Chhapra: सारण में वोटिंग के दौरान सोनपुर विधानसभा के बूथ संख्या 131 पर युवक ने ईवीएम मशीन तोड़ दी. EVM तोड़ने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के महदलिचक बूथ संख्या 131 पर युवक विजय हजरा नाम ने वोट देने के बाद EVM को जमीन पर पटक दिया. जिससे EVM टूट कर बिखर गया.
EVM तोड़े जाने के बाद प्रशासन में खलबली मच गई. वहीं पोलिंग बूथ पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने ईवीएम तोड़ने वाले युवक विजय हाजरा को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया. फिलहाल गिरफ्तार युवक विजय हाजरा को पुलिस नया गांव थाने में ले गई है. जहां उससे पूछताछ जारी है. EVM बदलकर मतदान सुचारू रूप से चालू है.