– जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन

Chhapra: पर्यावरण दिवस के अवसर पर जलालपुर प्रखंड के बंगरा स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में पौधरोपण सह पर्यावरण पर संगोष्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य पप्पू कुमार, उप-प्राचार्य डॉ प्रेम कुमार, वरीय व्याख्याता राजेश्वर प्रसाद सिंह, व्याख्याता संजय राम ने संयुक्त रूप से किया। दीप प्रज्वलन के बाद स्वागत गान प्रशिक्षु बबली, श्रेया, सलोनी, निशु,श्वेता के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

जिसके उपरांत पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पे प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा में 150 पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्राचार्य के द्वारा पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से एक पौधा जरूर लगाना की अपील की गई।
कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु अलका सिंह और ममता कुमारी द्वारा किया गया। वहीं आगत अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य पप्पू कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं सभी व्याख्याता के साथ 2021-2023 के प्रशिक्षु अमन सिंह, लिपिक हरेन्द्र सिंह, अफताभ आलम, कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार, प्रशिक्षु अभिलाषा कुमारी, सुहासी प्रिया, मोहमद सहजाद, राम कुमार राय, रौशनी कुमारी, कुमैल अख्तर, रौशनी, जिया, बबली कुमारी एवं स्वीटी गुप्ता ने भी अपना मंतव्य दिया।

पटना: केंद्र सरकार द्वारा डीजल की कीमत में कटौती किये जाने का कुछ असर सीमेंट और सरिया के कीमतों पर भी पड़ा है. मई में जहां सीमेंट 400 रुपये प्रति बैग पहुंच गया था, वह अब 385 से 390 रुपये प्रति बैग मिल रहा है. वहीं सरिया (छड़) भी 75 रुपये प्रति किलो की जगह अब 60 रुपये प्रति कि‍लो मिल रहा है. इस तरह सीमेंट 10 से 15 रुपये प्रति बैग सस्ता हुआ है, जबकि सरि‍या की कीमत में 15 रुपये प्रति कि‍लो की कमी आयी है. इसके कारण मकान बनवा रहे लोगों को कुछ राहत मि‍ली है.

बता दें कि मार्च-अप्रैल में डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से उत्पादन लागत और परिवहन खर्च बढ़ने से सीमेंट और सरिया की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई थी. सीमेंट और सरिया कंपनियां उत्पादन लागत में बढ़ोतरी का हवाला देकर लगातार कीमतें बढ़ा रही थीं. वहीं पिछले दिनों केंद्र सरकार ने टैक्स कम करते हुए डीजल की कीमत में एक बार में लगभग 10 रुपये की कमी कर दी थी. इसका असर अब बाजार में दिखने लगा है. जानकारों की मानें, तो बारिश में निर्माण कार्यों में कमी के कारण आने वाले दिनों में कीमतों में और भी कमी हो सकती है.

मांझी में घर के दरवाजे पर सो रहे युवक की हत्या

Manjhi: थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांव में अपने दरवाजे पर सो रहे युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है.घटना के बाद इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई. मृतक मझनपुरा निवासी लक्ष्मण पांडे का पुत्र सुनील कुमार पांडे बताया जाता है. घटना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

बताया जा रहा है कि मांझी के मझनपुरा निवासी लक्ष्मण पाण्डेय के पुत्र सुनील कुमार पाण्डेय अपने दरवाजे पर विगत रात्रि सो रहा था, इसी बीच अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद आनन फानन में उसे इलाज के लिए छपरा ले जाया जा रहा था, इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र के भटवालिया ग्राम के मुकेश शर्मा की पुत्री मिताली शर्मा झारखंड सरकार में ऑफिसर बनेगी. उसने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा2021 में108वां स्थान प्राप्त किया है.वह झारखंड कॉपरेटिव सर्विस मे पदाधिकारी बनेगी .मिताली के पिताजी मुकेश शर्मा हजारीबाग में एक अस्पताल में प्राइवेट काम करते हैं .मिताली अपने परिवार के साथ अभी हजारीबाग मे ही रहती है.उसकी स्नातक तक की शिक्षा झारखंड हजारीबाग से हुई है. वह बचपन से ही सिविल सेवा मे जाने का सपना संजोए रही है.वह परिवार की सबसे बड़ी लड़की है .उसकी एक और बहन और दो छोटे भाई हैं .उसने अपनी तैयारी स्नातक प्रथम वर्ष से ही शुरू कर दी थी. मिताली चाणक्य आईएएस एकेडमी से कोचिंग भी कर रही थी.

वहां वह यूपीएस सी की तैयारी कर रही थी .वह इस सफलता के बावजूद यूपीएससी क्रैक करने के प्रति दृढसंकल्प है. उसकी सफलता पर भटवलिया मे पड़ोसियों में खुशी की लहर दौड़ गई .भटवालिया में उसके पड़ोसी दशरथ शर्मा ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि हमारी बेटी ने परिश्रम से गांव का नाम रौशन किया है. बहुत खुशी है.भटवलिया निवासी और सिलीगुड़ी में एयरफोर्स मे पदाधिकारी के पद पर पोस्टेड चंदन शर्मा ने फोन पर बताया कि मिताली कठिन परिश्रम करने वाली लड़की है.उसकी सफलता से हम सभी गौरवान्वित हैं .उसने गांव की प्रतिष्ठा को काफी बढ़ाया है. उसकी सफलता पर बधाई देने वालो मे प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुबोध शर्मा, पवन तिवारी, रामबाबू यादव,कामाख्या नारायण यादव ,जयशंकर गुप्ता, राहुल कुमार सिंह राकेश कुमार, बंटी साह, मुन्ना लाल पंडित भी शामिल हैं.

Chhapra: पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा ‘‘जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक’’ कार्यक्रम में 144 आगंतुकों/आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं/शिकायतों को सुनकर उनके समाधान एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु), पुलिस निरीक्षक (प्रशासन), विधि-शाखा प्रभारी समेत अन्य संबंधित शाखा प्रभारी/पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में अपने कार्यालय में आगंतुकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु कार्रवाई व प्रयास किया जाता है परंतु प्रत्येक शुक्रवार को यह कार्य विशेष रूप से निर्धारित ‘‘जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक’’ कार्यक्रम आयोजित कर किया जाता है जिसमें बडी संख्या में आमजन अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आते हैं जिसके निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया जाता है।

मशरक: मशरक-छपरा मुख्य पथ एसएच- 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के कमला कोल्ड स्टोरेज में कर्मियों को बंधक बनाकर 50हजार रूपये नगद सहित करीब डेढ लाख रूपये की डकैती किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर विभिन्न स्थानों पर छापामारी अभियान चला रहे है।

हालांकि समाचार प्रेषण तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नही है। कमला कोल्ड स्टोरेज के मालिक बिनोद मिश्रा पिता डाॅ महेश मिश्रा ने मशरक थाना में एक आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा कि मेरा कमला कोल्ड स्टोरेज में सभी कर्मी रात में सोये थे। इसी बीच करीब आधे दर्जन अपराधी घुस गये। और सभी कर्मी को बंधक बना एक कमरे में बंद कर दिया। तथा ऑफिस का ताला काट उसमें से करीब 50हजार रूपये नगद एवं अन्य समान करीब डेढ लाख रूपये की लूट चल दिए। थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

गोपालगंज: बीते तीन दिनों से गोपालगंज जिले के अंबेडकर भवन में चल रहे तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी का 3 जून को रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के रीजनल आउटरीच ब्यूरो, पटना द्वारा आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर गोपालगंज जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा के कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू, पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, डॉ जाकिर हुसैन संस्थान के निदेशक राकेश कुमार दुबे शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पटना स्थित रीजनल आउटरीच ब्यूरो के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि गोपालगंज में आयोजित यह अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहा है। इन तीन दिनों तक जिस प्रकार यहां के छात्र-छात्राओं, नवयुवकों ने बढ़-चढ़कर फोटो प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, वह सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि रीजनल आउटरीच ब्यूरो अपने क्षेत्रीय इकाइयों के माध्यम से इस वित्त वर्ष में पूरे बिहार भर के जिलों में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतियों के बारे में जन-जन को जागरूक करने का का कार्य करेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने कहा कि चाहे वह आजादी का दौर रहा हो या फिर कोई भी अन्य क्षेत्र, बिहार हर दौर में आगे रहा है, आज भी है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम वास्तव में स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के मूल्यों, कार्यों से बहुत कुछ सीखने और अपनी आने वाली पीढ़ी को सिखाने की जरूरत है।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल गोपालगंज जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि सारण, सिवान और गोपालगंज आजादी के दौर में महत्वपूर्ण स्थलों में से एक रहा है, जहां कई वीर क्रांतिकारी और सपूतों ने जन्म लिया है। उन्होंने जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति से आग्रह करते हुए कहा कि इन जिलों के स्वतंत्रता सेनानियों की पृष्ठभूमि, उनके कार्यकलाप, वे किस प्रकार की विचारधारा से प्रेरित होते थे, वे किस तरीके का समाज चाहते थे, इन सब बातों पर शोध किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों का जितना प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए था उतना नहीं हुआ है। इस दिशा में कार्य किया जाना चाहिए।

जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू ने कहा कि हमें अपने राष्ट्र के निर्माताओं, आजादी में अपनी महती भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से सीख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा इतिहास समृद्ध शाली है जो हमें समृद्ध बनाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इतिहास का लेखन किया गया है, उनमें कई हमारे स्वतंत्रता सेनानी खासकर बिहार के वे गुमनाम नायक जिन्होंने आजादी में अपनी महती भूमिका निभाई है, वे छूट गए हैं। यह आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी उन्हीं क्रांतिकारियों की याद हमें दिलाता है। वे चेहरे जो चर्चित नहीं रहे हैं, उन्हें इस फोटो प्रदर्शन में शामिल किया गया है और यही इस फोटो प्रदर्शनी की सबसे खास बात है।

गोपालगंज के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने सांस्कृतिक दल के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की गई लघु नाटिका की सराहना करते हुए कहा कि इस नाटक को देखते हुए ऐसा लग रहा था, जैसे हम इतिहास को देख रहे हों। उन्होंने कहा कि अगर हमारा सुनहरा इतिहास ना हुआ होता तो आज हम सुनहरे भविष्य में नहीं जी रहे होते।

फोटो प्रदर्शनी के समापन के दिन भी सांस्कृतिक कलाकारों ने अपने रंगारंग कार्यक्रमों से सबका दिल जीत लिया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभागीय कलाकारों ने ‘बिहार बिहार’ नृत्य के माध्यम से बिहार की संस्कृति, परंपरा, पर्व आदि का शानदार प्रस्तुति की। सभी लोगों ने खूब आनंद उठाया। आपसदारी कला मंच के कलाकारों ने गांधीजी की जीवनी पर लघु नाटिका का मंचन किया। सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के विभागीय कलाकारों में राकेश चंद्र आर्य, अंजना झा, आरती झा, दीपक शर्मा, मनीष खंडेलवाल, डॉ शिप्रा, अभय, उषा, संजीत राम, साधना श्रीवास्तव, विकास शामिल थे।

बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सफल प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्मृति सिंह, प्रतिक्षा मिश्रा, कोमल राज, पंकज मिश्रा, अंजली कुमारी, विनीत कुमार, नदीम सहित अन्य सफल प्रतिभागियों को आजादी का अमृत महोत्सव कब देकर पुरस्कृत किया गया।

बीते तीन दिनों तक फोटो प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस गोपालगंज तथा जीविका की ओर से लगाए गए स्टॉल के प्रभारी एवं उनमें शामिल सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोपालगंज जिले के दूरदर्शन के संवादाता मधेश तिवारी को उनके उल्लेखनीय सहयोग हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही डॉ जाकिर हुसैन संस्थान के छात्र-छात्राओं को भी उनके सहभागिता हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया।

समापन समारोह का धन्यवाद ज्ञापन जावेद अख्तर अंसारी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सीतामढ़ी ने किया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन ने किया। मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सर्वजीत सिंह, ग्यास अख्तर अंसारी सहित विभाग के निशांत कुमार, अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, रोशन कुमार आदि मौजूद थे।

Chhapra:  प्रतिकुलपति से मिला RSA का प्रतिनिधिमंडल मिला. निम्नलिखित मांग है जो निम्नवत है :-
(1) स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022- 25 के लिए आवेदन ऑनलाइन लिया जा रहा है।जिसमें इंटर के अंकपत्र का सीरियल नंबर अपलोड करना है।जबकि बीएसईबी के द्वारा अंकपत्र की हार्ड कॉपी अभी तक निर्गत नहीं किया गया है।केवल वेबसाइट पर ही अंकपत्र लोड किया गया है। जिस पर सीरियल नंबर अंकित नहीं है, इसलिए 2022 में जो इंटर पास है वो अप्लाई करने से वंचित हो रहे हैं। इसलिए इस ऑप्शन को वेबसाइट से हटाया जाए ताकि छात्र -छात्राएं आवेदन कर सके। साथ ही नामांकन के आवेदन में पांच कॉलेजों का ही विकल्प दे सकते हैं इसलिए मेघा सूची प्रकाशन में विद्यार्थियों के लोकेशन का भी ध्यान दिया जाए ताकि आसानी से छात्र-छात्राएं वर्ग संचालन में भाग ले सकें। एनसीसी के छात्र-छात्राओं सांस्कृतिक एवं खेलकूद से जुड़े हुए छात्र-छात्राओं के नामांकन में आरक्षण की जो व्यवस्था है।उसे इस बार लागू किया जाए। साथ ही वोकेशनल कोर्सेज मैं भी नामांकन के लिए आवेदन लिया जाए। साथ ही nationality INDIA को सुधार कर INDIAN किया जाय। आवेदन करते समय ही rural /urban का ऑप्शन दिया जाये।

(2) PAT परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी किया जाए।
(3) स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एवं B.Ed प्रथम खंड का अंकपत्र की हार्ड कॉपी जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाए।
(4) PAT परीक्षा 2021 का प्रवेश पत्र, अंकपत्र एवं क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाए।
(5) पीजीआरसी की बैठक जल्द से जल्द बुलाई जाए।

5 सूत्रीय मांग पत्र पर सौपने वाले मे आर एस ए के नेता कुणाल सिंह,आशीष यादव उर्फ़ गुलशन यादव, रुपेश यादव, प्रतिमा कुमारी थी।

Chhapra: शहर के मौना मिश्र टोली में राजेंद्र चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिला व्यवसाय प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त लड़कियों और महिलाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने कहा कि वास्तव में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है और सिलाई, कटाई, ब्यूटीशियन, मेहंदी कला कसीदा जैसे व्यवसायिक प्रशिक्षण देना जरूरी है. मुख्य अतिथि ने संस्था के विकास के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी. वहीं विशिष्ट अतिथि नगरा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र चौरसिया ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. उन्होंने महिला उत्थान के कार्य का सराहना करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र सिंह ने किया. इस मौके पर संस्था के संस्थापक सचिव अमित कुमार सिंह, प्रशिक्षण केंद्र की निर्देशिका कंचन सिंह, रीना देवी गुड़िया देवी, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, मनीषा कुमारी आदि मौजूद रहीं. सभी ने महिला उत्थान के लिए अपने अपने विचार दिए.

Chhapra:  सारण के न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी को’द सुपर रियल सुपर हीरोज 2022 मिला है. ये अवार्ड फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड (sia) द्वारा सामाजिक कार्यो की वजह से दिया गया है.

अवार्ड पाकर मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने कहा कि ये अवार्ड अपने माता पिता के साथ न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के सभी साथियों को समर्पित है. हमेशा अपने संगठन और साथियों के सहयोग से मैंने कठिन कार्यो को भी मुमकिन किया है और जनता तक फायदा पहुँचाया हूं निःशुल्क शिविर के माध्यम से हमेसा जनता तक योजनाओं लेकर जा कर इसका लाभ पहचाने का काम किया. मालूम हो कि छपरा के लिए श्री इदरीसी का नाम अनजान नही है अपने कार्यो और आंदोलन बेबाक आवाज के वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले इदरीसी पे समाजिक कार्यो के वजह से कई मुकदमे भी हुये है.

 

मुंबई: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म निर्माता प्रेम राय अपने होम प्रोडक्शन हाउस से फिल्मों के निर्माण के साथ साथ अपनी म्यूजिक कंपनी से एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने भी लेकर आ रहे हैं। उनकी म्यूजिक कंपनी बॉस म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सुमित सिंह चन्द्रवंशी और शिल्पी राज का गाया हुआ आर्केस्ट्रा प्रोग्राम सांग “मुखिया जी के छत पर” रिलीज किया गया है।

गाने के वीडियो में सिंगर एक्टर सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने शानदार डांस के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है, साथ ही एक्ट्रेस कोमल सिंह ने भी अपने डांस मूमेंट और कातिल अदाओं का जादू चलाया है। गाने का बोल जबरदस्त और लाजवाब है। श्रेयश फिल्म्स प्रा.लि. प्रस्तुत बॉस म्यूजिक भोजपुरी से रिलीज हुए इस गीत के निर्माता प्रेम राय है, जबकि अदाकारी सुमित सिंह चन्द्रवंशी और कोमल सिंह ने की है। वहीं इस गीत लिखा है सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने, जबकि संगीत दिया है संगीतकार कन्हैय्या सिंह ने। वीडियो डायरेक्टर गुंजन सिंह कश्यप, कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं। कार्यकारी निर्माता धर्मेंद्र तिवारी और संदीप शिरोले, एडिटर धर्मेंद्र प्रजापति, सहायक संपादक रमेश कुमार हैं। डिजिटल पार्टनर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन, डिजिटल हेड गुंजन सिंह कश्यप का है। प्रोजेक्ट मैनेजर निहाल और लोकल प्रोडक्शन जुबैर शाह हैं।

Chhapra: छपरा सिविल कोर्ट ने तत्कालीन राजस्व कर्मचारी सदर अंचल कार्यालय सैफुलाह रहमानी और तत्कालीन अंचल अधिकारी पंकज कुमार पर अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत दर्ज मामले में वारंट जारी कर दिया है।

शिकायत कर्ता हिमालय राज के द्वारा बताया गया कि मामले में जांचोपरांत न्याय के लिए अर्जी लगाई गई थी और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई थी। जिसपर कोर्ट द्वारा सुनवाई करते हुए घटना को सही पाया गया है और अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत दर्ज वारंट जारी कर दिया है।

विगत दो वर्षो से कोर्ट में लंबित मामले की सुनवाई 19 अप्रैल को की गई। वही सभी पहलुओं पर विचार करते हुए न्यायालय द्वारा 26 मई 2022 को दोषियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है।

अब देखना ये है की दोनो कर्मी जिनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है वे दोनो अभी सरकारी कर्मी है और अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत है।