छपरा: जिले में इन दिनों स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण करने का आह्वान जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद द्वारा किया जा रहा है. गाँव से लेकर शहर तक और नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा किनारे के घरों में शौचालय बनाने की बात कहते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य की समीक्षा और निरीक्षण भी किया जा रहा है. लेकिन स्वच्छता अभियान का माखौल जिलाधिकारी के नाक के नीचे ही उड़ाया जा रहा है.

डीएम कार्यालय से महज़ 20 मीटर की दूरी पर और एनआईसी कक्ष के ठीक बगल में स्थित शौचालय फ़िलहाल पूरे समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और निबंधन कार्यालय में आने वाले लोगों के लिए एक मात्र शौचालय है. लेकिन इसकी दुर्दशा देखकर इस शौचालय में विभागीय कर्मी और अन्य लोग जाने से भी डरते है कि कही उनको कोई बीमारी ना हो जाये.

नि:शुल्क इस शौचालय में सभी सुविधाए है लेकिन इसकी सफाई भगवान भरोसे है. शौचालय के अन्दर प्रवेश करते ही यह अपनी आपबीती खुद-ब-खुद बयाँ करने लगती है. स्थानीय कर्मी इस शौचालय का उपयोग ना के बराबर करते है, लेकिन पिकदान के लिए सबसे ज्यादा.

परिसर में आने वाले लोग शौचालय में गन्दगी होने के कारण बाहरी खुले परिसर में ही पेशाब करते है. जिससे समाहरणालय में जहाँ कही भी खाली जमीन है वह पेशाब खाने में तब्दील हो गई है.

इस समस्या पर अधिकारियों का ध्यान कब तक जाता है देखने वाली बात होगी.

हजारीबाग: RJD नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. हजारीबाग की एक अदालत ने 22 साल पुराने हत्या के मामले में पूर्व सांसद को दोषी करार दिया है. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

इस मामले में प्रभुनाथ सिंह के भाई दीनानाथ सिंह व पूर्व मुखिया रितेश सिंह भी दोषी करार दिए गए है. कोर्ट 23 मई को सजा का ऐलान करेगी.

अशोक सिंह की हत्या 22 साल पूर्व कर दी गयी थी.  प्रभुनाथ सिंह पर एमएलए अशोक सिंह की हत्या का आरोप था. उसी मामले में अदालत ने आज उन्हें दोषी करार दिया. 

छपरा: राज्य सरकार के द्वारा ताड़ के वृक्ष का रस आम लोगों में पेय पदार्थ के रूप में उपलब्ध कराने का सपना अब सारण जिले में भी साकार होते दिख रहा है.

जिले में नीरा उत्पादन के प्रशिक्षण के बाद अब नीरा उत्पादन सह विक्रय केंद्र खुलने लगे है. जिले में जिविका के सहयोग से मढ़ौरा के अवारी पंचायत के सेमरिया गांव में दीप्ति जीविका नीरा उत्पादन समूह के प्रयास से लोगों को नीरा का विक्रय किया जाने लगा है.

जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मुकेश वर्मा ने बताया है कि नीरा के उत्पादन और विक्रय को लेकर जीविका समूह के प्रशिक्षण के बाद विक्रय एवं उत्पादन केंद्र खोले जा रहे हैं.

अवारी पंचायत में यह पहला केंद्र है इसके बाद पूरे प्रखंड में यह केंद्र पंचायत एवं गांव स्तर पर खुलेंगे.

छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): छपरा शहर को नगर निगम का दर्जा मिल चुका हैं. तकनीकी कारणों से चुनाव की प्रक्रिया पर फिलहाल विराम लगा हुआ है. लेकिन यह विराम विभिन्न वार्ड आयुक्त के लिए वरदान साबित हो रही है.

शहर के लगभग सभी वार्डो में सड़क एवं नाला का कार्य कराया जा रहा है. आलम यह है कि जिस सड़क को पिछले पांच वर्षों में वार्ड पार्षद देखने तक नहीं गए वहां इन दिनों विकास की गंगा बह रही है. वार्ड पार्षद खुद खड़े होकर निर्माण कार्य करवा रहे है.

 

विगत पांच वर्षों का काम एक से दो माह में करने की तैयारी में सभी पार्षद दिख रहे हैं. बिजली के पोल पर लाइट लगाने का काम भी इन दिनों जोरो पर है. आगामी चुनाव को लेकर यह एक तैयारी ही है जिसके वजूद पर पार्षद चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी को टक्कर देने के लिए तैयार हो रहे हैं.

हालांकि नगर निगम को लेकर नया परिसीमन हुआ हैं. कई वार्ड में कुछ नए क्षेत्र जुड़े है तो कई वार्डो के कई भाग दूसरे वार्ड में जुड़ गए है. जिसके कारण वार्ड पार्षदों के पूर्व का समीकरण बिगड़ गया है. वही कई वार्ड के आरक्षण रोस्टर में भी फेरबदल किये गए है. जिससे की पूरी की पूरी राजनीति ही बदल गयी है और इस बदलते राजनीति में यह निर्माण कार्य संजीवनी बूटी का कार्य कर सकता है.

छपरा(खेल संवाददाता): सीतामढ़ी में आयोजित गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण जिले की टीम सोमवार को रवाना होगी. इससे पहले टीम की घोषणा की गयी. कबड्डी संघ के संरक्षक देवकुमार सिंह ने टीम की घोषणा की. 

सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिले की महिला और पुरुष वर्ग की टीम रवाना होगी. जिनमे 13 सदस्यीय पुरुष और 11 सदस्यीय महिला टीम शामिल है. वही टीम के साथ कोच के रूप में जय प्रकाश और टीम मैनेजर विवेक कुमार जायेंगे.

टीम इस प्रकार है 

बालक वर्ग

राहुल कुमार सिंह
मोहित कुमार सिंह
सूरज भान सिंह
राजकुमार सिंह
जितेश कुमार
सौरव कुमार सिंह
विकास कुमार राय
धीरज कुमार गुप्ता
राहुल कुमार यादव
विनीत मिश्र
सनी कुमार
अमरजीत कुमार
राकेश सोनी

बालिका वर्ग 
मंदिरा मुस्कान
काजल कुमारी
प्राची कुमारी
अंजलि कुमारी
निशा कुमारी
मधु कुमारी
पुतुल कुमारी
सीमा कुमारी
नेहा कुमारी
आशा कुमारी
प्रिया कुमारी

छपरा(सुरभित दत्त): समाज सेवा में अग्रणी रामकृष्ण मिशन आश्रम में लगभग 800 बच्चे निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे है. आश्रम के द्वारा इन्हें ज्ञान की ज्योति दी जा रही है. 

अमूमन विद्यालय सुबह से शुरू होते है पर यहाँ विद्यालय का समय थोड़ा अलग है. विद्यालय शाम 3 बजे से शुरू होता है. आश्रम द्वारा बच्चों को यूनिफार्म और भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है, वह भी निःशुल्क. बच्चों में उत्साह ऐसा की वे आश्रम से मिले यूनिफार्म, किताबों के साथ रोजाना आश्रम में बने विद्यालय पहुंचते है. इन्हें पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षक अपना योगदान देते है.

आश्रम के सचिव अतिदेवानंद जी महाराज बताते है कि आश्रम में फिलहाल आठ सौ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है. इतना ही नहीं यहाँ पढने वाले बच्चों को यूनिफार्म, पठन पाठन सामग्री, नाश्ता, चिकित्सा की व्यवस्था भी निःशुल्क की गयी है. उन्होंने बताया कि इससे समाज के अंतिम वर्ग से आने वाले गरीब लोगों के बच्चों में ज्ञान की ज्योति जलाई जा रही है. आश्रम में योग्य शिक्षक इन सभी को शिक्षित करते है. इसके साथ ही समय समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच भी करायी जाती है. आश्रम में पढने आये बच्चों को भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है.

इतना ही नहीं बच्चों को खेल-कूद की व्यवस्था, प्रत्येक रविवार को म्यूजिक की कक्षाएं भी चलायी जाती है.     

आश्रम के द्वारा कई गावों को गोद लेकर वहां भी शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनायें चलायी जा रही है. इन योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है.

शहर के बीचो बीच स्थित रामकृष्ण आश्रम अपने स्थापना काल से ही समाज के हर वर्ग के लोगों के बीच कार्य करता आ रहा है.

छपरा: साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा कराये गए स्वच्छ सर्वेक्षण में बिहार राज्य देश में 27वें नंबर पर है. राज्य के शहरों में बिहारशरीफ 147 रैंकिंग के साथ सबसे साफ़ शहर है. जबकि राजधानी पटना 262वें स्थान पर है.

शहर के नाम ———-रैंकिंग

बिहार शरीफ 147
किशनगंज 257
पटना 262
बेतिया 270
हाजीपुर 272
भागलपुर 275
सासाराम 278
बोधगया 293
मुजफ्फरपुर 304
जहानाबाद 307
बक्सर 327
डेहरी 334
पूर्णिया 342
मोतिहारी 348
दरभंगा 356
औरंगाबाद 357
गया 362
सीवान 376
आरा 390
दानापुर 391
सहरसा 396
बेगुसराय 404
जमालपुर 414
मुंगेर 415
छपरा 422
कटिहार 430
बगहा 432

स्वच्छ सर्वेक्षण देश के 434 शहरों और नगरों में कराए गए थे.

छपरा: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 रणधीर वर्मा क्रिकेट मैच का आयोजन मधुबनी में किया जा रहा है. जिसमें 3 अप्रैल को सारण और दरभंगा के बीच मैच खेला जाएगा. सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा प्रशांत सिंह को कप्तान का कमान देते हुए खिलाड़ियों की सूची शॉपी.

इस अवसर पर टीम मैनेजर मुकेश कुमार प्रिंस, अनिल कुमार सिंह, संजय सिंह, रजनीश कुमार सिंह, कैसर अनवर आदि उपस्थित थे.
खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है.

प्रशांत कुमार सिंह (कैप्टन)
अमित कुमार सिंह
मनीष मयंक
सोनू शर्मा
अंकुश कुमार
निशांत कश्यप
आरिफ इकबाल
अभिषेक आर्य
सौरभ
सोनू कुमार राय
हिमांशु राज

छपरा: गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में सभी को ठंडे पानी की चाहत होती है. गर्मी के मौसम शुरू होते ही देसी फ्रिज यानी मटके की मांग बढ़ गयी है.

शहर से लेकर गांवों में लोग मटके खरीद रहे है. जिसे लेकर बाज़ारों मटकों की दुकान सज गयी है. बिजली नही होने पर फ्रिज तो काम नही करता पर देसी फ्रिज के ठंडे पानी से राहत मिलती है. मिट्टी के इन मटकों की मांग बढ़ने से इस व्यवसाय में लगे लोगों के आमदनी के श्रोत बढ़े है. प्लास्टिक के बर्तनों आदि के आने के बाद से कुम्हारों के व्यवसाय पर बड़ा असर पड़ा है.

मिट्टी के मटके में रखे पानी की सोंधी खुशबू आपको भी भा रही होगी. इस प्राकृतिक फ्रिज को गावों से लेकर शहरों और महानगरों के लोग गर्मियों के दिनों में उपयोग करते दीखते है.     

गरखा: जिले में अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे है. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा. प्रतिदिन हत्या, लूट की घटनाएँ हो रही है. शुक्रवार को अहले सुबह दुकान के बाहर सोये टेंट व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के चिंतामनगंज परसा में दूकान के बाहर सोये व्यवसायी अख्तर को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच कर पुलिस ने जांच की. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ जारी है.

छपरा: रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने जरुरतमंद राजेश कुमार प्रजापति को रक्तदान कर इनकी जान बचाई. रक्तदान के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है. बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है. साल में कम से कम दो बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए.


इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार तथा सचिव राजेश जायसवाल ने कहा रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष मानव सेवा में हमेशा आगे रहते है. इनसे हमें प्रेरणा मिलती है. रोटरी सारण लगातार बारह वर्षों से समाज सेवा तथा मानव सेवा में अग्रसर है.

 मशरक: थाना क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह हुई ट्रक और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौत हो गयी वही तीन अन्य जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.उधर घटना से उग्र लोगों ने मुख्य पथ को घंटो जाम करते हुए आगजनी की. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर पोखरा गांव निवासी राधामोहन राम का 30 वर्षीय पुत्र राकेश राम बताया जाता है.वही घायलों में मठिया गांव के शम्भू पाण्डेय तथा उनका पुत्र अजय पांडेय और विजय पाण्डेय शामिल हैं.

स्थानीय पुलिस के द्वारा ट्रक को पकड़ लिया गया है लेकिन मौका पाकर चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि ट्रक के अनियंत्रित होने के कारण यह घटना घटी है.घटना के कारण लोगों में काफी आक्रोश है और एसएच 73 पर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना का कारण लोग पुलिस को ठहरा रहे हैं. आक्रोशित घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने के मांग कर रहे थे.