Chhapra: सारण जिला वुशू (मार्शल आर्ट) संघ के दो बालिका खिलाड़ियों ने फिर सारण जिले का मान बढ़ाया है. प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले खेल सम्मान समारोह में सारण जिले की दो खिलाड़ी पल्लवी और सुप्रिया को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया. 

इसे भी पढ़ें: नाबालिग के गाड़ी चलाने पर अभिभावकों को 3 साल की जेल, नए नियमों के तहत एक लाख तक का होगा जुर्माना

वुशू खेल में पिछले 4 वर्षों से खिलाडी राजकीय और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपना लोहा मनवा चुकें हैं और बिहार राज्य (राष्ट्रीय स्तर) खेल सम्मान से सम्मानित होते आ रहे हैं.

सारण के दिघवारा निवासी रुद्र कुमार की बेटी पल्लवी ने 18वी सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था. वहीं अमनौर निवासी बिजेस्वर सिंह की बेटी सुप्रिया ने भी 64वी राष्ट्रीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक प्राप्त कर सारण जिले के साथ साथ बिहार का मान बढ़ाया था. उन्हें इसी उपलब्धि के कारण खेल सम्मान से सम्मानित किया गया है.

उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार और प्रशिक्षको ने हर्ष जताया है. सारण जिला वुशू संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने भी खुशी जाहिर की एवं बधाई दी है. वही संघ के राका सिंह, विनय पंडित, वरुण कुमार ने बधाई दी है.

Chhapra: युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार को कला कला पंक्ति द्वारा पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान युवा कलाकारों ने अपने द्वारा बनाई हुई एक से बढ़कर एक आकर्षक पेंटिंग इस प्रदर्शनी में लगाई.

प्रदर्शनी का उद्घाटन चित्रकार मेहंदी शॉ ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी में लगाये गए चित्रों को देखा और उनके चित्रकारों से बातचीत की.

प्रदर्शनी को देखने कई लोग पहुंचे. सब ने आकर्षक पेंटिंग्स को देखकर काफी तारीफ भी की. इस दौरान कलाकार अर्चना किशोर, पंकज, पवन व सृष्टि समेत कई कलाकारों ने अपनी-अपनी पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई थी.

पवन ने दिया पानी बचाने का संदेश
कलाकर पवन ने बेहद खूबसूरत चित्रकारी की थी. उन्होंने चित्रकारी के जरिये पानी बचाने को लेकर संदेश दिया. पवन ने शानदार पेंटिंग की मदद से लोगों को जीवन में पानी की अहमियत को समझाने की कोशिश की. इसके अलावा उन्होंने महिलाओं पर हो रहे जुल्मो को भी दर्शाया. अर्चना के द्वारा बनाई गई पेंटिंग में महिलाओं के लाइफ की स्ट्रगल को दर्शाया गया था. इसके अलावें उन्होंने डॉट आर्ट से समय को प्रदर्शित कर अपनी कला का परिचय दिया. साथ ही अर्चना के द्वारा मधुबनी पेंटिंग व कई अन्य पेंटिंग्स लगाए थे.

पंकज ने कॉफी से बनायी नगरपालिका चौक की पेंटिंग 
चित्र प्रदर्शनी में कलाकार पंकज ने शानदार पेंटिंग लगाई थी. जिसने सभी को आकर्षित किया. पंकज ने कॉफी के इस्तेमाल करके नगरपालिका चौक को कैनवास पर दिखाया है. जो देखने में बेहद शानदार लग रहा था. इसके अलावा उन्होंने डॉट आर्ट से कई और पेंटिंग्स बनाई थी. जिसमें तमाम तरह की चीजों को दर्शाया गया था. पंकज ने डॉट आर्ट से भगवान गणेश, राधा कृष्ण की पेंटिंग बनाकर लोगों को काफी आकर्षित किया

कला को निखारने के लिए अवसर जरूरी: मेहदी शॉ
पेंटिग्स को देखकर ख्यातिप्राप्त चित्रकार मेहदी शॉ ने कहा कि यहां के कलाकार में काफी प्रतिभा है, जो बिल्कुल साफ नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि यहां के कलाकारों को अपनी कला को निखारने के लिए जरूरी अवसर चाहिए. ऐसी प्रदर्शनी के जरिये उन्हें कला का प्रदर्शन करने के लिए अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पेंटिंग को देखकर ऐसा लगता है बच्चों ने काफी मेहनत की है. यह काबिले तारीफ भी है. छपरा में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता है तो काफी अच्छा भी लगता है. यहां के कलाकारों को आगे बढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि छपरा के कलाकरों को यहां से बाहर निकलना होगा. इस अवसर पर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार भी मौजूद थे.

कुल मिलाकर पेंटिग के जरिये सभी कलाकारों ने समाज मे फैली कुरीतियों को खत्म करने के साथ जागरूकता लाने का कार्य किया. कलाकारों ने पेंटिंग्स जरिए कई अहम सन्देश भी दिए.

Chhapra: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने इनोवेटिव आईडिया पर आधारित ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल का निर्माण किया है. छात्रों ने अपने इस निर्माण से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

शहर के विशेश्वर सेमिनरी इंटर स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब की दो दिवसीय कार्यशाला में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के दो छात्र गौरव पाण्डेय और दिव्यांशु राज ने विज्ञान शिक्षक अनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में भाग लेते हुए इनोवेटिव आईडिया पर आधारित ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल का निर्माण कर जिला भर से आये अतिथियों, मेंटर्स और प्रतिभागियों को आश्चर्यचकित कर दिया.

छात्रों की परियोजना की सभी ने तारीफ की है. प्रतियोगिता के अंत मे दोनों छात्र वैज्ञानिकों को मैडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

विद्यालय की प्रातःकालीन सभा मे विद्यालय के निदेशक और सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने दोनों छात्रों को सम्मानित किया और समस्त विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विद्यालय और जिला का नाम रौशन करने की अपील की.

क्या है ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल
ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल से यातायात के साधनों को सुरक्षा मिलेगी. जिससे गाड़ियां आपसी टक्कर से बच सकती है. साथ ही साथ सेना और सस्त्र बालों के बहुत काम आ सकती है. ये ऑब्स्टकल व्हीकल स्वतः दुश्मनों के ठिकानों को खोज सकती है और व्हीकल पर लगे आटोमेटिक हथियारों से दुश्मनों को ढेर कर सकती है. यह नक्सल प्रभावी क्षेत्रों में सड़कों के नीचे छिपे विस्फोटकों को कुछ मीटर पहले ही पता लगा सकती है. जिससे जान माल की हानि से बच जाए सकता है.

स्वतंत्रता सेनानी स्वर्णलता देवी का जन्म 20 जनवरी 1910 को आधुनिक बांग्लादेश के खुलना में हुआ था. उनके पिता ललित मोहन घोषाल प्रसिद्ध क्रांतिकारी थे और राष्ट्र गुरू सुरेन्द्रनाथ बनर्जी के परम मित्र थे. देश की परतंत्रता और परिवार के क्रांतिकारी विचारों का उनके कोमल मन पर अमिट प्रभाव पड़ा और उनका बालमन विद्रोह कर उठा. 1920 में जब गाँधीजी बंगाल आए तो उनके स्वागत के लिए वे कुमारतुली में एक विशाल जनसभा में उनका स्वागत करते हुए उन्हें दधीचि की संज्ञा दी. उनकी गतिविधियों को उस समय की पत्र पत्रिकाएं प्रमुखता से छापती थीं. यह समाचार अमृतबाजार पत्रिका में 15 सितंबर 1920 को छपा था.

अपने राजनीतिक दौरे में वे उस समय के सभी दिग्गज नेताओं जिनमें मोतीलाल नेहरू, मदन मोहन मालवीय, दीनबंधु एन्ड्र्ज, सुभाषचन्द्र बोस, डॉ भगवान दास, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ सम्पूर्णानन्द, शिवप्रसाद गुप्त, श्री वीवी गिरी, श्रीपाद अमृत डांगे आदि से मिलीं.

वे विवेकानंद को अपना आध्यात्मिक गुरु मानती थीं. अपने पिता के साथ मिदनापुर जिले का दौरा कर सत्याग्रह का प्रचार करती थीं. हिन्दी सीखने वे संयुक्त प्रांत अवध गई थीं. उनकी वाणी में इतना ओज था कि तिलक फंड के लिए चंदा इकट्ठा करने में महिलाओं ने अपने आभूषण उतार कर दें दिए. वे महिलाओं की शिक्षा की प्रबल समर्थक थीं और पर्दा प्रथा की घोर विरोधी. विधवाओं की समस्याएं उन्हें बहुत मर्माहत करती थीं. 1926 ई. में उन्होंने आसाम के कामाख्या में बालिका विद्यापीठ की स्थापना का प्रस्ताव रखा. इनकी सहानुभूति मजदूरों के साथ भी थी. वे उनके हितों के लिए आवाज उठाती रहती थीं.

1930 में उनकी शादी बनारस के उग्र क्रांतिकारी अमरनाथ चटर्जी के साथ हो गई. 1930 के असहयोग आंदोलन में सम्पूर्णानन्द जी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें बनारस का अधिनायक मनोनीत किया गया. अन्य सभी नेताओं के साथ उनपर भी मुकदमा दर्ज किया गया और तीन माह की जेल और 100/ रूपया जुर्माना किया गया.

1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के समय गिरफ्तारी से बचने के लिए छपरा में आकर छुप गईं और उस समय से यही उनका कर्मक्षेत्र हो गया.
इस समय तक इनको दो पुत्र और एक पुत्री हो चुकी थी.

1944 में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में बहुत शानदार भाषण दिया तथा छपरा आने पर आजाद हिंद फौज के कैप्टन सहगल, ढिल्लन, शाहनवाज का स्वागत नगरपालिका मैदान में किया. इन्होंने काशी में बालिका विद्यापीठ की स्थापना भी की. स्वतंत्रता मिलने के बाद इन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाने की बात चली तो इन्होंने विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया. अत्यंत गरीबी में जीवन यापन करने के बाद भी इन्होंने अपनी अंतरात्मा से कोई समझौता नहीं किया.

वे एक महान कवयित्री भी थीं. इनका एक काव्य संग्रह आह्वान के नाम से हेराल्ड प्रिंटिंग प्रेस बहुत बाजार कलकत्ता से हुआ था.
उनकी मृत्यु 27 अगस्त 1973 को हुई जिसके बाद अमिय नाथ चटर्जी के द्वारा आजतक छपरा में उनकी पुण्यतिथि मनाते आ रहे हैं.
इस बार नया क्षितिज उनकी 46वीं पुण्यतिथि मना रहा है.

लेखिका कश्मीरा सिंह के इनपुट के साथ.

Chhapra: नीलिमा बसु फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आयोजन स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में हुआ.

फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो डॉ वीरेंद्र नारायण यादव समेत फुटबॉल संघ के महासचिव उदित राय, अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय, डॉ नीलू कुमारी, आयोजन उप संयोजक सत्य प्रकाश यादव ने किया.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: दारोगा-सिपाही हत्याकांड: जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में सेमरिया रिविलगंज की टीम ने डॉ भीमराव अंबेडकर परसा क्लब को एक गोल से पराजित किया. वही
पुरुष वर्ग में मांझी की टीम ने टेकनिवास की टीम को टाई ब्रेकर में दो गोल से हराया.

यहाँ देखिये VIDEO: 

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा की बैठक ब्याहुत धर्मशाला कश्मीरी हाता में लक्ष्मी नारायण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अध्यक्ष तथा महासचिव का चुनाव किया गया.

इसे भी पढ़ें: दारोगा-सिपाही हत्याकांड: जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता चुने गए अध्यक्ष 
अध्यक्ष पद के लिए अग्रहरि समाज के अध्यक्ष प्रभुजी अग्रहरि ने शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया. जिसका समर्थन प्रो० सिया शरण प्रसाद ने किया. तत्पश्चात सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया और शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता को सर्वसम्मति से सारण जिला वैश्य महासभा का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया.

श्याम बिहारी अग्रवाल सर्वसम्मति से चुने गए महासचिव 
महासचिव पद के लिए स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अनन्त प्रसाद तथा सोनार महासभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने श्याम बिहारी अग्रवाल का नाम प्रस्तावित किया. जिसका समर्थन रौनियार विकाश मंच के उपाध्यक्ष राजा राम गुप्ता एवं ब्याहुत महासभा के सक्रिय सदस्य प्रदीप कुमार तथा ब्याहुत महासभा के संगठन मंत्री गजेन्द्र कुमार ब्याहुत ने किया. जिसके बाद सर्वसम्मति से सारण जिला वैश्य महासभा का महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल को निर्वाचित घोषित किया गया.

बैठक में आगत अतिथियों का स्वागत बैधनाथ प्रसाद गुप्ता ने किया. संचालन अरूण कुमार रौनियार तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो० सिया शरण प्रसाद ने किया.

बैठक में उपस्थित वैश्य समुदाय द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता तथा महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल को निर्देशित किया गया कि अति शीघ्र नई कमिटी का गठन तथा अन्य पदाधिकारियों का चुनाव कर लें.

सारण जिला वैश्य महासभा नव निर्वाचित महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वैश्य समाज ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दीं हैं. सभी को साथ मिलकर वैश्य समाज के उत्थान के लिए कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ही अनुभवी अध्यक्ष के साथ काम करनें का अवसर मिला हैं. जिन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी वैश्य समाज के उत्थान के लिए लगा दी हैं.

वही पिछले सप्ताह मढ़ौरा में एसआईटी दारोगा मिथिलेश कुमार साह की हत्या पर महासभा ने दुःख जताया. उनकी असामयिक मृत्यु के लिए दो मिनट का मौन रखा.

बैठक में लक्ष्मी नारायण प्रसाद, अश्विनी प्रसाद गुप्ता, प्रदीप कुमार, गंगोत्री प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Chhapra: मढ़ौरा थानाक्षेत्र में विगत 20 अगस्त को SIT की टीम पर हुए हमले में दारोगा और सिपाही हत्या मामले में नामजद छपरा जिला परिषद् की अध्यक्ष मीना अरुण को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि जिला परिषद् अध्यक्ष मीणा अरुण को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वे कोर्ट में आत्मसमर्पण करने जा रही थी. उन्हें नगरपालिका चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. 

गिरफ्तारी के बाद मीणा अरुण ने कहा कि वे कानून का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने पूरे मामले को साजिश बताया है.

वही इस मामले में एक अन्य आरोपी ने छपरा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. 

आपको बता दें कि 20 अगस्त को मढौरा में दो पुलिस वालों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें  SIT के एक इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की हत्या हो गई थी. इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया था.

घटना के बाद घायल पुलिस जवान के बयान के आधार पर जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण उनके  भतीजे सुबोध सिंह समेत  7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसके बाद से ही मीना अरुण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

काफी गहमागहमी के बीच आखिरकार वो आत्मसमर्पण करने पहुंची, लेकिन आत्मसमर्पण से पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान SDPO समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. 

जिला परिषद् अध्यक्ष की गिरफ्तार के बाद जानकारी देते हुए एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि इस मामले में नामजद अरुण सिंह पहले से ही जेल में है. पुलिस ने अन्य आरोपियों की कुर्की के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. जिसके बाद सूत्रों से जानकारी मिली की अन्य अभियुक्त कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले है. जिसपर कार्रवाई करते हुए नगरपालिका चौक के पास से जिला परिषद की अध्यक्ष मीना अरुण को सदर SDPO के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य आरोपित ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है.

सुनिए क्या कहा सारण के पुलिस अधीक्षक ने

इसे भी पढ़ें: CBI जांच की मांग को DGP ने किया खारिज, कहा- Bihar Police खुद सक्षम, दोषियों को नहीं बख्शेंगे

 

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा में मंगलवार की शाम पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एसआईटी के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारुख शहीद हो गए थे. जिसके बाद बुधवार को पुलिस लाइन में दोनों को अंतिम सलामी दी गयी. इस दौरान मिथिलेश के परिजनों ने घटना में साजिश की आशंका जताई और पूरी घटना की CBI से जांच कराने की मांग की.

वही DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने परिजनों की CBI जाँची की मांग को यह कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि बिहार पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम है और हर पहलू की जांच करेगी और अपराधियों पर कार्रवाई करेगी.


DGP ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में जितने भी हथियार के लाइसेंसधारी है सभी की जांच होगी, शस्त्रों का दुरुपयोग करने वालों के लाइसेंस रद्द किये जायेंगे. यह कार्रवाई तीन महीने के अन्दर होगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा में भावुक हुए DGP, बोले- अपराधियों के खिलाफ शंखनाद करने का समय है, जनता साथ दे

श्री पांडे ने कहा कि अगर किसी भी गलत परिवार के पास शस्त्र लाइसेंस है तो उसे रद्द किया जाएगा. पुलिस यह जांच करेगी कि लाइसेंस धारियों के परिवार में अगर कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं जो इसका दुरुपयोग कर सकता है. ऐसे लोगों का लाइसेंस रद्द किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: मिलनसार, हरदिल अजीज और तेजतर्रार थे ASI मिथिलेश साह

DGP गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार में कश्मीर और नागालैंड से फर्जी लाइसेंस बनवा कर यहां लाया जा रहा है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. सारे लोगों का हथियार जमा कराया जाएगा और सबकी जांच की जाएगी हमारी टीम जम्मू-कश्मीर जाएगी नागालैंड जाएगी सबकी जांच करेगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दरोगा और सिपाही की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

Chhapra: चतुर्थ चंद्रगुप्त स्मृति एवं बिहार राज्य पंचम जूनियर भारत्तोलन प्रतियोगिता 2019 का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया. पुरष्कार वितरण सेंट्रल पब्लिक स्कूल के मैदान में हुआ.

इससे पहले दूसरे दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि, बिहार विधान परिषद के सदस्य ई. सचिदानंद राय किया. वही आज समापन समारोह सह पुरष्कार वितरण कार्यकर्म में विशिष्ट अतिथि वरुण प्रकाश, सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, देवकुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, मुरारी सिंह, सीपीएस के प्रबंधक विकास कुमार सिंह , प्रो एच के वर्मा आदी मौजूद थे.

प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत है-

जूनियर वर्ग

55 किलोग्राम वर्ग

साहिल कुमार – पटना- प्रथम
संतोष कुमार- सीतामढ़ी- द्वितीय
राजू कुमार – बेगूसराय- तृतीय

61 किलोग्राम वर्ग

गुलशन कुमार – एकलव्य – प्रथम
शंकर कुमार- एकलव्य – द्वितीय
अर्जुन कुमार यादव- पटना- तृतीय

67 किलो ग्राम वर्ग

सूरज कुमार- पटना- प्रथम
विवेक कुमार- बेगूसराय- द्वितीय
अभिषेक कुमार-बेगूसराय- तृतीय

73 किलोग्राम वर्ग

सूरज कुमार सिंह- सारण- प्रथम
विकाश कुमार- पटना- द्वितीय
अभिषेक कुमार- सारण- तृतीय

81 किलोग्राम वर्ग

अभय कुमार यादव- जहानाबाद- प्रथम
विनोद चौधरी- पटना-द्वितीय
विकाश कुमार- पटना- तृतीय

89 किलोग्राम वर्ग

कुंदन कुमार सिंह- सारण- प्रथम
हिमांशु कुमार- बेगूसराय – द्वितीय

96 किलोग्राम वर्ग

रॉकी कुमार – गया- प्रथम
निखिल कुमार- सारण- द्वितीय

102 किलोग्राम वर्ग

राहुल कुमार- सारण – प्रथम
कुमार रंजीत- सारण- द्वितीय
सैयद श्रवाज अली – सीतामढ़ी- तृतीय

109 किलोग्राम वर्ग

मंजीत सिंह प्रिन्स -बेगूसराय – प्रथम

109+ किलो ग्राम वर्ग

दिवेश राज – सारण – प्रथम

यूथ बालक वर्ग में

49 किलोग्राम वर्ग

सोनू कुमार- एकलव्य- प्रथम
साहिल कुमार- पटना-द्वितीय
अखिलेश कुमार- एकलव्य-तृतीय

55 किलो ग्राम वर्ग

नीतीश कुमार सिंह- एकलव्य- प्रथम
राजू कुमार- बेगूसराय- द्वितीय
आदित्य कुमार- पटना तृतीय

61 किलोग्राम वर्ग

गुलशन कुमार- एकलव्य- प्रथम
कन्हैया कुमार- एकलव्य- द्वितीय
अर्जुन कुमार- पटना- तृतीय

67 किलोग्राम वर्ग

सूरज कुमार- पटना- प्रथम
अभिनन्दन कुमार- सारण- द्वितीय
विवेक कुमार- बेगूसराय- तृतीय

73 किलोग्राम वर्ग

सागर कुमार- एकलव्य- प्रथम
अभिषेक कुमार- सारण- द्वितीय
कवि राज – बेगूसराय- तृतीय

81 किलोग्राम वर्ग

विश्वजीत कुमार- सीतामढ़ी- प्रथम
राहुल राज सिंह – सारण- द्वितीय
अभिजीत आंनद- मुजफरपुर- तृतीय

89 किलोग्राम वर्ग

बिटु कुमार – बेगूसराय -प्रथम

96 किलो ग्राम वर्ग

नील

102 किलोग्राम वर्ग

कुमार रंजीत – सारण – प्रथम
आर्यन कुमार सिंह- एकलव्य द्वितीय

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले परेड को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. मुख्य कार्यक्रम शहर के राजेंद्र स्टेडियम में होगा. जहाँ सूबे के स्वास्थ्य सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय ध्वजारोहण करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले परेड का मंगलवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजन भव्य होगा. इसके लिए सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

देखिये VIDEO

Chhapra: रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव के बगीचा से अपराध की योजना बनाते अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई चांदी के जेवरात, एक हजार नगद, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.


इसे भी पढ़ें: कार्यकर्त्ता ही पार्टी की ताकत है: रामचंद्र प्रसाद सिंह

शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि कुख्यात डकैत लाखन सिंह पूर्व में कई गृह डकैती कांड में जेल जा चुका है. डकैत रविंद्र नाथ ने गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर और सिवान में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. दोनों ही अपराध कर्मी कई जिलों में डकैती की घटना को अंजाम दे चुके है.

उन्होंने बताया कि कुख्यात डकैत विगत दिनों पहले सिवान जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत गृह डकैती के उपरांत रसूलपुर थाना अंतर्गत बनपुरा में गोरख प्रसाद के घर हथियार के बल पर डकैती किया था.

सिवान के कई थानों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज

उन्होंने बताया कि डकैत लाखन सिंह के विरोध दाऊदपुर, रसूलपुर, सिवान के कई थानों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. वही अपराधी रविंद्र नाथ उर्फ ढोलन नट के विरुद्ध सारण और सिवान के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इन दोनों की सफल गिरफ्तारी और गृह डकैती कांड के उद्भेदन में रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, विजय कुमार, एकमा थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया, दाउदपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी एवं पुलिस बल का अहम योगदान रहा.

Chhapra: घर घर जाकर विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जदयू सदस्य बनाएं. उक्त बातें सारण जिला जनता दल यू के सदस्यता समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह ने जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने का संदेश देते हुए कहा कि कार्यकर्ता सदस्यता फॉर्म लेकर घर घर जाएं, लोग जेडीयू सदस्य बनने के लिए तैयार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सदस्य बनाएं.

उन्होंने सभी सदस्यों को ईमानदारी से काम करने को कहा. ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनेंगे तो संबंधित इलाके का बूथ भी मजबूत होगा और कोई भी चुनाव बिना बूथ जीते नहीं जीता जा सकता है. साथ ही साथ उन्होंने संगठन के मजबूती पर जोर देने की बात कही.

श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जमीनी तैयारी करनी होगी. जदयू कोई हवा हवाई पार्टी नहीं है. हम जमीनी पार्टी हैं. समाज के सबसे निचले तबके से पार्टी का संवाद है. यही हमारी ताकत है.

उन्होंने कहा कि सभी नेता व कार्यकर्ता संकल्प ले की प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम हजार सदस्य बनाएंगे. तभी जाकर कुछ लक्ष्य पूरा हो सकेगा. किसी भी क्षेत्र में यदि जदयू के सदस्य ज्यादा होंगे तो उस क्षेत्र में चुनाव भी जदयू ही चुनाव लड़ेगी.

पेड़ लगाये कार्यकर्ता
बातों ही बातों में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं नेताओं से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी सदस्य अपने अपने जमीन, खेत में कम से कम 2 पेड़ लगाएं. ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके. 15 अगस्त पर उन्होंने सभी से पेड़ लगाने का आग्रह किया.

बढ़ी संख्या में JDU से जुड़े है लोग: संतोष महतो 

सारण जिला सदस्यता अभियान के समन्वयक संतोष कुमार महतो ने कहा कि जिले जदयू के लाखों सदस्य बनाए जाएंगे. उन्होंने सांसद आरसीपी सिंह को छपरा आने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही साथ तमाम कार्यकर्ताओं को भी लगन से कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में लोगों को जदयू सदस्य हर रोज बनाया जा रहा है. 14 अगस्त तक प्रदेश कार्यालय में सदस्यता सूची जमा करा दी जाएगी.

इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू समेत जदयू के तमाम नेता मौजूद थे.