CHHAPRA: CBSE 12वीं बोर्ड 2020 परीक्षा में शारदा क्लासेस की छात्रा कशिश ने 97.2% अंक लाकर सारण का नाम रोशन किया है. कशिश की सफलता पर उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं. छपरा के काशी बाजार निवासी अमरेंद्र सिंह की पुत्री कशिश को मैथ में 99, फिजिक्स में 95 तथा केमिस्ट्री में 96 नंबर मिले हैं.Sha

इस बार बेटियों ने बेटों को पछाड़ा

कशिश के अलावा शारदा क्लासेस के कई छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. इसमें बेटियों ने बेटों को पीछे पछाड़ दिया है. जिसमें शक्ति नगर के राम प्रकाश सिंह की पुत्री प्रीति ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. राजेश प्रसाद गुप्ता की पुत्री श्वेता सिंगार ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव की पुत्री आस्था ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. मनोज कुमार सिंह के पुत्र आयुष कुमार सिंह ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इनके अलावा उत्कर्ष कुमार गिरि ने 89.8%, काजल कुमारी ने 87.2 प्रतिशत तथा मानसी गुप्ता ने 85% अंक प्राप्त किए हैं.

प्रीति: 92.3 प्रतिशत
श्वेता 92.4%

 

 

 

 

 

आस्था 90.8 %
आयुष 90.4%

 

मानसी गुप्ता 85%
प्राची सिंह 86.6%

 

 

 

 

 

 

 

 

 

JEE MAIN परीक्षा में किया है शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि इन छात्रों का CBSE बोर्ड में बहुत बढ़िया रिजल्ट तो आया ही है साथ ही साथ JEE MAIN की परीक्षा में भी इन छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. फिलहाल ये छात्र शिक्षकों के मार्गदर्शन में JEE एडवांस तथा बाकी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.

इस रिजल्ट से इन छात्रों के घर में हर्ष का माहौल है. संस्था के निदेशक सिद्धार्थ सिंह ने इन छात्रों और इनको इन इनके परिवार वालों को बधाई दी है तथा आगे के परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

Chhapra: CBSE की 12th परीक्षा के Result जारी हो गए है. परीक्षा में सारण जिले के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

शहर के मोहन नगर निवासी गिरधर ब्रह्मचारी और रानी देवी की पुत्री अभिलाषा कुमारी ने कॉमर्स संकाय से सफलता हासिल की है. अभिलाषा को परीक्षा में 423 अंक प्राप्त हुए है.

उसकी सफलता पर परिवारवालों के साथ मुहल्लावासियों में खुशी है.

 Video में देखिये ख़बरें

छपरा: मतदाता जागरूकता रैली को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
https://youtu.be/aSw5cuNc7LU

युवाओं की टोली नुक्कड़ नाटक से मतदाताओं को जागरूक करने में जुटी
https://youtu.be/H19mMCkfz0A

#CWC19 वर्ल्ड कप में शामिल हो रही टीम में है कौन कौन से खिलाड़ी, देखिये
https://youtu.be/KWjcDrzVE2s

खबरों को देखने के लिए सब्सक्राइब कीजिये हमारे YouTube के चैनल को https://www.youtube.com/ChhapraToday/

Chhapra: सीबीएसई द्वारा संचालित बारहवीं की कला संकाय की परीक्षा में शहर के आर एन पी पब्लिक स्कूल काशी बाजार की छात्रा ध्रुविका सिंह जिला टॉपर हुई है. इस स्कूल की तीन छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर जिले में प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है.

कला संकाय में जिले की टॉपर ध्रुविका सिंह को 70% अंक प्राप्त हुए हैं. भीष्म नारायण सिंह और सुषमा देवी की पुत्री ने इस मिथक को भी तोड़ा है कि सीबीएसई से कला संकाय की पढ़ाई पढ़ कर अच्छा करियर नहीं बनाया जा सकता. ध्रुविका को इतिहास में सर्वाधिक 81 अंक प्राप्त हुए हैं. इसी तरह अर्थशास्त्र में 57 और पेंटिंग में 92 अंक के अलावा अंग्रेजी में 71 अंक प्राप्त हुए हैं.

इसे भी पढ़े: CBSE 12 वीं परीक्षा में छपरा के शारदा क्लासेज के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन, सजल को मिले 93.4 % अंक

उसने बताया कि परीक्षा में अच्छे परिणाम की उम्मीद थी और इसी लिहाज से उसने तैयारी की थी. हालांकि पॉलिटिकल साइंस में उम्मीद से कम नंबर आए हैं. वह आई ए एस बनना चाहती है.

इसे भी पढ़े:CBSE 12 वीं परीक्षा में छपरा के अवन्ति क्लासेज के छात्र-छात्राओं का परचम, आस्था ने लाये 91.4% अंक

वही कला संकाय में जिले भर में दूसरे स्थान पर आर एन पी पब्लिक स्कूल की छात्रा पूजा कुमारी रही है. पूजा को 63% अंक हासिल हुए हैं. योगेंद्र पंडित और रीता देवी की पुत्री पूजा कुमारी ने बताया कि उसे शुरू से ही आईएएस बनने की तमन्ना है. इसी स्कूल की छात्रा जिले में तीसरे स्थान पर मोहिता सिंह रही है. उसे 60.4% अंक प्राप्त हुए हैं. दीपक सिंह और कंचन सिंह की सुपुत्री मोहिता सिंह भी कला संकाय की पढ़ाई स्कूल में नियमित रूप से करते हुए जिले में तृतीय स्थान पाने में सफलता पाई.

परिणाम आने के बाद छात्राओं के घर में खुशी का माहौल है. सभी छात्राओं के परिजनों ने मिठाई खिलाकर अपने बच्चों की हौसला अफजाई की. इधर स्कूल परिवार में भी आर्ट्स संकाय में जिला स्तर पर लगातार तीन स्थान पर कब्जा जमाने वाली छात्राओं की सफलता पर जश्न मनाया गया.

निदेशक सौरभ पांडेय ने कहा कि छात्राओं ने बेहतर परिणाम लाकर जिले भर में स्कूल का नाम रोशन किया है. विद्यालय आगे भी अपने बेहतर पढ़ाई और विद्यार्थियों के हित के प्रति लगातार प्रयासरत है. सफल छात्राओं को विद्यालय परिवार में पुरस्कृत करने की भी उन्होंने घोषणा की.

Chhapra: सीबीएसई द्वारा आयोजित 12 वीं की परीक्षा में सारण के छात्र- छत्राओं ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. छपरा के अवन्ति क्लासेज के छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में अपना परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में अवंती क्लासेज की छात्रा आस्था नारायण ने 91.4% अंक लाकर संस्था का नाम रौशन किया है. आस्था को केमेस्ट्री में 95 अंक, इंग्लिश में 90 अंक मिले है. वही संस्था के छात्र अजीत कुमार ने 74.8% अंक अर्जित किये हैं.

 

आराध्या

इसके अलावा मोहम्मद वसीम को 72.2% ,सृष्टि स्वधा को 76% साथ ही मोहम्मद जुनैद को 60.8%, अंक संस्था के सभी छात्र पास कर चुके हैं.

वर्षा

वहीं बायोलॉजी में आराध्या वर्मा ने 89% अंक हासिल किया है. आराध्या को फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 93 और बायोलॉजी में 95 अंक अर्जित हुए हैं. इसके अलावा हीना प्रवीण को 71%, वर्षा रानी को 81% प्रतीक कुमार को 80%, कुमारी ज्योति को 74% व सना प्रवीण को 78% अंक मिले है. छात्रों की इस सफलता पर संस्थान के प्रबन्धक ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं.

Chhapra: सीबीएसई का 12वीं का परीक्षाफल गुरुवार को प्रकाशित हुआ. जिसमें सीपीएस के छात्र छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया है. विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पीयूष सिन्हा ने 94% अंक लाकर के हासिल किया. वहीं दूसरा स्थान सजल श्रीवास्तव ने 93. 4 अंक लाकर के हासिल किया. तीसरा स्थान रितेश कुमार ने 93% लाकर जगह बनाई.

इसे भी पढ़े: CBSE 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित, 499 नंबर लाकर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप

कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान पंकज कुमार ने 93% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, तो मनजीत कुमार ने 90% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे तो वहीं मुस्कान रंजन 88% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. करीब आधे दर्जन विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए. तो 80% से ज्यादा अंक लाने वाले हैं. छात्रों की संख्या 30 के पार रही.

विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं को एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर के शुभकामना दी. अवसर पर प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक विकाश सिंह, उप प्राचार्य एफ बी सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

 

छपरा: गुरुवार की दोपहर सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. जिसमें सारण के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. छपरा के भरत मिलाप चौक स्थित शारदा क्लासेज के कई बच्चों ने शानदार अंक लाकर सारण जिले का नाम रौशन किया है. 12 वीं परीक्षा में शारदा क्लासेज के छात्र सजल श्रीवास्तव को 93.4 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं सजल को मैथ में 97 अंक मिले हैं. साथ ही साथ फिजिक्स में 91 तथा केमिस्ट्री में 95% अंक हासिल हुए हैं.

शरदा क्लासेस की छात्रा अदिति को 12वीं की परीक्षा में 89.6% अंक हासिल हुए हैं. वहीं अदिति को केमिस्ट्री में सबसे अधिक 95% अंक मिले हैं. इसके अलावा संस्थान की छात्रा दृष्टि प्रिया को फिजिक्स में 93, केमिस्ट्री में 89 तथा मैथ में 95 प्रतिशत अंक मिले हैं.

छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय मां पिता औऱ शिक्षकों को दिया. वहीं छात्रों की इस सफलता पर शारदा क्लासेज के निदेशक बसुमित्र सिंह व सिद्धार्थ सिंह ने 12 वीं में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी. साथ ही साथ इनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दी. साथ ही साथ इस मौके पर एक दुसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी.

  • छपरा के देबोमय को जेईई मेन परीक्षा में मिले 99.61 परसेंटाइल, देश में सारण का नाम किया रौशन
  • छपरा के ही शारदा क्लासेज से आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं.

Chhapra: जेईई मेन परीक्षा में छपरा के देबोमय डे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.61 परसेंटाइल अंक हासिल कर पूरे सारण का नाम देश भर में गौरव किया है. देबोमय छपरा के ही शारदा क्लासेज से आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं.

दृष्टि प्रिया 96

आपको बता दें कि छपरा के शारदा क्लासेज के कई छात्रों ने 90 से अधिक परसेंटाइल लाकर जेईई एडवांस परीक्षा  के लिए क्वालीफाई कर लिया है. साथ ही यह भी साबित कर दिया है कि छपरा जैसे छोटे शहर में रह कर आई आई टी की तैयारी आसानी से की जा सकती है.

अंजली 93.93
एकता 93.24

आपको बता दें कि देबोमोय बोर्ड की परीक्षा में भी 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के छपरा शहर के टॉपर बने थे. इसके अलावा शारदा क्लासेज से दृष्टि प्रिया ने 96.95, अंजलि ने 96.93, सौरभ कुमार ने 94.67, एकता ने 93.24, सजल ने 92.75, कुणाल किशोर ने 92.23, शौर्य प्रकाश ने 91.12 परसेंटाइल ने 90 से अधिक परसेंटाइल हासिल कर के इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. , साथ ही  निधि ने भी सफलता प्राप्त की है.

सौरभ राज 94.67 परसेंटाइल
सजल 92.75

आईआईटी में हो सकेगा एडमिसन

जेईई मेन कि परीक्षा पास करने के बाद अब इन छात्रों को एनआईटी, बीआईटी मिश्रा जैसे अच्छे इंजीनियरिग कॉलेज में एडमिशन मिलेगा. इसके आलावा ये छात्र 27 मई को होने वाली JEE एडवांस की परीक्षा में भी शामिल होंगे, जिसमें सफल होने पर ये आईआईटी में एडमिशन के हकदार बनेंगे. इस अच्छे रिजल्ट से छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षकों में उल्लास है और छात्र पूरे जोश से जेईई एडवांस की तैयारी में लग गए हैं.

कुणाल किशोर 92.23
सूर्य प्रकाश 91.2 परसेंटाइ