Chhapra: सारण जिला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूर्व विधायक जनक सिंह के आवास पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद समेत नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर दीप जलाकर एवं पुष्प चढाकर उन्हें नमन किया.

इसे भी पढ़ें: छपरा से अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं ने निकाली बाइक रैली, कई जगहों पर हुआ स्वागत

अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक देश में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान के संकल्पों को पूरा करने के लिए कश्मीर में खुद का बलिदान देने के लिए याद किये जाते है. वे जनसंघ के संस्थापक रहे जो आगे चलकर भारतीय जनता पार्टी बनी.

वही छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि भारत के एकीकरण में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अहम योगदान रहा है. पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि डॉ मुख़र्जी हमेशा राष्ट्र के निर्माण की चिंता करते थे. साल 1944 में डॉक्टर मुखर्जी हिंदू महासभा के अध्यक्ष बने और पूरे देश में हिंदुओं की सशक्त आवाज बनकर उभरे.

इसे भी पढ़ें: छ्परा में मोबाइल छीन कर भाग रहे अपराधी को लोगों ने पकड़ के किया पुलिस के हवाले

इस अवसर पर पूर्व विधायक जनक सिंह, जिला मंत्री श्रीकांत पांडे, श्रीनिवास सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनू सिंह, राजेश फैशन, नगर अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, समेत भाजपा के नेता और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Chhapra: शनिवार की दोपहर झमाझम हुई बारिश ने गर्मी और लू से राहत तो दी है लेकिन छपरा नगर निगम की पोल खोल दी है. मानसून की पहली बारिश का इंतज़ार लोगों को शिद्दत से था. जब बारिश हुई तो राहत के साथ साथ मुश्किलें भी लेकर आई. इस पहली बारिश ने नगर निगम की नाले सफाई की पोल खोल दी.

शहर के मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक जलजमाव ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी. एक तरफ गर्मी से लॉगिन ने राहत की सांस ली है तो वहां दूसरी तरह जलजमाव से परेशानी झेल रहे है. शहर के भगवान बाजार, गुदरी बाजार, स्टेशन रोड, डाकबंगला रोड, सलेमपुर, साहेबगंज आदि बाजारों व सड़कें बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गयी.

कोई बारिश की पानी मे गिरता दिखा तो किसी को उठाता

बारिश के बाद जलजमाव से शहर की अधिकतर सड़कें पानी से डूब गई. सड़क में हुए बढ्ढे का सही अनिमं ना होने से कई लोग गिरते दिखे. एक से दो फीट पानी होने से गिरते लोगों को बहुत कम ही लोग बचाने या उसकी मदद करने को बढ़ते थे.

शहर में चल रहे सड़क निर्माण के कार्य से स्थानीय लोगों को परेशानी तो हो ही रही थी, बारिश के बाद परेशानी में दोहरा इजाफा हुआ है. खराब सड़क और धूल से परेशान थे अब खराब सड़क के बीच जलजमाव से काफी परेशान है.

नाले पर टूटे ढक्कन दे रहे हादसे को दावत

नाले की स्थिति ज्यादा बेहतर नही है, जिन इलाकों में नाले का निर्माण हुआ है, वहां नाले के ऊपर रखे ढक्कन टूटे के बाद फिर उसपर ढक्कन नसीब नही हुआ. बारिश के बाद पानी भर जाने से बड़े हादसे को दावत दे रहा है.

Chhapra: दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जारही 11062 पवन एक्सप्रेस के जेनरल कोच में सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद मे एक यात्री की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. यह घटना जब हुई तब ट्रेन छ्परा कचहरी स्टेशन पास कर रही थी.

मृतक का नाम 35 वर्षीय अनिल कामत बताया जा रहा है. वह अपने भाई और चाचा के साथ दरभंगा से मुंबई कमाने जा रहा था. इस दौरान जब ट्रेन मुज्जफरपुर पहुंची तो ऊपर की सीट पर बैठने को लेकर वहां एक यात्री से विवाद हो गया. जिसके बाद ट्रेन में स्कॉर्ट को इसकी शिकायत की गई.

हाजीपुर तक स्कॉर्ट का सिपाही साथ आया, तबतक सब कुछ ठीक था. हाजीपुर में स्कॉट पार्टी उतरने के बाद फिर से दोनों यात्रियों में विवाद हो गया. जिसके मौका पाकर अन्य युवकों ने चलती ट्रेन में अनिल की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी.

इसी बीच ट्रेन छ्परा में रुकी. इस दौरान यात्री की मौत हो चुकी थी. घटना के आरोपित भी फरार हो गए.घटना की सूचना मिलने में आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने शव को ट्रेन से उतारा. इस दौरान स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. घटना के बाद जंक्शन पर करीब 1 घण्टे तक ट्रेन रुकी रही.

Chhapra: शहर के कई इलाकों समेत जिले में शुक्रवार दोपहर हुई बारिश के बाद भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि कई इलाकों में लोग बारिश का इन्तजार ही करते रहे.

रिविलगंज, मांझी समेत शहर के पश्चिमी क्षेत्र में झमाझम बारिश ने मौसम के मिजाज को बदल दिया है. भीषण गर्मी और लू से परेशान लोगों ने बारिश से राहत की सांस ली है.

गर्मी से परेशान लोगों को मानसून के आगमन का अहसास हुआ है. फिलहाल आसमान में बदल छाये हुए है. रात तक एक बार फिर बारिश की सम्भावना जताई जा रही है. हालांकि जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है वहां के लोगों को निराशा हुई है. गर्मी से सभी परेशान है ऐसे में बारिश ने थोड़ी राहत दी है.

इसे भी पढ़ें: मेहियां फोरलेन से वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में योग दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया योग शब्द संस्कृत धातु ‘युज’ से निकला है, जिसका मतलब है व्यक्तिगत चेतना या आत्मा का सार्वभौमिक चेतना या रूह से मिलन. योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है.

हालांकि कई लोग योग को केवल शारीरिक व्यायाम ही मानते हैं, जहाँ लोग शरीर को मोड़ते, मरोड़ते, खिंचते हैं और श्वास लेने के जटिल तरीके अपनाते हैं. यह वास्तव में केवल मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता का खुलासा करने वाले इस गहन विज्ञान के सबसे सतही पहलू हैं. योग विज्ञान में जीवन शैली का पूर्ण सार आत्मसात किया गया है.

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, पंकज कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार, अजय गुप्ता, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, सुनिल कुमार सिंह, बासुकी, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, रतनलाल, बाबू लाल, विजय ब्याहुत, राज कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता आदि सम्मिलित हुए.

Chhapra: भीषण गर्मी तथा चिलचिलाती धूप से परेशान राहगीरों के लिए स्काउट, गाइड के कैडेटों ने नगरपालिका चौक पर ठंडा पानी का प्याऊ लगाया. प्याऊ का शुभारम्भ भारत स्काउट तथा गाइड के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह तथा युवा समाज सेवी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

इसे भी पढ़ें: शहर में नवनिर्मित दो सड़कों का विधायक ने किया उद्घाटन

स्काउट मास्टर अमन राज के नेतृत्व में स्काउट गाइड के बच्चों ने सड़क के किनारे जल शिविर लगाकर राहगीरों की सेवा की. स्काउट के बच्चों ने बाइक सवार, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, ठेला चालक, पैदल चलने वाले राहगीर, काम पर जा रहे मजदूरों को पानी पिलाया. भीषण गर्मी को देखते हुए प्याऊ अगले 5 दिनों तक लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर

इस शिविर में मुख्य रूप से राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित स्काउट प्रणव, अंकित श्रीवास्तव, अभिमन्यु कुमार, राज्य पुरस्कार से सम्मानित अमन कुमार सिंह, गाइड रीतिका कुमारी, निशा कुमारी आदि ने अहम भूमिका निभाई.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने बताया कि 28 मई को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रांगण में चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसके मद्देनज़र तैयारियां चल रही है.

इस समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि कुलाधिपति सह बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के लिए आगमन की तैयारी तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे.

कुलपति ने कहा कि ये समारोह छात्र छात्राओं के लिए है. वो समारोह में शामिल हो और वक्ताओं की बातों से लाभान्वित हों.


यहाँ देखें Exclusive Report

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर मतदान लगभग शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस सीट पर मुख्य मुकाबला सारण के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी और महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय के बीच है. इस सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में है. अब प्रत्याशियों की किश्मत EVM में बंद है. परिणाम 23 मई को आयेंगे.

58 प्रतिशत हुआ मतदान
सारण संसदीय क्षेत्र चुनाव में 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा 63.6 प्रतिशत मतदान सोनपुर में हुआ. वही सबसे कम 53.55 प्रतिशत मतदान गरखा विधानसभा क्षेत्र में हुआ. इनमें सोनपुर- 63.6%, परसा- 62%, अमनौर- 57% मढ़ौरा- 56.8%, छपरा- 55.9% और गरखा- 53.55% मतदान हुआ. जो पिछली बार की तुलना में अधिक है.

सारण में ऐसे बढ़ा मतदान का प्रतिशत

6 बजे तक 58.14 प्रतिशत
5 बजे तक 51 प्रतिशत
4 बजे तक 47 प्रतिशत
3 बजे तक 46 प्रतिशत
2 बजे तक 44 प्रतिशत
1 बजे तक 36 प्रतिशत
12 बजे तक 29 प्रतिशत
11 बजे तक 21 प्रतिशत
10 बजे तक 17 प्रतिशत
9 बजे तक 13 प्रतिशत

16 लाख मतदाताओं ने किया मतदान
इस सीट पर कुल 16 लाख 61 हजार 620 मतदाताओं ने 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद कर दिया. मतदान के लिए 1711 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

EVM तोड़ा, बूथ पर झड़प
चुनाव के दौरान सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के महदलिचक बूथ संख्या 131 पर युवक ने वोट करने के बाद EVM को पटक दिया जिससे EVM टूट गया. पुलिस ने EVM तोड़ने के आरोप में विजय हजरा नाम व्यक्ति को तुरत गिरफ्तार कर लिया.

वही दरियापुर में मतदान केंद्र पर राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. घटना दरियापुर के बूथ संख्या 207 पर घटी. बताया जा रहा है कि राजद और बीजेपी समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद मारपीट हुई. इस दौरान कई वाहनों को भी निशाना बनाया गया है. हंगामे के बाद थोड़ी देर तक मतदान बाधित रहा हालांकि बाद में मतदान शुरू हो गया. इस घटना की जानकारी के बाद सोनपुर के डीएसपी और एसडीओ भी मौके पर पहुंचे और मतदाताओं स्थिति को नियंत्रित किया.

इसे भी पढ़े: सोनपुर में व्यक्ति ने तोड़ा EVM, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मतदान करने के लिए दिखा युवाओं और महिलाओं और बुजुर्गों में उत्साह
मतदान करने के लिए एक ओर जहाँ पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाता उत्साह में थे वही बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़ कर वोट डाला. मतदान केन्द्रों और बुजुर्गों ने लोगों से वोट करने के लिए घरों से बाहर निकलने की अपील भी की.

उत्साह जीता गर्मी हारा
मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही बूथों पर पहुँचकर कतार में लग गए थे. दोपहर के साथ ही तपती गर्मी बढ़ी इसके बावजूद वोटरों का उत्सान नहीं डिगा और वोटरों ने जमकर वोट किया.

रूडी ने अमनौर और चन्द्रिका ने परसा में किया मतदान 
भाजपा के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अमनौर में मतदान किया. जबकि पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने अपने परिवार संग परसा में मतदान किया.

इसे भी पढ़ें: मां और बेटी संग राजीव प्रताप रूडी ने डाला वोट

दिव्यांग मतदाताओं को मिली खास सुविधा
मतदान करने पहुँचाने वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथों पर व्यवस्था की गयी थी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर मुहैया कराया गया था. जिससे दिव्यांग मतदाताओं को राहत हुई.

जिलाधिकारी ने आदर्श बूथ पर किया मतदान
सारण के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आंबेडकर स्मृति भवन में बनाये गए बूथ पर अपना मतदान किया. इस दौरान जिलाधिकारी कतार में खड़े हुए और आम मतदाता के रूप में अपना वोट डाला.

छपरा में आदर्श बूथ पर लोगों के लिए कूलर, पंखा व पानी की सुविधा उपलब्ध, DM बोले उत्सव का है माहौल

इनकी किश्मत EVM में बंद
1. राजीव प्रताप रूडी – भाजपा

2. चन्द्रिका राय – राष्ट्रीय जनता दल

3. शिवजी राम – बहुजन समाज पार्टी

4. इश्तेयाक अहमद – युवा क्रांतिकारी पार्टी

5. जुनैद खान – भारतीय इंसान पार्टी

6. धर्मवीर कुमार – बिहार लोक निर्माण दल

7. भीषम कुमार राय – पूर्वांचल महापंचायत पार्टी

8. राजकिशोर प्रसाद – वंचित समाज पार्टी

9. प्रभात कुमार गिरि – निर्दलीय

10. राजकुमार राय (यादव) – निर्दलीय

11. लालू प्रसाद यादव – निर्दलीय

12. शिव ब्रत सिंह – निर्दलीय

Chhapra: छपरा टुडे डॉट कॉम ने लोकतंत्र के महापर्व के पांचवे चरण में सारण संसदीय सीट की हर जानकारी आप तक पहुंचाई. हमारे पाठकों ने भी हमारी विश्वसनीय ख़बरों को लेकर हम पर अपना विश्वास जताया. मतदान के दौरान लोगों ने जमकर वोटिंग की और हमें अपनी सेल्फी भेजी है. हमने आपकी वोट सेल्फी को अपने फेसबुक के साथ साथ YouTube चैनल पर जगह दी है.

यहाँ देखें VIDEO

Chhapra: CBSE की 12th परीक्षा के Result जारी हो गए है. परीक्षा में सारण जिले के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

शहर के मोहन नगर निवासी गिरधर ब्रह्मचारी और रानी देवी की पुत्री अभिलाषा कुमारी ने कॉमर्स संकाय से सफलता हासिल की है. अभिलाषा को परीक्षा में 423 अंक प्राप्त हुए है.

उसकी सफलता पर परिवारवालों के साथ मुहल्लावासियों में खुशी है.

 Video में देखिये ख़बरें

छपरा: मतदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
https://youtu.be/aSw5cuNc7LU

युवाओं की टोली नुक्कड़ नाटक से मतदाताओं को जागरूक करने में जुटी
https://youtu.be/H19mMCkfz0A

#CWC19 वर्ल्ड कप में शामिल हो रही टीम में है कौन कौन से खिलाड़ी, देखिये
https://youtu.be/KWjcDrzVE2s

खबरों को देखने के लिए सब्सक्राइब कीजिये हमारे YouTube के चैनल को https://www.youtube.com/ChhapraToday/

Chhapra: सीबीएसई द्वारा संचालित बारहवीं की कला संकाय की परीक्षा में शहर के आर एन पी पब्लिक स्कूल काशी बाजार की छात्रा ध्रुविका सिंह जिला टॉपर हुई है. इस स्कूल की तीन छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर जिले में प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है.

कला संकाय में जिले की टॉपर ध्रुविका सिंह को 70% अंक प्राप्त हुए हैं. भीष्म नारायण सिंह और सुषमा देवी की पुत्री ने इस मिथक को भी तोड़ा है कि सीबीएसई से कला संकाय की पढ़ाई पढ़ कर अच्छा करियर नहीं बनाया जा सकता. ध्रुविका को इतिहास में सर्वाधिक 81 अंक प्राप्त हुए हैं. इसी तरह अर्थशास्त्र में 57 और पेंटिंग में 92 अंक के अलावा अंग्रेजी में 71 अंक प्राप्त हुए हैं.

इसे भी पढ़े: CBSE 12 वीं परीक्षा में छपरा के शारदा क्लासेज के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, सजल को मिले 93.4 % अंक

उसने बताया कि परीक्षा में अच्छे परिणाम की उम्मीद थी और इसी लिहाज से उसने तैयारी की थी. हालांकि पॉलिटिकल साइंस में उम्मीद से कम नंबर आए हैं. वह आई ए एस बनना चाहती है.

इसे भी पढ़े:CBSE 12 वीं परीक्षा में छपरा के अवन्ति क्लासेज के छात्र-छात्राओं का परचम, आस्था ने लाये 91.4% अंक

वही कला संकाय में जिले भर में दूसरे स्थान पर आर एन पी पब्लिक स्कूल की छात्रा पूजा कुमारी रही है. पूजा को 63% अंक हासिल हुए हैं. योगेंद्र पंडित और रीता देवी की पुत्री पूजा कुमारी ने बताया कि उसे शुरू से ही आईएएस बनने की तमन्ना है. इसी स्कूल की छात्रा जिले में तीसरे स्थान पर मोहिता सिंह रही है. उसे 60.4% अंक प्राप्त हुए हैं. दीपक सिंह और कंचन सिंह की सुपुत्री मोहिता सिंह भी कला संकाय की पढ़ाई स्कूल में नियमित रूप से करते हुए जिले में तृतीय स्थान पाने में सफलता पाई.

परिणाम आने के बाद छात्राओं के घर में खुशी का माहौल है. सभी छात्राओं के परिजनों ने मिठाई खिलाकर अपने बच्चों की हौसला अफजाई की. इधर स्कूल परिवार में भी आर्ट्स संकाय में जिला स्तर पर लगातार तीन स्थान पर कब्जा जमाने वाली छात्राओं की सफलता पर जश्न मनाया गया.

निदेशक सौरभ पांडेय ने कहा कि छात्राओं ने बेहतर परिणाम लाकर जिले भर में स्कूल का नाम रोशन किया है. विद्यालय आगे भी अपने बेहतर पढ़ाई और विद्यार्थियों के हित के प्रति लगातार प्रयासरत है. सफल छात्राओं को विद्यालय परिवार में पुरस्कृत करने की भी उन्होंने घोषणा की.

छपरा: गुरुवार की दोपहर सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. जिसमें सारण के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. छपरा के भरत मिलाप चौक स्थित शारदा क्लासेज के कई बच्चों ने शानदार अंक लाकर सारण जिले का नाम रौशन किया है. 12 वीं परीक्षा में शारदा क्लासेज के छात्र सजल श्रीवास्तव को 93.4 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं सजल को मैथ में 97 अंक मिले हैं. साथ ही साथ फिजिक्स में 91 तथा केमिस्ट्री में 95% अंक हासिल हुए हैं.

शरदा क्लासेस की छात्रा अदिति को 12वीं की परीक्षा में 89.6% अंक हासिल हुए हैं. वहीं अदिति को केमिस्ट्री में सबसे अधिक 95% अंक मिले हैं. इसके अलावा संस्थान की छात्रा दृष्टि प्रिया को फिजिक्स में 93, केमिस्ट्री में 89 तथा मैथ में 95 प्रतिशत अंक मिले हैं.

छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय मां पिता औऱ शिक्षकों को दिया. वहीं छात्रों की इस सफलता पर शारदा क्लासेज के निदेशक बसुमित्र सिंह व सिद्धार्थ सिंह ने 12 वीं में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी. साथ ही साथ इनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दी. साथ ही साथ इस मौके पर एक दुसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी.