छपरा में मौ’त का कुंआ बनते बनते बचा खनुआ नाला, नाले में गिरी कार 4 साल के बच्चे सहित अन्य सवार को लोगों ने निकाला

छपरा में मौ’त का कुंआ बनते बनते बचा खनुआ नाला, नाले में गिरी कार 4 साल के बच्चे सहित अन्य सवार को लोगों ने निकाला

छपरा में मौत का कुंआ बनते बनते बचा खनुआ नाला, नाले में गिरी कार 4 साल के बच्चे सहित अन्य सवार को लोगों ने निकाला

Chhapra: शहर में निर्माणधीन खनुआ नाला शुक्रवार की शाम मौत का कुआं बनते बनते रह गया. शाम ढलने के साथ नगरपालिका चौक से थोड़ी ही दूर निर्माणाधीन खनुआ नाले में अचानक से एक कार पूरी तरह से आकर गिर गई. खनुआ नाले को गहराई करीब 14 फीट से अधिक है आसपास के लोगों ने तत्परता और मानवता का परिचय देते हुए तुरंत कार में सवार लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया.

दर्जनों लोगों की मदद से कार के अंदर बैठे चालक एवं बच्चों सहित अन्य सवार को बाहर निकाला गया. खनुआ नाले में डूबी कार से निकलने के बाद भले ही उसके सवार मौत के मुंह से बाहर आ गए लेकिन कार की दुर्घटना का डर उनके चेहरे पर स्पष्ट दिख रहा था.

शहर में खनुआ नाले के जीर्णोद्धार का कार्य जारी है श्री नंदन पथ से लेकर नगरपालिका चौक कोर्ट परिसर होते हुए खनुआ नाला नदी की तरफ जा रहा है. इसके निर्माण का कार्य 70% से अधिक पूरा हो चुका है. लेकिन विगत एक वर्ष के लंबे अंतराल से नगरपालिका चौक पर समाहरणालय के समीप सड़क के दोनों और खनुआ नाला को जीर्णशीर्ण अवस्था में छोड़ दिया गया है. यहां तक की निर्माणधीन कंपनी द्वारा खनुआ नाले के अंत में किसी तरह का सूचना पट भी नहीं लगाया गया है. जिससे कि इस सड़क का प्रयोग करने वाले लोगों को आगे सड़क के समाप्ति की सूचना मिल सके.

स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार की शाम एक कर आ रही थी जो अचानक से खनुआ नाले में पूरी तरह गिर गई.

लोगों का कहना था कि सड़क पर किसी तरह का सूचना पट नहीं लगाया गया है. चालक के नए होने के कारण उसे उसे सड़क का अंदाजा नहीं था. जिसके कारण कार पूरी तरह से खनुआ नाले में गिर गई. आनंद फानन में आसपास के लोगों की मदद से कार का शीशा तोड़ चालक एवं अन्य लोगों को बाहर निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में चालक के अलावा 4 वर्ष के बच्चे एवं अन्य तीन लोग सवार थे. खनुआ नाले में कार के गिरने का भय उनके चेहरे पर दिख रहा था और वह काफी सहमे हुए थे. कुछ समय बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें