सारण में टूटा वोटिंग का पिछला रिकॉर्ड, 58% मतदान, प्रत्याशियों की किश्मत EVM में बंद

सारण में टूटा वोटिंग का पिछला रिकॉर्ड, 58% मतदान, प्रत्याशियों की किश्मत EVM में बंद

Chhapra: सारण संसदीय सीट पर मतदान लगभग शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस सीट पर मुख्य मुकाबला सारण के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी और महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय के बीच है. इस सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में है. अब प्रत्याशियों की किश्मत EVM में बंद है. परिणाम 23 मई को आयेंगे.

58 प्रतिशत हुआ मतदान
सारण संसदीय क्षेत्र चुनाव में 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा 63.6 प्रतिशत मतदान सोनपुर में हुआ. वही सबसे कम 53.55 प्रतिशत मतदान गरखा विधानसभा क्षेत्र में हुआ. इनमें सोनपुर- 63.6%, परसा- 62%, अमनौर- 57% मढ़ौरा- 56.8%, छपरा- 55.9% और गरखा- 53.55% मतदान हुआ. जो पिछली बार की तुलना में अधिक है.

सारण में ऐसे बढ़ा मतदान का प्रतिशत

6 बजे तक 58.14 प्रतिशत
5 बजे तक 51 प्रतिशत
4 बजे तक 47 प्रतिशत
3 बजे तक 46 प्रतिशत
2 बजे तक 44 प्रतिशत
1 बजे तक 36 प्रतिशत
12 बजे तक 29 प्रतिशत
11 बजे तक 21 प्रतिशत
10 बजे तक 17 प्रतिशत
9 बजे तक 13 प्रतिशत

16 लाख मतदाताओं ने किया मतदान
इस सीट पर कुल 16 लाख 61 हजार 620 मतदाताओं ने 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद कर दिया. मतदान के लिए 1711 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

EVM तोड़ा, बूथ पर झड़प
चुनाव के दौरान सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के महदलिचक बूथ संख्या 131 पर युवक ने वोट करने के बाद EVM को पटक दिया जिससे EVM टूट गया. पुलिस ने EVM तोड़ने के आरोप में विजय हजरा नाम व्यक्ति को तुरत गिरफ्तार कर लिया.

वही दरियापुर में मतदान केंद्र पर राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. घटना दरियापुर के बूथ संख्या 207 पर घटी. बताया जा रहा है कि राजद और बीजेपी समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद मारपीट हुई. इस दौरान कई वाहनों को भी निशाना बनाया गया है. हंगामे के बाद थोड़ी देर तक मतदान बाधित रहा हालांकि बाद में मतदान शुरू हो गया. इस घटना की जानकारी के बाद सोनपुर के डीएसपी और एसडीओ भी मौके पर पहुंचे और मतदाताओं स्थिति को नियंत्रित किया.

इसे भी पढ़े: सोनपुर में व्यक्ति ने तोड़ा EVM, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मतदान करने के लिए दिखा युवाओं और महिलाओं और बुजुर्गों में उत्साह
मतदान करने के लिए एक ओर जहाँ पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाता उत्साह में थे वही बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़ कर वोट डाला. मतदान केन्द्रों और बुजुर्गों ने लोगों से वोट करने के लिए घरों से बाहर निकलने की अपील भी की.

उत्साह जीता गर्मी हारा
मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही बूथों पर पहुँचकर कतार में लग गए थे. दोपहर के साथ ही तपती गर्मी बढ़ी इसके बावजूद वोटरों का उत्सान नहीं डिगा और वोटरों ने जमकर वोट किया.

रूडी ने अमनौर और चन्द्रिका ने परसा में किया मतदान 
भाजपा के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अमनौर में मतदान किया. जबकि पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने अपने परिवार संग परसा में मतदान किया.

इसे भी पढ़ें: मां और बेटी संग राजीव प्रताप रूडी ने डाला वोट

दिव्यांग मतदाताओं को मिली खास सुविधा
मतदान करने पहुँचाने वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथों पर व्यवस्था की गयी थी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर मुहैया कराया गया था. जिससे दिव्यांग मतदाताओं को राहत हुई.

जिलाधिकारी ने आदर्श बूथ पर किया मतदान
सारण के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आंबेडकर स्मृति भवन में बनाये गए बूथ पर अपना मतदान किया. इस दौरान जिलाधिकारी कतार में खड़े हुए और आम मतदाता के रूप में अपना वोट डाला.

छपरा में आदर्श बूथ पर लोगों के लिए कूलर, पंखा व पानी की सुविधा उपलब्ध, DM बोले उत्सव का है माहौल

इनकी किश्मत EVM में बंद
1. राजीव प्रताप रूडी – भाजपा

2. चन्द्रिका राय – राष्ट्रीय जनता दल

3. शिवजी राम – बहुजन समाज पार्टी

4. इश्तेयाक अहमद – युवा क्रांतिकारी पार्टी

5. जुनैद खान – भारतीय इंसान पार्टी

6. धर्मवीर कुमार – बिहार लोक निर्माण दल

7. भीषम कुमार राय – पूर्वांचल महापंचायत पार्टी

8. राजकिशोर प्रसाद – वंचित समाज पार्टी

9. प्रभात कुमार गिरि – निर्दलीय

10. राजकुमार राय (यादव) – निर्दलीय

11. लालू प्रसाद यादव – निर्दलीय

12. शिव ब्रत सिंह – निर्दलीय

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें