Chhapra: शहर के गर्ल्स हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में एक युवक से दिनदहाड़े मोबाइल छीन रहे तीन युवकों को स्कूल के शिक्षकों तथा राहगीरों ने पकड़ लिया. घटना शनिवार की है. इन अपराधियों को लोगों ने भगवान बाजार थाने की गश्ती दल को सौंप दिया. इस मामले में राहगीर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इस संबंध में पूछे जाने पर भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक देव कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीन में से एक युवक ही अपराधी है, जो मोबाइल छीन रहा था. जबकि दो अन्य युवक उस परिसर में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे, जिसके कारण जांच के लिए उन्हें पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी के पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है और उसके नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.