Chhapra: रोटरी क्लब छपरा द्वारा मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन कटहरी बाग में आयोजित किया गया। 

मेडिकल कैंप में शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर बी के सिन्हा (चर्म रोग विशेषज्ञ) , डॉक्टर पार्थ सारथी गौतम (दंत रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर ऐ के वर्मा (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर ओंकारनाथ (फिजिशियन) डॉक्टर शंभू कुमार (नेत्र रोग विशेषज्ञ) उपस्थित थे। यह आयोजन रोटरी क्लब के अध्यक्ष हिमांशु किशोर के देखरेख में कराया गया।  उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा इस तरह का आयोजन जगह बदल- बदलकर करते रहती है। 

पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर बीके सिन्हा ने कहा कि अभी तुरंत बाढ़ गुजरा है जिसकी वजह से यहां बहुत सारी बीमारियों के आगमन की संभावना है, जिससे बचाव के लिए जागरुकता और दवाओं की आवश्यकता है।

इस मौके पर रोटरी क्लब के अस्सिटेंट गवर्नर अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शिविर में पहुंचे लगभग 300 से अधिक व्यक्तियों को विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा उचित परामर्श व दवा उपलब्ध कराई गई है। साथ साथ ही आगे भी जरूरत पड़ने पर परामर्शदाता डॉक्टर से दिखाने पर 50% प्रतिशत छूट मिलने का दावा किया ।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह , रोटेरियन अर्चना रस्तोगी, रोटेरियन रंजीत आर्य, रोटेरियन संदीप कुमार राय, रोटेरियन नवनीत कुमार रोटेरियन मन्नू रंजन चौधरी इत्यादि उपस्थित थे। आयोजन स्थल रोटेरियन मन्नू रंजन के द्वारा इस वादे के साथ उपलब्ध कराया गया था कि जब भी रोटरी क्लब को कैंप लगाना हो यह जगह मुफ्त उपलब्ध रहेगा। 

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक- 26.09.2024 को मुफ्फसिल थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 01 व्यक्ति ग्राम-बदलू टोला स्थित गोरिया टोला के पास मादक पदार्थ (स्मैक) की खरीद/बिक्री कर रहे हैं। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गोड़िया टोला पहुँच कर छापामारी किया। छापामारी कर कुल-23.40 ग्रा० स्मैक एवं 2,060/- रूपया जप्त कर दीपक राय, पिता स्व० सीताराम राय, सा०-दौलतगंज, थाना-भगवान बाजार, जिला-सारण को गिरफ्तार किया।

इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 585/24, दिनांक- 27.09.2024 धारा 21 (बी)/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है। इसमें संलिप्त कारोबारियों / माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त दीपक राय का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-

1. भगवानबाजार थाना कांड-29/8, दिनांक-25.03.2008, धारा- 394 भा०द०वि०

2. भगवानबाजार थाना कांड-182/11, दिनांक-14.11.11, धारा 414 भा०द०वि एवं 25 (1-बी0) ए-बी 35 आर्म्स एक्ट ।

3. भगवानबाजार थाना कांड सं0-146/17, दिनांक-25.04.17, धारा 399/401/414 भा०द०वि० । , धारा-366 (ए)/34 भा०द०वि०।

4. भगवानबाजार थाना कांड सं0- 293/16, दिनांक-15.10.16

5. भगवानबाजार थाना कांड सं0-82/15, दिनांक-03.04.15, धारा-376/511 भा०द०वि० ।

6. भगवानबाजार थाना कांड सं0-14/18, दिनांक-16.01.18, धारा-30/37 बि०म०नि० एवं उत्पाद अधि०

7. भगवानबाजार थाना कांड सं0- 546/22, दिनांक-22.11.22, धारा-20/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट । >

जब्त, बरामद सामानों की विवरणी :-

1. स्मैक-23.40 ग्रा0, 2. नगद राशि-2,060 रूपया

छपरा उधना ट्रेन का परिचालन, यहां देखें समय सारणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09013/09014 उधना-छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को तथा छपरा से 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को 09 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

09013 उधना-छपरा त्यौहार विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को उधना से 07.00 बजे प्रस्थान कर भरूच से 08.17 बजे, वडोदरा से 09.30 बजे, गोधरा से 11.32 बजे, रतलाम से 14.15 बजे, उज्जैन से 16.15 बजे, संत हिरदाराम नगर से 19.17 बजे, बीना से 22.20 बजे, सागर से 23.52 बजे, दूसरे दिन दमोह से 01.07 बजे, कटनी मुड़वारा से 03.15 बजे, सतना से 05.15 बजे, मानिकपुर से 07.00 बजे, प्रयागराज छिवकी से 09.05 बजे, मिर्जापुर से 10.10 बजे, वाराणसी जं. से 13.35 बजे, औंड़िहार से 14.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.30 बजे तथा बलिया से 16.50 बजे छूटकर छपरा 19.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09014 छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को छपरा से 22.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 23.50 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 01.10 बजे, औंड़िहार से 02.15 बजे, वाराणसी जं. से 03.40 बजे, मिर्जापुर से 05.35 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.05 बजे, मानिकपुर से 09.10 बजे, सतना से 10.20 बजे, कटनी मुड़वारा से 12.55 बजे, दमोह से 14.27 बजे, सागर से 15.42 बजे, बीना से 17.50 बजे, संत हिरदाराम नगर से 20.22 बजे, उज्जैन से 23.00 बजे, तीसरे दिन रतलाम से 01.40 बजे, गोधरा से 04.15 बजे, वडोदरा से 06.00 बजे, भरूच से 06.46 बजे, तथा सूरत से 07.50 बजे छूटकर उधना 08.15 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

 

 

 

वाराणसी 29 सितम्बर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09013/09014 उधना-छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 5, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 2, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को तथा छपरा से 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को 9 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

09013 उधना-छपरा त्यौहार विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को उधना से 07.00 बजे प्रस्थान कर भरूच से 08.17 बजे, वडोदरा से 09.30 बजे, गोधरा से 11.32 बजे, रतलाम से 14.15 बजे, उज्जैन से 16.15 बजे, संत हिरदाराम नगर से 19.17 बजे, बीना से 22.20 बजे, सागर से 23.52 बजे, दूसरे दिन दमोह से 01.07 बजे, कटनी मुड़वारा से 03.15 बजे, सतना से 05.15 बजे, मानिकपुर से 07.00 बजे, प्रयागराज छिवकी से 09.05 बजे, मिर्जापुर से 10.10 बजे, वाराणसी जं. से 13.35 बजे, औंड़िहार से 14.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.30 बजे तथा बलिया से 16.50 बजे छूटकर छपरा 19.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09014 छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को छपरा से 22.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 23.50 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 01.10 बजे, औंड़िहार से 02.15 बजे, वाराणसी जं. से 03.40 बजे, मिर्जापुर से 05.35 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.05 बजे, मानिकपुर से 09.10 बजे, सतना से 10.20 बजे, कटनी मुड़वारा से 12.55 बजे, दमोह से 14.27 बजे, सागर से 15.42 बजे, बीना से 17.50 बजे, संत हिरदाराम नगर से 20.22 बजे, उज्जैन से 23.00 बजे, तीसरे दिन रतलाम से 01.40 बजे, गोधरा से 04.15 बजे, वडोदरा से 06.00 बजे, भरूच से 06.46 बजे, तथा सूरत से 07.50 बजे छूटकर उधना 08.15 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 2 तथा एस.एल.आर., डी. के 2 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत अंतरगर्त छपरा जंक्शन पर फूड स्टॉल और पेंट्री कार को किया गया चेक

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत आज 29 सितम्बर, 2024 को तेरहवें दिन मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत अंतरगर्त छपरा जंक्शन पर फूड स्टॉल और ट्रेन नं. 12565 के पेंट्री को चेक किया गया, सभी वेंडर का मेडिकल चेक किया गया , वेंडरों को हेल्थ हाइजिन को लेकर हेल्थ एजुकेशन दिया गया और विक्रय हेतु रखें सामानों का एक्सपायरी चेक किया गया जिसमें कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने के लिए बताया गया, जागरूक किया गया की गीला कचरा हरा रंग के डस्टबिन में डालें और सूखा कचरा ब्लू कलर के डस्टबिन में डालें तथा हजार्ड वेस्ट को येलो कलर के डस्टबिन में डालें. खाना पैक करते समय हाथ साफ सुथरे हो नाखून बड़े न हो और न ही गंदे हो , खाना हमेशा ढाका होना चाहिए और मक्खियां नहीं लगनी चाहिए।

Patna: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को दल बनने से पहले पटना स्थित जन सुराज कैंप के एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जन सुराज अभियान 2 अक्टूबर को एक राजनीतिक दल बनने जा रहा है। दल का स्थापना कार्यक्रम पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में दोपहर 2 बजे होगा।

इस कार्यक्रम में जन सुराज से जुड़े बिहार भर के लोग आ रहे हैं। प्रशांत ने बताया कि 2 अक्टूबर को पार्टी की स्थापना के दिन जन सुराज के नेता यानी अध्यक्ष, नेतृत्व परिषद और पार्टी के संविधान की घोषणा भी की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि वो न तो इस दल के नेता होंगे और नहीं नेतृत्व परिषद में शामिल होंगे। प्रशांत के मुताबिक वो पहले की तरह ही दल बनने के बाद भी बिहार की पदयात्रा करते रहेंगे।

उन्होंने ये भी बताया कि दल बनने के बाद अगले साल की शुरुआत में फरवरी-मार्च के महीने में पटना के गांधी मैदान से जन सुराज बिहार के समग्र विकास के लिए अपना ब्लूप्रिंट जारी करेगा और बिहार के लोगों को बताया जाएगा कैसे बिहार भी देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो सकता है। बिहार के हर एक पंचायत का अलग-अलग घोषणापत्र भी जारी किया जाएगा।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष को गांव के 10 लोग नहीं जानते, ऐसे लोगों के सहारे भाजपा बिहार को कैसे जीत सकती है: प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अगर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को किसी गांव में खड़ा कर दिया जाए, तो उन्हें 10 लोग भी नहीं पहचान पाएंगे। यह वही बीजेपी है, जो खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन बिहार में उसकी स्थिति दयनीय है। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी के पास खुद का कोई मजबूत चेहरा नहीं है। नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाकर बीजेपी खुद को डुबो रही है। आज बीजेपी के पास बिहार में कोई स्पष्ट नेतृत्व नहीं है, और इसीलिए उन्होंने 43 विधायकों के साथ नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए रखा है। प्रशांत किशोर ने इसे बीजेपी की बड़ी रणनीतिक गलती बताया और दावा किया कि इसका खामियाजा पार्टी को अगले चुनावों में भुगतना पड़ेगा।

ट्रिपल S – शराबबंदी, सर्वे और स्मार्ट मीटर, नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन के आखिरी कील साबित होंगे: प्रशांत किशोर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि ट्रिपल S यानी – शराबबंदी, सर्वे (जमीन) और स्मार्ट मीटर नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन का “आखिरी कील” है। उन्होंने कहा, शराबबंदी सिर्फ कागजों में है। ज़मीनी हकीकत यह है कि शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है, लेकिन होम डिलीवरी धड़ल्ले से चल रही है। जन सुराज शुरू से ही शराबबंदी के खिलाफ रहा है और हम मानते हैं कि इससे आने वाला राजस्व राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगाया जा सकता है।

उन्होंने जमीन सर्वे के मुद्दे पर कहा कि यह सर्वे गांवों में झगड़े और संघर्ष की वजह बन रहा है। नीतीश सरकार द्वारा किया गया जमीन सर्वे अगले छह महीने में हर घर और गांव में झगड़े का कारण बनेगा, और हाल की घटनाओं ने यह साबित भी कर दिया है।

स्मार्ट मीटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर का उपयोग शुरू किया है, वे अब इसके खिलाफ हो गए हैं, क्योंकि उनके बिजली बिल में भारी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा, लोगों के मन में यह धारणा बन गई है कि स्मार्ट मीटर के जरिए उनके बिलों में छेड़छाड़ की जा रही है।

RJD पर PK का हमला, बोले – राजद बिहार में लगातार कमजोर हो रहा है, 1995 के बाद लालू जी कभी बिहार नहीं जीत पाए हैं

प्रशांत किशोर ने राजद पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि 2005 के बाद से आरजेडी की कोई ताकत नहीं बची है। RJD और उनके गठबंधन को पिछले कई चुनावों में सफलता नहीं मिली है। महागठबंधन की एकमात्र जीत भी नीतीश कुमार के चेहरे पर हुई थी, न कि आरजेडी के नाम पर।” उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए ने 176 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बना रखी है, जबकि आरजेडी के पास मात्र 50 सीटों पर प्रभाव है। हमारा मुकाबला 176 सीटों वाले एनडीए से है, न कि कमजोर हो चुकी आरजेडी से हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लालू यादव अपने दम पर सिर्फ एक बार चुनाव जीत पाए थे।

पटना, 29 सितम्बर (हि.स.)। बिहार में वाल्मीकिनगर बराज, पश्चिम चंपारण और कोसी बराज, वीरपुर सुपौल जिले से लगातार पानी आने के कारण 12 जिलों की करीब 13 लाख अबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है।

नेपाल की सीमा से सटे पश्चिम चंपारण जिले में स्थित एक मात्र टाइगर रिजर्व वाल्मिकीनगर के हवाईअड्डा के रनवे और हेलीपैड दोनों डूब गए हैं। यह सामरीक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण हवाईअड्डा है। क्योंकि, नेपाल सीमा पर यह स्थित है। इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अलावा अतिविशिष्ट लोगों के इस्तेमाल के लिए किया जाता है।

बिहार में भारी बारिश से सभी नदियां उफान पर हैं। नेपाल में भी भारी वर्षा के कारण रविवार सुबह पांच बजे कोसी बराज, वीरपुर से 6,61,295 क्यूसेक जल छोड़ा गया, जो 1968 के बाद सर्वाधिक है। तटबंधों की सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग की टीमें दिन-रात तत्पर हैं। हालांकि, दोपहर में कोसी बराज में पानी का प्रवाह कम हो गया है।

अररिया जिले के पलासी प्रखंड में बकरा नदी पर मनरेगा से बना बांध ककोड़वा और डेहटी मीरभाग के समीप कुछ हिस्से में देर रात टूट गया। डेहटी मीरभाग में लगभग 60 फीट तो ककोड़वा में 10-15 फीट बांध टूटा है। इसके कारण दक्षिण डेहटी और भिखा पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। पानी आने से दक्षिण डेहटी पंचायत ज्यादा प्रभावित हुआ है। जिले में बकरा, नूना, परमान और कनकई नदी में पानी घटने की रफ्तार बहुत सुस्त है। बाढ़ प्रभावित सिकटी, पलासी, जोकीहाट, कुर्साकांटा और फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्रों में स्थिति अभी भी यथावत है।

जिले में बाढ़ से दो दर्जन से अधिक पंचायत प्रभावित हैं। बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता कमल कुमार ने बताया कि नदी का पानी घट-बढ़ रहा है। पलासी में बकरा नदी पर मनरेगा से बना बांध दो जगहों पर टूटा है। फिलहाल, वहां तक जाने का रास्ता नहीं होने के कारण मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है।

मधुबनी के जिलाधिकारी अरविंद वर्मा ने बताया कि नेपाल जल अधिग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से मधुबनी में कोसी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। मधेपुर प्रखण्ड के कोसी दियारा इलाके के बसीपट्टी, गढ़गांव पंचायत के दर्जन भर गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। लोग घर खाली कर ऊंचे स्थानों पर नाव से जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा ऊंचे स्थानों पर स्कूलों में आश्रय स्थल बनाया गया है, वहां लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं। लोगों का सारा सामान बर्बाद हो गया है। खाने-पीने का भी समान नहीं बचा है और पानी लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन ने आश्रय स्थल पर सामुदायिक किचेन की व्ययवस्था की है।

डीएम ने बताया कि कोसी बैराज से पानी छोड़ा गया है, जिससे मधेपुर प्रखण्ड के निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है। लोगों को घर खाली कर आश्रय स्थलों पर जाने के लिए अपील किया गया है। प्रशासन के द्वारा 25 नावों और दो मोटरबोट को लगाया गया है। एसडीआरएफ की दो टीमों को भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा गया है। प्रशासन और सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार इलाके में जाकर जायजा ले रहे हैं। कंट्रोल रूम का फोन नंबर और टोल फ्री नंबर जारी किया गया है ताकि परेशानी को लेकर लोग फोन कर सके और उन्हें त्वरित सुविधाएं मुहैया करायी जा सके।

मुजफ्फरपुर में बागमती नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों के बीच दहशत का माहौल है। इसी दौरान एसडीओ पूर्वी अमित कुमार गायघाट पहुंचे, जहां प्रखंड पदाधिकारियों के साथ बागमती नदी का निरीक्षण किया। साथ ही बढ़ते जलस्तर का जायजा भी लिया। बागमती नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से मुजफ्फरपुर के औराई, कटरा और गायघाट में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

दरभंगा में कोसी व कमला बलान के जलस्तर में वृद्धि से दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी, किरतपुर, घनश्यामपुर व गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र के खेत खलिहान में तेजी से पानी फैल रहा है। कुशेश्वरस्थान पूर्वी अभी खेतों में लगी फसल सुरक्षित है। जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो फसल डूबने की स्थिति हो जाएगी। किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत के एक दर्जन गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। गौड़ाबौराम प्रखंड में रहिटोल जाने वाली सड़क पर कमला नदी का पानी चढ़ गया है। रहिटोल के चतरा गांव के लगभग पांच सौ घरों के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। अब नाव ही सहारा है।

बराज पर घटा दबाव, तटबंध के भीतर कहर ढा रही कोसी

नेपाल में कोसी और अन्य नदियों के जल ग्रहण क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के कारण उफनाई नदियों का जलस्तर सामान्य होने की ओर बढ़ रहा है। सुपौल जिला स्थित कोसी बराज पर जल प्रवाह घटाव की स्थिति में है। हालांकि, यहां अब भी सुबह 9:00 बजे तक 6.28 लाख और 10 बजे 6.12 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज दर्ज किया गया। कोसी बराज से करीब 50 मीटर दूर नेपाल स्थित वराह क्षेत्र में सुबह नौ बजे जलश्राव 2.90 लाख क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया है।

कानपुर, 29 सितंबर (हि.स.)। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल भी नहीं हो पाया है। रविवार को मैदान गीला होने के कारण तीसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया है। तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इससे पहले दूसरा दिन का खेल भी पूरी तरह बारिश से धुल गया था, जबकि पहले दिन केवल 35 ओवर की खेल ही हो पाया था।

रविवार को तीसरे दिन अंपायर्स ने लगातार मैदान का निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे, फिर दोपहर 12 बजे और इसके बाद 2 बजे मैदान का निरीक्षण किया गया। आज बारिश नहीं हुई, लेकिन मैदान गीला था। ऐसे में मैदान का तीन बार निरीक्षण करने के बाद तीसरे दिन के खेल को रद्द कर दिया गया। रविवार को मैच देखने दर्शक भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। उन्हें भी मायूस होकर लौटना पड़ा। अब दर्शक चौथे दिन खेल होने की उम्मीद कर रहे हैं।

मैच के पहले दिन टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला क‍िया था। बांग्लादेश ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 107 रन बना लिये थे। मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर खेल रहे थे। भारतीय टीम के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने पहले दिन दो विकेट लिये। उन्होंने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (0) और शादमान इस्लाम (24) को आउट किया, जिससे बांग्लादेश का स्कोर 29 रन पर 2 विकेट हो गया। इसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो और मोमिनुल हक के बीच 51 रन की साझेदारी हुई, जिसे रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा। अनुभवी ऑफ स्पिनर ने शान्तो को 31 रन पर आउट किया। इसके बाद मोमिनुल और मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश की पारी को 100 के स्कोर पर पहुंचाया। 35वें ओवर के बाद खराब रोशनी के कारण खेल को रोका गया और फिर बारिश आ गई। इसके बाद पहले दिन के खेल को समाप्त घोषित कर दिया गया।

मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। दूसरे दिन शनिवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। सुबह से ही मैदान कवर्स से ढके थे। अब तीसरे दिन का खेल भी मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि चेन्नई में पहला टेस्ट 280 रनों से जीतने के बाद मेजबान टीम दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है। भारतीय टीम वर्तमान में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर है। बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के बाद न्यूजीलैंड तीन टेस्ट मैचों के दौरे के लिए भारत आएगा।

आईफा अवार्ड्स 2024 इस समय अबू धाबी में चल रहा है। अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की है। आईफा अवॉर्ड्स 2024 का खूब क्रेज देखने को मिला। इस अवॉर्ड समारोह में किसे कौन सा अवॉर्ड मिला, विजेताओं की लिस्ट सामने आ गई है। इसमें फिल्म ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है। शाहरुख ने मणिरत्नम को प्रणाम कर पुरस्कार स्वीकार किया, जबकि ए आर रहमान और मणिरत्नम से पुरस्कार स्वीकार किया। देखें आईफा अवॉर्ड्स 2024 में किसने जीता कौन सा अवॉर्ड।

आईफा अवार्ड्स 2024 विजेताओं की पूरी सूची

सर्वश्रेष्ठ फिल्म – एनिमल

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता – अनिल कपूर (एनिमल)

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री- शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- शाहरुख खान (जवान)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे)

नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- बॉबी देओल (एनिमल)

भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान- जयंतीलाल गड़ा, हेमा मालिनी

सिनेमा में 25 साल पूरे करने पर उपलब्धि- करण जौहर

सर्वश्रेष्ठ संगीत – एनिमल

सर्वश्रेष्ठ गीत- सिद्धार्थ-गरिमा (एनिमल गीत सतरंगा)

सर्वश्रेष्ठ गायक पुरुष- भूपिंदर बब्बल (एनिमल गीत अर्जन वेली)

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)

सर्वश्रेष्ठ कहानी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

सर्वश्रेष्ठ कहानी (रूपांतरित)- 12वीं फेल

सर्वश्रेष्ठ गायिका महिला- शिल्पा राव (जवान गीत चालेया)

आईफा 2024 इस साल अबू धाबी में आयोजित किया गया। इस इवेंट का खास आकर्षण शाहरुख खान रहे। शाहरुख खान अपनी खास अंदाज में आईफा 2024 को होस्ट करते नजर आए। शाहरुख का साथ करण जौहर और विक्की कौशल ने दिया। दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी इस इवेंट के लिए खास परफॉर्मेंस देती नजर आईं।

Chhapra: प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने में बिहार देश के अग्रणी राज्यों में है। राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य सितंबर 2019 में शहरी क्षेत्रों में किया गया। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी शुरुआत जनवरी 2023 से हुई। राज्य में अबतक कुल 50 लाख 23 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं, जिसमें शहरी क्षेत्रों में 17.47 लाख तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 32.76 लाख लगाये गए हैं। वर्ष 2025 तक सभी घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लक्ष्य को ससमय पूरा करने के उद्देश्य से आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई।

ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूरा करने तथा इसको लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने के संबंध में बिंदु वार जानकारी दी गई।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर भ्रांति:- यह भ्रांति फैलाई जा रही है कि यह मीटर तेज गति से चलता है एवं ऊर्जा खपत को बढ़ा देता है

स्मार्ट प्रीपेड मीटर की वास्तविकता एवं फायदे:-
(1) पुराने पोस्ट पेड मीटर के समतुल्य ही बिजली खपत दर्ज होती है। इसके लिये हजारों की संख्या में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ साथ पुराने मीटर को टेस्ट मीटर के रूप में लगाकर इसका सत्यापन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में सभी प्रखंडों/पंचायतों में टेस्ट मीटर लगाया जाने वाला है।

(2)रिचार्ज पर कुल तीन प्रतिशत का वित्तीय लाभ

(3) त्रुटि रहित एवं सहज विपत्रिकरण

(4)दैनिक ऊर्जा खपत /रिचार्ज बैलेंस की जानकारी कभी भी एवं कहीं से भी घर बैठे प्राप्त की जा सकती है

(5)बकाया राशि को आसान किश्तों में भुगतान की सुविधा

(6) 2000 रुपये से अधिक के अग्रिम जमा राशि पर ब्याज की सुविधा

(7) स्वीकृत भार(लोड) से अधिक भार के उपयोग पर छः महीने तक कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी।

बताया गया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित उपभोक्ताओं को होने वाली कुछ व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने के लिये भी कंपनी द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जब रिचार्ज बैलेंस समाप्त होने वाला रहता है तो इसकी पूर्व सूचना उपभोक्ताओं को मोबाइल पर लगातार दी जाती है। बैलेंस समाप्त हो जाने पर भी दो दिनों तक बिजली नहीं कटती है।

बकाये राशि से अधिक के भुगतान (पॉजिटिव बैलेंस) के उपरांत सामान्यतः 5 से 10 मिनट में बिजली बहाल हो जाती है। विशेष परिस्थिति में मुख्यतः नेटवर्क की समस्या के कारण बिजली बहाल होने में कुछ अधिक समय लगता है।

ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिये मीटर में ही पुश बटन का प्रावधान किया गया है एवं उपभोक्ताओं के लिये जहाँ नेटवर्क की समस्या अधिक पाई गई है वहाँ यह दूसरे विकल्प के रूप में उनके मीटर में ही उपलब्ध करा दिया गया है।

सभी जिलों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ टेस्ट मीटर का अधिक से अधिक डेमोंस्ट्रेशन कराकर उपभोक्ताओं के मन मे व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने को कहा गया है। सभी सरकारी कार्यालयों में 30 नवंबर तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने में भी अपेक्षित सहयोग सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Chhapra: सोनपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन करते हुए सारण पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

दिनांक-20.09.2024 को सोनपुर थानान्तर्गत यदुवंशी चौक के पास अज्ञात 3-4 अपराधकर्मियों द्वारा एक पिकअप चालक को बंधक बनाकर पिकअप एवं उसपर लोड एयरटेल कंपनी का टेलीकॉम मेटेरियल सहित लूट की घटना कारित की गयी थी । इस संबंध में चालक सुबोध कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड संख्या-776/24 धारा-111/309 (4) बी०एन०एस० के कांड दर्ज किया गया था।

वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में तकनिकी साक्ष्य एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड का सफलता पूर्वक उदभेदन करते हुए इस घटना में संलिप्त 3 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है और इनके निशानदेही के आधार पर कांड में लूटे गए पिकअप तथा घटना कारित करने में उपयोग किए गए 1 बोलेरो गाड़ी एवं 1 टिआगो कार को बरामद किया गया।

कांड में लूटे गए पिकअप पर लोड एयरटेल टावर के सामानों की बरामदगी एवं शेष संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जा रही है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम 

1. सौरभ कुमार, पे०- संजीव सिंह, सा० धोबॉली, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली। 2. सनोज चौधरी, पे०- स्व. देवेन्द्र चौधरी, सा०- मझौली पारा, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली।

3. विशाल कुमार, पे०- मनोज सिंह, सा० उफरौल ककरहट्टा, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली।

 

Chhapra: गंगा सिंह महाविद्यालय, छपरा में “विकसित भारत @2047 और भारतीय ज्ञान परंपरा का योगदान” विषयक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने विकसित भारत की संकल्पना के निमित्त आर्थिक वृद्धि, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता, सतत विकास के विविध आयामों की चर्चा करते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा के समृद्ध इतिहास को बतलाया। प्राचीन गुरुकुल परंपरा की महत्ता को स्थापित करते हुए उन्होंने कहा कि शैक्षिक वातावरण को वर्तमान युग के अनुरूप ढलना होगा।

पाठ्यक्रम निर्माण, पाठ्य पुनश्चर्या, आकलन आदि व्यवस्थाएं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ध्येय को बल प्रदान करेगी। अंग्रेजी की जरूरत को स्वीकार करते हुए भी हमें अपनी राष्ट्रभाषा के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं को प्राथमिकता देनी है। भारतीय ज्ञान परंपरा में मौलिक शोध को बढ़ावा देने की वकालत करते हुए प्रो बाजपेई ने कहा कि हमें पश्चिम की नकल नहीं करनी है, बल्कि विकास की पूर्व की अवधारणा को धरातल पर उतारना होगा।

अरस्तू के ‘तर्क से सत्य की खोज’ अवधारणा की चर्चा करते हुए उन्होंने प्लूटो, कोपरनिकस, गैलीलियो, न्यूटन, ब्रटेंड रसेल आदि के योगदानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति है और हमें अपनी ज्ञान परंपरा के समृद्धतम स्वरूप को विश्व पटल के समक्ष रखना है।

संगोष्ठी की शुरुआत मंगलाचरण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। स्वागत वक्तव्य देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिह ने संगोष्ठी की महत्ता और विकसित भारत की संकल्पना को बतलाया।

भारतीय ज्ञान परंपरा के समृद्घ इतिहास की चर्चा करते हुए शैक्षिक नवनिर्माण के विविध सोपानों की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाकर ही हम अपनी युवा पीढ़ी को समृद्ध और सक्षम बना पाएंगे और तभी वे राष्ट्र निर्माण में अपनी समुचित भागीदारी निभा पाएंगे।

नेपाल के संस्कृत विश्वविद्यालय से आए प्राध्यापक डॉ गोविंद प्रसाद दहल ने अपने संबोधन में भारत-नेपाल मैत्री संबंधों की विशद चर्चा की और कहा कि विकसित भारत की संकल्पना फलीभूत होने से भारत के पड़ोसी देश भी लाभान्वित होंगे।

राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद, भारत सरकार के निदेशक डॉ शम्स इकबाल ने अपने ऑनलाइन संबोधन में भारतीय भाषाओं की समृद्धता के लिए भाषायी आदान-प्रदान की जरूरत पर बल दिया।

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने संगोष्ठी में अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारतीय बुद्धिजीवियों के देश पलायन को रोकना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि उनकी सेवा और योगदान से हमारा देश लाभान्वित हो सके। उन्होंने विश्वास जतलाया कि हमारा देश विश्वगुरु और सोने की चिड़िया के प्राचीन गौरव को जरूर हासिल करेगा।

फ्रांस के विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अपने ऑनलाइन व्याख्यान में भारत के प्राचीन शिक्षा प्रणाली और तक्षशिला, नालंदा विश्वविद्यालय के गौरव की चर्चा करते हुए बतलाया कि विकसित भारत की संकल्पना को धरातल पर उतारने के लिए भारतीय शिक्षा व्यवस्था, भारतीय सामाजिक व्यवस्था, भारतीय स्वास्थ्य व्यवस्था और भारतीय तकनीकी व्यवस्था को बेहतर बनाने की जरूरत है।

संगोष्ठी के विशिष्ट वक्ता पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह ने महाविद्यालय के इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मानव केंद्रित, सतत विकास, प्रकृति संरक्षण, क्षमता एवं योग्यता के अनुरूप लाभ ही विकसित भारत का लक्ष्य है। उन्होंने K शेप्ड डेवलपमेंट की नयूनता की चर्चा करते हुए मानव केंद्रित विकास की अवधारणा को रेखांकित किया।

संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में स्मारिका का लोकार्पण मंचस्थ विद्वानों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पेपर प्रजेंटेशन में देश के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 40 प्रतिभागी ऑफलाइन और 30 प्रतिभागी ऑनलाइन अपना शोध-पत्र प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों को महाविद्यालय की ओर से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कई सारे प्राध्यापक, महाविद्यालय के पूर्व प्रचार्यगण, महाविद्यालय के सभी शिक्षक और बहुत सारे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

जानकारी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मीडिया प्रभारी डॉ कमाल अहमद ने दी।