्राम वसयियों के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सुरक्षाबलों पर पुष्पवर्षा और ताली बजाकर हौशला बढ़ाया.

पटना: सूबे मे कोरोना के पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. इस मौत के साथ ही बिहार में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 2 हो गई है. जानकारी के मुताबिक मरीज पटना के एम्स में भर्ती था. वह मूल रूप से वैशाली जिले का रहने वाला था. बिहार में फिलहाल कोरोना के मरीजों की संख्या 83 है.

35 साल के मरीज को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक कोविड-19 के साथ मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के कारण ही उसकी मौत हुई है. पटना एम्स में आने से पहले मरीज ने बाईपास और खुसरूपुर के अस्पताल में भी जांच कराई थी. मरीज के मौत की पुष्टि एम्स के नोडल अधिकारी नीरज अग्रवाल ने भी की है. मालूम हो कि इससे पहले बिहार में कोरोनावायरस से मुंगेर के एक युवक से उसकी मौत हो गई थी.

Bihar/ Nawada: कोरोना वायरस को लेकर जारी Lockdown में 15 अप्रैल को इस विवाह मुहूर्त की पहली शादी हुई. यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. कारण यह है कि पूरे सूबे में जहां Lockdown से अप्रैल और मई माह में होने वाली शादियों को रद्द कर दिया ऐसे में इस मुहूर्त की पहली शादी का होना ही अपने आप मे ख़ास है.

बिहार के नवादा जिला स्थित हिसुआ बाजार काली स्थान की रहने वाली स्वर्गीय धर्मदेव कंधवे की पुत्री श्वेता कुमारी की शादी शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना के झंडा चौक के हनुमान गली निवासी स्वर्गीय गोपाल प्रसाद वैश्कियार के पुत्र गौरव कुमार वैश्कियार से तय हुई थी. यह शादी विगत 25 मार्च 2020 को होने वाली थी. लेकिन Lockdown के कारण इस शादी की तिथि को रद्द किया गया. शादी की तिथि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू प्रथम चरण के लॉकडाउन की अंतिम तिथि यानी 14 अप्रैल के बाद 15 अप्रैल को रखी गई. लेकिन पुनः एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से दोनों पक्ष परेशानी में आ गए.

इस दौरान दोनों परिवारों ने लॉकडाउन का पालन करने और विवाह भी संपन्न कराने को राजी हुए. वर पक्ष ने इसके लिए शेखपुरा जिला प्रशासन को आवेदन देकर पास जारी करने का अनुरोध किया. इसके बाद अनुमंडल कायार्लय से गौरव को पास निर्गत किया गया. पास में वाहन और स्वयं तथा सहयोगी को सैनिटाइज करने तथा आने-जाने के दौरान कहीं नहीं रूकने की शर्त और नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया.

कार से दूल्हे को लेकर दो लोगों के साथ बारात शेखपुरा से नवादा आये जहां पहले से तैयार बैठी दुल्हन के घर पर पांच लोगों एवं एक पंडित की मौजूदगी में मास्क लगाकर शादी की रस्में हुई.

इस दौरान दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को सैनिटाइजर से संक्रमण मुक्त करते रहे. शादी के उपरांत वधू की विदाई भी हो गई.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएमओ ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया था. 14 अप्रैल को इस लॉकडाउन का आखिरी दिन है.

 

11 अप्रैल को पीएम मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया था. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पहले ही 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर चुके हैं. महारष्ट्र के अलावा तेलंगाना, पंजाब और ओडिशा ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में संक्रमण के 9152 मामले हैं. वहीं 308 लोगों की मौत हुई है. हालांकि 856 लोग ठीक भी हुए हैं.

Chhapra: देशभर में #Coronavirus के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में भी #Coronavirus से 64 लोगों को अब तक संक्रमित हो चुके हैं. इसी बीच छपरा से एक अच्छी खबर आई है.

सारण में एकमात्र कोरोना पॉजिटिव मरीज को छपरा सदर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है.

बता दें कि युवक का चौथा कोरोना टेस्ट भी निगेटिव आया है. इससे पहले भी संक्रमित मरीज का तीसरा व दूसरा कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव आया था. चौथा टेस्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार को व्यक्ति को सदर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और युवक घर चला गया. चिकित्सकों ने उसे 15 दिनों के लिए होम क्वारनटाइन रहने की सलाह दी है.

UK की थी ट्रेवल हिस्ट्री
आपको बता दें कि UK से सारण के इसुआपुर लौटा युवक पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि युवक का स्वास्थ्य बिल्कुल स्थिर था. वही उसके परिवार वालों का भी #Coronavirus टेस्ट नेगेटिव आया था. इसे भी पढ़ें: Corona Virus: सारण में संक्रमित मरीज मिलने पर जिला प्रशासन अलर्ट, गांव को संक्रमण मुक्त करने के आदेश

सारण में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अभी तक एक भी नया पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. जो लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है. सारण से शनिवार तक 217 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें 202 मरीजों के नेगेटिव रिपोर्ट आई है. अन्य रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

A valid URL was not provided.

Mumbai: देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में कई हस्तियों ने मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं हैं. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक महीने के लिए 5000 लोगों को खिलाने की बात की है. अपनलया नाम के एक गैर-लाभकारी संगठन ने ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों की लोगों ने उतारी आरती

कोरोनोवायरस के विरोध में इसके संघर्ष में राष्ट्र की सहायता के लिए विभिन्न एथलीट आगे आए हैं.

Chhapra: कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों का आम लोगों ने हौसला बढ़ाने का काम किया है. शनिवार को छपरा के डॉक्टर हर्दन वसु लेन में जब गश्ती करते हुए पुलिस बलों की टीम पहुंची तो लोगों ने उनका स्वागत किया और उनके ऊपर पुष्प वर्षा की. इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने पुलिस वालों की आरती उतारी और तिलक लगाते हुए उनका हौसला बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें: सारण: जमीनी विवाद में पट्टीदारों ने वृद्ध को पीट-पीट कर मार डाला, आधा दर्जन घायल

इसे भी पढ़ें: कोरोना से जंग: आयुर्वेदिक पद्धतियां अपनाकर घर में ही बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता

लोगों द्वारा सम्मान पाकर पुलिस वाले भी काफी खुश नजर आए और ड्यूटी पर तत्परता दिखाने का आश्वासन दिया. आपको बता दें कि लोग घरों में सुरक्षित रह सके इसके लिए पुलिस वाले कड़ी धूप में सड़कों पर जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं. ताकि कोई लॉक डाउन उनका उल्लंघन ना करें और संक्रमण फैलने से रोका जा सके. पुलिस के हौसले को बढ़ाने के लिए लोगों ने एक छोटी सी पहल की और पुलिस का हौसला भी बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से 42 शिक्षकों की मौत, राज्य सरकार मौन : ब्रजवासी

इसे भी पढ़ें: Mobile app से होगी बच्चों की पढ़ाई, 13 अप्रैल से शुरु करने का निर्देश

इस दौरान मुहल्ले के एके श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, अनिता वर्मा , शिखा वर्मा, अश्मिता अविराज, अक्षित, अभीराज, निखिल कुमार समेत तमाम मोहल्ले वासी घर से बाहर निकले और पुलिस वालों को विजयी भव का आशीर्वाद दिया. लोगों ने बताया कि ऐसा करने से उन तमाम कोरोनावायरस से लड़ने वाले वारियर्स का हौसला बढ़ेगा.

लॉक डाउन के बाद देशभर से तमाम ऐसे वीडियो और तस्वीरें आती रही है. जहां लोग पुलिस वालों का सम्मान करते नजर आ रहे हैं. कहीं लोग पुष्पों की वर्षा कर रहे हैं तो कहीं लोग उनकी आरती उतार रहे.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फंसे सारण के मज़दूरों को जदयू नेता सन्तोष महतो ने पहुँचाई मदद

Chhapra: सारण के पड़ोसी जिले सीवान में कोरोना मरीजों के बढ़ रहे संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सख्त हुई है.

एहतिहातन सारण प्रशासन ने सीवान जिला से संपर्क वाले सभी 13 चिन्हित स्थानों को सील करते हुए आने जाने पर पूरी पाबंदी लगा दी है. हालांकि इसमें आवश्यक सेवाओं को छूट दी गयी है.

इसे भी पढे: दो देशी कट्टा, गोली के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार की संध्या आदेश जारी किया गया. इस आदेश के अनुसार सारण और सीवान के बीच 13 स्थानों को चिन्हित कर वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. पड़ोसी जिले से सड़क संपर्क को सील कर दिया गया है. जारी आदेश में तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जो लगातार इन स्थानों पर ड्यूटी देगे.

इसे भी पढे: सारण जिले की 9 अप्रैल की दिन भर की खास ख़बरें, यहाँ Click कर पढ़िए

आदेश में निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति या वाहन ना सीवान से सारण में प्रवेश करेगा और ना ही सारण से सीवान में. साथ ही साथ इस आदेश में दुग्ध वाहन, एम्बुलेंस, सब्जी वाहन एवं सभी विधि व्यवस्था में लगे पदाधिकारी एवं सरकारी वाहन एवं अनुमति प्राप्त वाहनों पर यह आदेश लागू नही होगा.

Chhapra: लॉक डाउन से गरीब, असहाय, बेघर एवं दिहाड़ी मजदूरों पर खासा असर पड़ रहा है, रोज कमाने-खाने वाले लोगों को इन दिनों काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: छपरा में संघ के स्वयंसेवकों ने जरुरतमंदों तक पहुंचाई राहत सामग्री

ऐसे में लोगों की मदद के लिए श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति ने अपनी कमर कस ली है. लॉकडाउन की वजह से परेशान दिहाड़ी मजदूरों एवं गरीब जरूरतमंद लोगों तक खाने-पीने की वस्तुएं जैसे- आटा, चावल, तेल, आलू-प्याज आदि का राहत पैकेट तैयार कर घर-घर तक पहुंचाने की पहल की जा रही है.इस संबंध में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि समाज के सहयोग से श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के सदस्य राहत सामग्री का पैकेट तैयार कर रहे हैं.

अभी तक 1000 राहत पैकेट तैयार किये जा चुके हैं. जिनका वितरण जिले के विभिन्न इलाकों में समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा. यह पहल हालात के सामान्य होने तक जारी रहेगी. हम छपरा के सभी लोगों से अपील करतें हैं कि वो इस पुण्य काम में सहयोग करें. ताकि प्रत्येक जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जा सके.

Chhapra: कोरोना संकट में दूसरे राज्यों में फंसे हुए लोगों को मदद दिलाने में राज्य में सारण जिला प्रथम स्थान पर चल रहा है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि अभी तक सारण जिला के कुल 27102 अप्रवासियों के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किये गये लिंक पर आधार सहित फोटो अपलोड कर सहायता की माँग की गयी है जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा 17847 आवेदनों की अनुशंसा कर राज्य सरकार को भेजी गयी है.

राज्य सरकार के द्वारा इन सभी के खातों में एक हजार रूपया डाला जा रहा है. दिनांक 6.4.2020 को 8703 आवेदन अनुशंसित कर राज्य सरकार को भेजे गये थे. राज्य सरकार के द्वारा एक क्लीक पर सभी के खातों में 1000 रूपये की राशि डाल दी गयी. इसे भी पढ़ें: Corona: छपरा जंक्शन पर 7 आइसोलेशन कोच बनकर तैयार, हर तरह की मेडिकल सुविधा उलब्ध

जिलाधिकारी के द्वारा इस कार्य को तीव्र गति से संपादित कराने के लिए एक सेल का गठन किया गया है और प्राप्त आवेदनों का शीघ्रताषीघ्र निष्पादन कर अनुशंसा राज्य सरकार को भेजने का निदेश दिया गया है.

कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा सारण जिला की उत्तर प्रदेश से लगने वाली सीमा को सील करने का निदेश दिया गया है ताकि दूसरे प्रांत से कोई भी व्यक्ति सारण में प्रवेश नही कर सके. अगर कोई व्यक्ति प्रवेश कर जाता है तो उसे सीमा पर ही स्थापित क्वेरान्टाइन सेन्टर में रखा जाय. इसके लिए सभी थानाध्यक्ष, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निदेष दिया गया है. इसे भी पढ़ें: विदेश या दूसरे राज्यों से आये लोगों के दरवाजे पर चस्पाया जा रहा होम क्वारेंटाइन का पोस्टर

Chhapra: जिले में विदेश या दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है. जो लोग विदेश या दूसरे राज्यों से आये है उनको होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. इन्हें घर से 14 दिनों तक बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है. ऐसे लोगों की पहचान कर उनके घरों पर पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं. प्रत्येक आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ता अपने पोषक क्षेत्र में जाकर विदेश और राज्य के बाहर से आने वालों की निगरानी कर रही है. उनके घरों पर कोरोना को लेकर सर्तकता भरी पंपलेट भी चिपका रही है.

इसे भी पढ़ें: अभी तक कोरोनावायरस के कुल 4,067 मामले, 292 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

घरों में किए जा रहे क्वारेंटाइन
कोरोना वायरस को लेकर विदेश से जो लोग वापस लौटे हैं उन्हें अपने ही घर में क्वारंटाइन किया जा रहा है. आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके साथ कोरोना से बचने के लिए जानकारी भी साझा की जा रही है. वह उन्हें प्रत्येक घंटे 20 सेंकेड हाथ धोने के तरीकों के साथ रोग प्रतिरोधी क्षमता को विकसीत करने के उपाय भी बता रही है. वह लोगों से क्या करें और क्या न करें के बारे में भी लोगेां के बीच पाय बता रही हैं.

अप्रमाणिक बातें न फैलाएं
आंगनबाड़ी सेविका व आशा लोगों को बता रही हैं कि इसके कम ही मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज पूर्णतः ठीक हो सकते हैं. जो भी व्यक्ति बाहर से आए हैं वह जिम्मेदार बनें. सोशल मीडिया में अप्रमाणिक बातें न फैलाएं. केवल डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सूचनाओं पर ही भरोसा करें.

इसे भी पढ़ें: Corona संकट: केन्द्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, सांसदों के वेतन में होगी 30 प्रतिशत की कटौती, MPLAD फंड दो साल के लिए स्थगित

क्या है आंकड़ा ( 5 अप्रैल तक)

•होम क्वारेंटाइन: 10102
•स्कूल क्वारेंटाइन: 714
•स्कूल स्क्रीनिंग: 5714
•आइसोलेशन वार्ड में भर्ती- 2
•जिला क्वारेंटाइन : 17
•सैंपल कलेक्टेड: सारण में 180, पीएमसीएच में 15
•रिपोर्ट- 51
•पॉजिटिव- 1

Chhapra: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सारण जिले में अभी तक कुल 13506 व्यक्तियों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान की गई है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इनमें से 10182 लोगों को होम कोरेनटाईन में रखा गया है. 5758 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी है.

जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार गठित सभी कोषांग सफलतापूर्वक कार्यरत है. जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023 पर 1626 कॉल, जिला नियंत्रण कक्ष 06152-242444 पर 225 कॉल, स्वास्थ्य विभाग सारण, छपरा के नियंत्रण कक्ष 06152-244812 पर 984 कॉल, प्रखंड स्तरीय चिकित्सा केन्द्र पर स्थापित नियंत्रण कक्ष पर 9743 कॉल प्राप्त हुए हैं. सहायता उपलब्ध करायी गयी है.

विदेश से आये 160 लोगों का सेम्पल कलेक्शन
जिलाधिकारी ने बताया कि 20 मार्च से 3 अप्रैल-2020 तक सारण जिले में देश के विभिन्न भागों से आये 1767 व्यक्तियों में 714 व्यक्ति सारण जिला से संबंधित थे, 936 व्यक्ति अन्य जिलों से संबंधित थे तथा 85 लोग अन्य राज्यों से संबंधित थे जिन्हें उनके गंतव्य तक पहुॅचाया गया है. 18 मार्च के बाद सारण जिला में विदेश से आये 160 लोगों का सेम्पल कलेक्शन कर जाँच के लिए भेजा गया है. इसमें एक व्यक्ति का रिपोर्ट पोजेटिव तथा बाकी सब लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है.

होम कोरेनटाईन के लिए 329 चिन्हित
डीएम ने बताया होम कोरेनटाईन के लिए सभी पंचायतों एवं नगर पंचायतों में 329 विद्यालय चिन्हित है. जहाँ अप्रवासी मजदूरों के अवासन की व्यवस्था की गयी है.

714 लोग है आवासित
वर्तमान में विभिन्न प्रखंडों में कुल 214 पंचायतों में 714 व्यक्ति आवासीत हैं. सभी अंचलों में बने चेक पोस्ट एवं चिन्हित स्थलों पर आ रहे लोगों की स्वास्थ्य जाँच करायी जा रही है एवं आवश्यकतानुसार कोरेनटाईन में रखा जा रहा है. वर्तमान में इंजीनियरिंग काॅलेज, छपरा स्थित राहत केन्द्र में 62 एवं मढ़ौरा उच्च विद्यालय, मढ़ौरा के आपदा राहत केन्द्र में 12 लोगों के आवासन की व्यवस्था की गयी है.

यहां बनाये गए है आइसोलेशन सेंटर
सदर अस्पताल, छपरा स्थित जीएनएम स्कूल एवं सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें 215 बेड है. अभी तक 49 लोगों को आईसोलेट किया गया है जिसमें 13 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त जिला के 17 होटल को आईसोलेशन सेंटर के रुप में चिन्हित किया गया है. जहाँ 242 बेड की क्षमता है. सारण जिला के इसुआपुर के ग्राम-चाॅदपुर में एक पोजेटिव मामला पाये जाने पर उक्त ग्राम की 3 किलोमीटर परिधि को सील कर सेनिटाईज कर दिया गया है तथा वहाँ चिकित्सकों के दल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. बिहार से बाहर में रह रहे सारण जिला के 801 व्यक्तियों के संबंध में सूचना मिली है.