छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी-सह-आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने शनिवार को राजनीतिक दल के साथ बैठक की. बैठक में आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी.

बनाये गए 134 बूथ
आयुक्त ने बताया कि 03- सारण स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 134 बूथ बनाये गये है. चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आर्दश आचार संहिता के प्रावधानो में वाहन को उपयोग में लाने के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त के कार्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार में उपयोग किये जाने वाले लाउड स्पीकर, प्रचार-प्रसार एवं सभा का आयोजन आदि के अनुमति हेतु सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के कार्यालय में एकल खिड़की एवं अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर पर आवेदन देकर अनुमति प्राप्त कर सकते है. डमी बैलेट पत्र, मतदान पर्ची के संबंध में जानकारी भी लिया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि डमी बैलेट पत्र सफेद एवं गुलाबी रंग के अलावा अन्य किसी रंग में मुद्रित कराये जा सकते है. डमी बैलेट पत्र में अभ्यर्थियों का अपना नाम एवं क्रम संख्या अंकित कराये जा सकते है. मतदान के समय से 48 घंटा पूर्व दिनांक 07.03.2017 को चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य समाप्त हो जायेगा. एएसडी वोटर तथा विकलांग मतदाता मतदान में सहयोग करने हेतु सहायक की नियुक्ति के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष मतदान के तीन दिन पूर्व तक आवेदन देकर आदेश प्राप्त कर सकते है.

छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक हरेन्द्र सिंह का अभिनन्दन समारोह बनियापुर प्रखंड के सहाजीतपुर बाजार के ओझा मार्केट में आयोजित किया गया. श्री सिंह के द्वारा अंतराष्ट्रीय सम्मान “Pride of India” से थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री, फ्रंास की राजकुमारी भारत के राजदूत द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित होने के उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था.

समारोह में निदेशक हरेन्द्र सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करने के आवश्यक शर्ते बताईं तथा उन्हें पूरा करने में पूरा विद्यालय परिवार का सामूहिक प्रयास तथा सामाजिक क्षेत्र में जिला स्तर पर सम्मिलित होना तथा आर्थिक क्षेत्र में जरूरतमंद अभिभावकों, बच्चों तथा विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ सहानुभूति पूर्वक मदद करना तथा राष्ट्र सेवा में शहीद सैनिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराना विद्यालय का कर्म बना हुआ है.

उन्होंने स्थानीय प्रखंड स्तर पर भी वैसे बच्चों को सम्मानित करने का वचन दिया जो अपने विद्यालय में अच्छा कर रहे हैं. इसमें सरकारी विद्यालय को भी जोड़ा गया. प्रतिभावान छात्र और छात्राओं तथा जरूरतमंद बच्चों की आर्थिक मदद की घोषणा खुले मंच से किया गया.

ऐसे वक्त में संपूर्ण प्रखंडवासियों की आँखें नम होने लगी और ’’हरेन्द्र-हरेन्द्र मेरे लाल’’ की आवाज आने लगी. इस समारोह की अध्यक्षता हरेन्द्र प्रसाद सिंह अवकाश प्राप्त प्राचार्य एवं मंच संचालन बीके सिंह (विकल) ने किया. सम्मान समारोह का आयोजन की मुख्य भूमिका अजीत कुमार सिंह युवा नेता ने अदा की.

इस अवसर पर जिला पार्षद पुरूषोत्तम सिंह गुड्डा, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि पूर्व जिला पार्षद कैलाशपति सिंह, मौलाना नुरूलूद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.

छपरा: रोटरी क्लब सारण के द्वारा मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों बीच खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया. 

राहत सामग्री का वितरण करते रोटरी सारण के सदस्य. Photo: Kabir Ahmad/Chhapra Today
राहत सामग्री का वितरण करते रोटरी सारण के सदस्य.                                                     Photo: Kabir Ahmad/Chhapra Today

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने छपरा टुडे डॉट कॉम को बताया बाढ़ पीड़ितों के मध्य चुड़ा, गुड़, मिठा बिस्कुट, नमकीन बिस्कुट, मोमबत्ती तथा माचिस का वितरण रूपगंज से लेकर दहियांवा तक दियरा क्षेत्र में हजार पैकेट का वितरण किया गया. वही रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया बाढ़ के बाद बाढ़ क्षेत्रों में रोटरी सारण नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेगा. rotary 3

राहत वितरण में मुख्य रूप से विरेन्द्र कुमार, देव कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, निकुंज कुमार, रोट्रेक्ट सारण के मोहम्मद चाँद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद एखलाक, तमीम अनवर, फुरकान अहमद आदि ने सहयोग किया.

 

 

 

पटना: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आई), बिहार की प्रदेश कार्यसमिति की शनिवार को हुई बैठक में सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की निर्मम हत्या पर आक्रोशपूर्ण दुख व्यक्त किया गया. बैठक में आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले औऱ हिंसा की घटनाओं पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की गई.

एनयूजेआई, बिहार के प्रदेश महासचिव राकेश प्रवीर और अध्यक्ष आर के बिभाकर ने बताया कि बैठक में वर्तमान हालात की चर्चा के बाद ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ की तीव्र आवश्यकता महसूस की गई. पत्रकार सुरक्षा कानून को बनवाने और उसे सख्ती से लागू कराने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने हेतु राज्यव्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में सर्वसम्मति से मांग की गई कि हत्या के शिकार सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन के पीड़ित परिजनों को राज्य सरकार और ‘हिन्दुस्तान प्रबंधन’ अविलम्ब 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दें.

पत्रकार हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने तथा राज्य सरकार द्वारा अब तक मुआवजा की घोषणा नहीं किए जाने पर जहां दुख व्यक्त किया गया वहीं तय किया गया कि आगामी 13 जून, 2016 को प्रदेश के सभी जिलों में धरना का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जायेगा. इस ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून को अविलम्ब लागू करने, हत्या के शिकार पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों को 25 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने, पत्रकार हत्याकांड का स्पीडी ट्रायल चला कर हत्यारों को अविलम्ब सजा दिलाने और पूरे प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जायेगी.

इसके पूर्व 10 जून, 2016 को एनयूजेआई, बिहार का एक प्रतिनिधिमंडल हिन्दुस्तान प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंप कर हत्या के शिकार पत्रकार राजदेव रंजन के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा, मृतक पत्रकार के बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करने और उनकी शेष सेवा अवधि का पूर्ण वेतन उनकी पत्नी को प्रति माह देने की मांग की जायेगी.

{साभार: DNMS}

‘मां’ एक ऐसा शब्द जिसमें संसार की सारी भवनाएं एक साथ समाहित हो जाती हैं। एक मां के बारे में लिखने से ज्यादा उसे समझना ज्यादा कठिन होता है। ममता की एक ऐसी तस्वीर जिसकी आगे संसार की सारी खुशियां नतमस्तक हो जाती हैं। यूं तो मां के बारे में कई कविताएं और कहानियां लिखी गई हैं लेकिन, मेरा मानना है कि मां से जुड़ी भावनाओं को शब्द देना इतना आसान नहीं। हम आपको हिंदी साहित्य के कुछ जानी-मानी कविताएं पढ़ाते हैं जो ‘मां’ के ऊपर लिखी गई हैं जिसे पढ़कर आपके चेहरे पर अपनी ‘मां’ को याद करके एक बरबस मुस्कान आ ही जाएगी.

मां पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा की लिखी कुछ कविताएं काफी मशहूर हुई हैं। पढ़िए उनके कुछ अंश:

1. इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती.

2. मुझे बस इसलिए अच्छी बहार लगती है,
कि ये भी माँ की तरह खुशगवार लगती है.

3. किसी को घर मिला हिस्से में या दुकां आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई.

4. लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती.

5. ये ऐसा कर्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न लौटू मेरी मां सजदे में रहती है.

6. खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी थीं गांव से,
बासी भी हो गई हैं तो लज्जत वही रही.

7. बरबाद कर दिया हमें परदेस ने मगर
मां सबसे कह रही है बेटा मज़े में है.

8. मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आंसू,
मुद्दतों मां ने नहीं धोया दुपट्टा अपना

मशहूर कवि आलोक श्रीवास्तव की रचना:

चिंतन दर्शन जीवन सर्जन
रूह नज़र पर छाई अम्मा
सारे घर का शोर शराबा
सूनापन तनहाई अम्मा

उसने खुद़ को खोकर मुझमें
एक नया आकार लिया है,
धरती अंबर आग हवा जल
जैसी ही सच्चाई अम्मा

सारे रिश्ते- जेठ दुपहरी
गर्म हवा आतिश अंगारे
झरना दरिया झील समंदर
भीनी-सी पुरवाई अम्मा

घर में झीने रिश्ते मैंने
लाखों बार उधड़ते देखे
चुपके चुपके कर देती थी
जाने कब तुरपाई अम्मा

बाबू जी गुज़रे, आपस में-
सब चीज़ें तक़सीम हुई तब-
मैं घर में सबसे छोटा था
मेरे हिस्से आई अम्मा

– आलोक श्रीवास्तव

मशहूर शायर नीदा फाज़ली का नज़्म:

बेसन की सोंधी रोटी

बेसन की सोंधी रोटी पर
खट्टी चटनी जैसी माँ
याद आती है चौका बासन
चिमटा फुंकनी जैसी मां

बान की खूर्रीं खाट के ऊपर
हर आहट पर कान धरे
आधी सोई आधी जागी
थकी दुपहरी जैसी माँ

चिड़ियों की चहकार में गूंजे
राधा-मोहन अली-अली
मुर्गे की आवाज़ से खुलती
घर की कुंडी जैसी मां

बीवी बेटी बहन पड़ोसन
थोड़ी थोड़ी सी सब में
दिनभर एक रस्सी के ऊपर
चलती नटनी जैसी मां

बांट के अपना चेहरा माथा
आंखें जाने कहां गईं
फटे पुराने इक अलबम में
चंचल लड़की जैसी माँ

– निदा फ़ाज़ली

छपरा: सूबे का स्थापना दिवस जिले में उत्सवी माहौल में मनाया गया. अपना बिहार-बढ़ता बिहार, शिक्षित बिहार, विकसित बिहार, स्वस्थ बिहार-स्वच्छ बिहार, शिक्षित सारण- विकसित सारण, शराबबंदी लाना है, विकसित बिहार बनाना है के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी.

सारण समाहरणालय के मुख्य द्वार से डीएम दीपक आनंद के नेतृत्व में विशाल प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में डीडीसी सुनील कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, डीटीओ श्याम किशोर, डीपीआरओ बीके शुक्ला, एसडीओ सुनील कुमार तथा जिले के तमाम वरीय अधिकारियों, विभिन्न निजी एवं सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त डीआरडीए के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा साक्षरता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया. प्रभातफेरी समाहरणालय मुख्य द्वार से राजेन्द्र चौक, मौना चौक होते हुए गांधी चौक पहुंची और वहां समाप्त हुयी. BIHAR

डीएम ने सारणवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन सभी सारणवासियों के लिए संकल्प लेने का दिन है. उन्होंने कहा कि हम सब को आज संकल्प लेना चाहिए कि हम सारण को स्वच्छ, हरित, सुन्दर, शिक्षित और विकसित बनाएंगे और विकास के चरम उत्कर्ष तक पहुंचाएंगे. उन्होंने आम लोगों सहित मीडिया से भी अपील की कि वे सारण को बिहार दिवस के अवसर पर नयी बुलंदियों पर पहंुचाने का संकल्प लें. उन्होंने 104वें बिहार दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं भी दी.

vm1
स्टाॅलों का अवलोकन करते आयुक्त एवं डीएम

विकास मेला का हुआ आयोजन
बिहार दिवस के अवसर पर मारूति मानस मंदिर परिसर में भव्य विकास मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन, आयुक्त प्रभात शंकर एवं डीएम दीपक आनंद ने फीता काटकर किया. मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने परिवार के साथ आकर विभिन्न विभागों के स्टाॅलों का अवलोकन किया और जमकर खरीददारी भी की. आयुक्त एवं डीएम ने उद्घाटन के बाद लगाए गए सभी 24 स्टाॅलों का अवलोकन किया और स्टाॅलो के खूबियों की प्रशंसा भी की. 

उद्योग मेले में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा, बाल संरक्षण, स्वास्थ्य, उद्यान, कृषि, बाल विकास, पी0एच0ई0डी0, उद्योग, कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, बैंकिंग समेत कुल 24 स्टाॅल लगाए गए हैं जो आकर्षण के केन्द्र हैं. मेले में नुक्कड़ नाटक के दल भी बढ़ते बिहार एवं मद्य निषेध प्रस्तुति कर रहे हैं जो लोगो के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा.

vm3
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, तरैया की छात्राओं द्वारा शानदार कराटे की प्रस्तुति

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, तरैया की छात्राओं द्वारा शानदार कराटे की प्रस्तुति की प्रशंसा की जिसकी डीएम ने भूरि-भूरि प्रशंसा की. इस अवसर पर सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. 

डीपीआरओ बीके शुक्ला ने बताया कि मुख्य सरकारी भवनों समेत जिले के मुख्य चौक चौराहों को डीएम दीपक आनंद के निर्देश पर नीली बती से सजाया गया है. 

यहाँ देखे वीडियो

महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी नई गाड़ी के कॉन्सेप्ट वर्जन को लेकर आ रही है. इस गाड़ी को दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान शोकेस किया जाएगा. कंपनी ने इस नई गाड़ी का नाम XUV Aero Coupe का स्केच इमेज जारी किया है। ये कॉन्सेप्ट गाड़ी Mahindra XUV500 के तर्ज पर डिजाइन की गई है.

इस गाड़ी से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है लेकिन इसे Mahindra XUV500 की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. XUV Aero Coupe को महिंद्रा के भारतीय डिजाइनर्स ने मुंबई स्टूडियो में तैयार किया है.

Mahindra XUV Aero Coupe से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए हमें दिल्ली ऑटो एक्स्पो तक इंतज़ार करना होगा.