Chhapra: अवैध ई टिकट दलाली के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर शनिवार को रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सउनि विजय रंजन मिश्रा एवं सीआईबी/रेसुबल/छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय साथ स्टाफ द्वारा छपरा- माझी रोड, ब्रह्मपुर पुल/छपरा स्थित हरि कम्युनिकेशन सेंटर नामक दुकान के संचालक महेंद्र कुमार शर्मा s/o श्री कृष्णा शर्मा r/o वार्ड नम्बर 03, थाना- भगवान बाजार जिला- छपरा, उम्र- 25 वर्ष को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में समय – 12:50 बजे हिरासत में लिया गया.
अपराध का तरीका- स्वयं व अपने सहयोगियों के माध्यम से फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर/बनवाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 500 से 1000 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लाभ लेकर बेचना। पकड़ा गया अभियुक्त काफी शातिर किस्म का है जो प्रतिदिन काफी मात्रा में गलत व अवैध ढंग से रेलवे ई टिकट बनाने व बेचने का काम करता है।
👉 कुल व्यक्तिगत पर्सनल ID – 83
👉 एजेंट आईडी- 01 अदद (WGITECH08167)
👉बरामद रेल आरक्षित टिकटों का विवरण- रेलवे तत्काल ई टिकट कुल 75 अदद कीमत ₹ 150452.90/-
👉अपराध में प्रयुक्त उपकरण व बरामद कैश- 01 लैपटॉप, 02 प्रिंटर व 03 मोबाईल, नगद 20560/- रुपया
अपराध का पंजीकरण महेंद्र कुमार शर्मा व अन्य के विरूद्ध रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन पर मु.अ.स. 240/22 U/S-143, 145, 146 RA दिनाँक 04.06.22 S/V- महेंद्र कुमार शर्मा आदि पंजीकृत किया गया ।जांचकर्त्ता- सहायक उप निरीक्षक विजय रंजन मिश्रा /रेसुबल/छपरा ।
👉वांछित अभियुक्त- 02
👉प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर- 01 –