स्वच्छ सर्वेक्षण: बिहारशरीफ सूबे का सबसे साफ़ शहर, पटना 262वें और छपरा 422वें स्थान पर

स्वच्छ सर्वेक्षण: बिहारशरीफ सूबे का सबसे साफ़ शहर, पटना 262वें और छपरा 422वें स्थान पर

छपरा: साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा कराये गए स्वच्छ सर्वेक्षण में बिहार राज्य देश में 27वें नंबर पर है. राज्य के शहरों में बिहारशरीफ 147 रैंकिंग के साथ सबसे साफ़ शहर है. जबकि राजधानी पटना 262वें स्थान पर है.

शहर के नाम ———-रैंकिंग

बिहार शरीफ 147
किशनगंज 257
पटना 262
बेतिया 270
हाजीपुर 272
भागलपुर 275
सासाराम 278
बोधगया 293
मुजफ्फरपुर 304
जहानाबाद 307
बक्सर 327
डेहरी 334
पूर्णिया 342
मोतिहारी 348
दरभंगा 356
औरंगाबाद 357
गया 362
सीवान 376
आरा 390
दानापुर 391
सहरसा 396
बेगुसराय 404
जमालपुर 414
मुंगेर 415
छपरा 422
कटिहार 430
बगहा 432

स्वच्छ सर्वेक्षण देश के 434 शहरों और नगरों में कराए गए थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें