Chhapra: छपरा नगर निगम के मेयर का चुनाव हुआ. छपरा निगम सभागार में वोटिंग हुई. सुनीता देवी को 23 मत प्राप्त हुये. इसके साथ ही छपरा नगर निगम की नई मेयर सुनीता देवी बन गयी. नवनिर्वाचित मेयर सुनीता देवी ने कहा है कि शहर के नागरिकों की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. शहर की सफाई और जल निकासी का कार्य पर ज़ोर दिया जाएगा.

बताते चलें की चुनाव से पहले मेयर प्रत्याशियों के बीच सियासी घमासान छिड़ गया था. छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए पूर्व मेयर प्रिया सिंह व वार्ड पार्षद सुनीता देवी के बीच मुकाबला था. चुनाव से पहले नगर निगम के कई वार्ड पार्षद भी अंडरग्राउंड हो गए थे. ये सभी वार्ड पार्षद आज सीधे चुनाव में ही वोट देने पहुंचे थे.

इससे पहले निगम के पार्षदों ने नगर निगम के मेयर पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था, इस दौरान मेयर प्रिया सिंह के विपक्ष में 23 मत पड़े थे.  जिससे उनकी कुर्सी चली गयी थी. मेयर के प्रत्याशियों को जीत के लिए 45 में से 23 मत चाहिए होते है. सुनीता देवी ने 23 मत प्राप्त किया.

Chhapra: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में जलापूर्ति योजना के प्रथम फेज के कार्य का लोकार्पण किया. इस योजना के तहत छपरा में हजारों परिवारों को 24 घंटे पानी की सप्लाई मुहैया कराई जाएगी. उद्घाटन को लेकर छपरा के पुलिस लाइन में बुडको द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें छपरा के डीएम, एसपी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

61 करोड़ की लागत से छपरा में जलापूर्ति योजना के प्रथम फेज का कार्य संपन्न हुआ है. इसके तहत छपरा के श्याम चौक, गंडक कॉलोनी, पुलिस लाइन आदि स्थानों पर पानी का टंकी का निर्माण और पूरे शहर में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के इस जलापूर्ति योजना के फर्स्ट फेज कार्य का उद्घाटन किया.

PM  ने अपने संबोधन में कहा कि शहरी क्षेत्र में बिहार के लाखों लोगों को शुद्ध पानी के कनेक्शन से जोड़ने का काम चल रहा है. अमृत योजना के तहत बिहार के 12 लाख परिवारों को शुद्ध पानी देने का लक्ष्य है. 6 लाख परिवारों को ये सुविधा मिल गई है.

उन्होंने कहा कि आज जिन चार परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है इससे शहरी गरीबों का जीवन आसान बनाने की दिशा में नई सुविधाएं मिली हैं. इस मौके पर छपरा में उद्घाटन कार्यक्रम में छपरा की मेयर प्रिया सिंह ज़ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसपी धूरत सायली, बीजेपी विधायक सीएन गुप्ता, बेजेपी जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू  समेत कई लोग मौजूद थे.

Chhapra:  बीते कुछ दिनों से छपरा शहर में नगर निगम की गाड़ी द्वारा ध्वनि प्रसारक यंत्रों से प्रचार प्रसार कर लोगों को टैक्स जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत लोगों को अपने प्रतिष्ठान, दुकान, मकान सहित सभी टैक्स 31 मार्च से पहले जमा करने का निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही साथ जो लोग टैक्स जमा ना करें कि उनके ऊपर नगर निगम कार्रवाई करेगा.

50 बड़े टैक्स बकायेदारों की बनायी सूची

नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम पूरी कोशिश कर रहा है. इसके लिए शहर के लगभग 50 से अधिक बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों की सूची बनाई गई है. नगर निगम के टैक्स कलेक्टर इनके घर जाकर इन्हें टैक्स जमा करने के लिए इन्हें लगातार सूचित कर रहे हैं. साथ ही साथ अगर उन्होंने फिर भी टैक्स नहीं जमा किया तो इन लोगों के खिलाफ नीलाम पत्र मुकदमा दायर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वैसे लोग जो किसी कारणवश टैक्स नहीं जमा कर पा रहे हैं. उनके लिए प्रत्येक वार्ड में टैक्स जमा करने के लिए कैंप लगाया जाएगा. जिससे वो आसानी से टैक्स जमा कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2019 तक चार करोड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.

4 करोड़ 30 लाख टैक्स जमा करना है लक्ष्य

दरअसल छपरा नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2018 19 के लिए टैक्स जमा करने की आखिरी डेडलाइन 31 मार्च दी थी. गौरतलब है कि नगर विकास एवमं आवास विभाग ने छपरा नगर निगम को वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 4 करोड़ 30 लाख रूपए कर इकट्ठा करने का निर्देश दिया है. ताजा जानकारी के अनुसार लगभग 60% टैक्स वसूले जा चुके हैं. जो लगभग 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

दरअसल वित्तीय वर्ष 2018-19 के कर संग्रह के लिए नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने नगर निगम क्षेत्र के जल्द से जल्द सभी बकाया करों को वसूलने का निर्देश दिया है. छपरा नगर निगम क्षेत्र के सभी करदाताओं ने संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया है. उन्हें मकान टैक्स एवं दुकान टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम ने 31 मार्च 2019 तक का समय दिया है.

देना होगा दंड

वहीं 31 मार्च 2019 के बाद संपत्ति कर भुगतान करने पर प्रत्येक माह 1.5 प्रतिशत की दर से दंड अधिरोपित करने का प्रावधान है. इसके बाद भी अगर कोई संपत्ति कर व दुकान कर की राशि जमा नहीं करता है तो वैसे लोगों को चिन्हित कर नगर पालिका अधिनियम 2014 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत वैसे लोगों को नगर पालिका की सेवाओं को बंद किया जाएगा. जिसमें पानी का कनेक्शन काटना आदि सेवाओं को रोक दिया जाएगा.

इसके अलावें नगर निगम बैंक खाता और अन्य आर्थिक सम्पत्ति प्रपत्र की कुर्की भी कर सकता है. इसके अलावें निगम द्वारा उस व्यक्ति की चल संपत्ति और उसकी बिक्री भी की जा सकती है. साथ ही जो दुकानदार टैक्स नहीं जमा करेंगे तो उनके दुकानों में निगम द्वारा तालाबंदी भी की जाएगी.

 

Chhapra: देशभर के विभिन्न शहरों में 4 जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने वाला है. छपरा में भी स्वच्छता सर्वेक्षण होगा. स्वच्छ शहरों की लिस्ट में छपरा की रैंकिंग सुधारने को लेकर जिला प्रशासन और छपरा नगर निगम, शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में लग गए हैं. गुरुवार को सदर एसडीओ लोकेश मिश्र और नगर निगम के पदाधिकारी शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण करने निकले.

इस दौरान सदर एसडीओ ने शहर में कूड़ा डंपिंग को लेकर कई निर्देश दिए. साथ ही साथ कई जगहों पर कूड़ा उठने के बाद फिर तुरंत गंदगी फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की करने का भी निर्देश दिया. इसपर सिटी मैनेजर ने बताया कि निगम के सफाईकर्मियों द्वारा कचरा उठाने के तुरंत बाद कई लोग फिर से उस स्थान पर गंदगी फैला देते हैं. वैसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले छपरा नगर निगम और जिला प्रशासन शहर को साफ सुथरा करने में जुटा है. वर्ष 2018 में हुए स्वच्छता सर्वे में छपरा को 417 वां स्थान मिला था.

2019 के सर्वेक्षण में छपरा की रैंकिंग सुधारने के लिए नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों को शहर में साफ सफाई को लेकर विशेष निर्देश भी दिया गया है. वही गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.।

Chhapra: आगामी साल 2019 के शुरुआती महीनों में छपरा का पहला कचरा प्रबंधन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए छपरा नगर निगम के पदाधिकारियों ने जमीन भी तय कर ली है. मंगलवार को निगम पदाधिकारियों ने शहर के ढाला नंबर 44 के समीप स्थित कुलदीप नगर में नगर निगम के भंगार की जमीन पर अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट बनाने का निर्णय लिया. जिसके बाद छपरा नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है.

यह प्लांट 2019 के शुरुआती महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. यह छपरा का पहला कचरा प्रबंधन प्लांट होगा. जिसमें शहर के गीले कचरे को इकट्ठा कर कर उससे प्राकृतिक तरीके से जैविक खाद बनाएगा.इस तरह शहर में कुल 3 प्लांट लगाए जाने हैं. शहर के पश्चिम में ब्रह्मपुर और श्यामचौक के समीप भी इसे लगाया जाना है. हालांकि इन दोनों प्लांट को लेकर अभी नगर निगम द्वारा जमीन का चुनाव किया जाना बाकी है.

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर नगर निगम के तर्ज पर भी छपरा में अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट लगाया जाना है. जिसमें बहुत कम लागत में यह प्लांट लगाकर जैविक खाद बनाया जा सकेगा.

Chhapra: छपरा नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी ने हथुआ मार्केट परिसर को अवैध कब्जों से मुक्त कराने का निर्णय लिया है. मंगलवार को ही स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि हथुआ मार्केट में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाई कर बहुत जल्द हथुआ मार्केट को अतिक्रमण व अवैध कब्जों से मुक्त करा लिया जाएगा.

इसके नगर निगम द्वारा हथुआ मार्केट के दोनों प्रवेश द्वार के समीप दो-दो मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे. इसके अलावें वहां यूरिनल भी लगवाया जाएगा. ज्ञात हो कि शहर का व्यस्ततम मार्केट होने के बाद भी हथुआ मार्केट में एक भी शौचालय या यूरिनल नहीं है. इस समस्या को देखते हुए नगर निगम ने 2 मोबाइल टॉयलेट और एक यूरिनल लगाने का निर्णय लिया है.

Chhapra: छपरा में जल्द ही एकता भवन के तर्ज पर सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए छपरा नगर निगम ने कवायद भी शुरू कर दी है. सम्राट अशोक भवन का निर्माण निगम परिसर में ही किया जाएगा. इस भवन में कॉन्फ्रेंस, कन्वेंशन, सभा आदि के लिए सुविधा रहेगी. हालांकि आकार में यह एकता भवन के मुकाबले छोटा जरूर होगा. लेकिन यह भवन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.।

छपरा नगर निगम परिसर में लाखों की लागत से सम्राट अशोक भवन बनाया जाएगा. बुधवार को नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस मौके पर मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि विभाग से इसकी स्वीकृति जल्द ही मिल जाएगी. जल्द ही इसके निर्माण के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में प्लास्टिक के प्रतिबन्ध को सफल बनाने के लिए छपरा नगर निगम पूरा प्रयास कर रहा है. गुरुवार को नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह के नेतृत्व में प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. 

रैली के जरिये मेयर के साथ डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य, विभिन्न वार्ड पार्षद व नगर निगम के दर्जनो कर्मियों ने शहर में लोगों को जागरूक किया. इस दौरान नगर निगम से लेकर थाना चौक होते हुए साहेबगंज, सरकारी बाजार, मौना चौक के तरफ के दुकानदारों को पॉलीथिन के कैरी बैग न इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक किया गया.

इस अवसर पर मेयर प्रिया सिंह व डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी खुद दुकानदारों को जानकारी दे रहीं थी. इस दौरान निगम कर्मियों ने लोगों और दुकानदारों को प्लास्टिक से होने वाले नुक्सान की भी जानकारी दी गयी. मेयर ने दुकानदारों से कहा कि 23 तारिख से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर जुर्माना लगाया जाना है. उन्होंने दुकानदारों इसका अभी से उपयोग बन्द कर दें. जिसपर दुकानदारों ने भी प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने की बात कही. इस दौरान दुकानदारों से कपड़ो के थैलों को इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी.।

गौरतलब है कि आगामी 23 दिसम्बर से छपरा नगर निगम क्षेत्र के साथ पूरे बिहार में प्लास्टिक के भण्डारण क्रय और विक्रय तथा किसी भी प्रकार के उपयोग पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी. बैन को सफल बनाने के लिए छपरा नगर निगम भी पूरी तरह तैयार है. इसके लिए लगातार हर रोज छपरावासियों को जागरूक किया जा रहा है. 23 से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर 2 से 5 हज़ार तक का जुर्माना लगाया जाएगा.

Chhapra: छपरा में बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन लोगों के लिए समस्या का कारण बना गया है. शहर के सभी वार्डों में पाइन लाइन तो तेजी से बिछाया जा रहा है. लेकिन इससे शहर के सड़कों को भी काफी नुक्सान हो रहा है. पाइप बिछाने के लिए सड़कों से लेकर गलियों में भी बड़े बड़े गड्ढे कोड़ दिए गए हैं. हालांकि समस्या यह है कि पाइप बिछाने के बाद बचे हुए मलबों को वैसेही सड़क पर छोड़ दिया जा रहा है. जिससे लोगों का सड़कों पर चलना तक मुश्किल हो गया है.

अभी हाल ही में शहर के नयी बाजार से गुजरने वाली निचली सड़क पर काम चल रहा है. जहाँ सड़क के टूटे टुकड़े व मलबे वैसे के वैसे ही पड़े हुए हैं.आलम यह है कि पहले इस रास्ते से चार पहिया वाहन आसानी से आते जाते थे. लेकिन पाइप बिछाने के बाद इधर से 4 पहिया वाहनों के आने जाने में भी बहुत समस्या हो रही है. यही नहीं शहर के गुदरी में भी यही हाल है. जहां अन्नपूर्णा स्थान स्थान से लेकर गुदरी बाजार की ओर जाने वाली सड़क भी पाइप बिछाने के दौरान टूट गयी है. यहां भी सड़क एक मलबे में तब्दील हो गया है.

लोगों का कहना है कि पाइप लाइन बिछाने में घरों से नालों की निकासी को भी बंद कर दिया गया है. सड़कें भी खराब हो गयी. गौरतलब है कि जलापूर्ति विभाग द्वारा शहर में महीनों से पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा है. जिसमें सड़के खोदी तो जा रही हैं. लेकिन उन्हें फिर से मरम्मत नहीं किया जा रहा. लोगों का कहना है कि सरकार सड़क बनाने से पहले पाइप ही बिछा लेती. लेकिन ऐसे बनी बनाई सड़कों को तोड़कर पाइप बिछाने से लोगों की परेशानी बढ़ी है.

छपरा: राज्य में प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के सभी सरकारी स्तर के विद्यालयों में भी छात्रों को जागरूक किया जाएगा.

विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच जागरुकता को लेकर सोमवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन द्वारा पत्र जारी किया गया.

जारी पत्र में सभी स्तर के सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा जारी प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर छात्रों को जागरूक किया जाना है.

साथ ही प्लास्टिक से हो रहे नुकसान के बारे में भी छात्रों को बताया जाना है. इसके साथ साथ विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान छात्रों से प्लास्टिक का प्रयोग ना करने का संकल्प दिलाया जाएगा.

Chhapra: सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन(शहरी) के तहत मंगलवार को शहर के न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल में परिचर्चा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह और डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी ने किया.

बच्चों को संबोधित करते हुए मेयर प्रिया सिंह ने कहा कि छपरा शहर को स्वच्छ के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. यदि शहर को स्वच्छ बनाना है तो शहर के नागरिकों को ही इसके लिए आगे आना होगा. उन्होंने स्कूली बच्चों से अपने आसपास सफाई रखने और लोगों को गन्दगी ना फैलाने देने के लिए आग्रह किया.

साथ ही साथ डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी ने भी स्कूली बच्चों से स्वच्छता को लेकर जागरूकता किया. इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को उपहार स्वरूप डस्टबिन दिया गया. साथ ही साथ बच्चों ने स्वच्छता के ऊपर कई पेंटिंग्स भी बनाई थी. जिसे देख मेयर और डिप्टी मेयर ने बच्चों की तारीफ भी की.

कार्यक्रम के दौरान न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्र एवं छात्रा एक शिक्षक- शिक्षिका भी मौजूद रहे.

नगर निकाय चुनाव में अब नगर निगम क्षेत्र की जनता सीधे मेयर का चुनाव करेगी. राज्य सरकार जल्द ही इसके के लिए प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है. इससे पहले निगम के जीते पार्षद ही मेयर का चुनाव करते थे. राज्य सरकार जल्द ही नगर निकाय चुनाव में बदलाव के लिए नगर विकास को निर्देश भी दे दिये हैं. इसके तहत अब नगर निगम क्षेत्र के लोग मेयर का चुनाव कर सकेंगे.

इसके साथ ही अब इन चुनावों में राजनीतिक दलों की भी सीधी भागीदारी होगी. राजनीतिक दल इस अपने उम्मीदवार भी उतार सकते हैं.

गौरतलब है कि बिहार में अबतक नगर निकाय चुनाव में जीते पार्षद ही महापौर, नगर पालिका व नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव करते आ रहे हैं. इस प्रस्ताव के आने के बाद जनता अपना मेयर खुद चुन सकेगी. इससे पहले ही अन्य राज्यों में मेयर के लिए प्रत्यक्ष चुनाव की व्यवस्था चल रही हैं. प्रस्ताव तैयार करने में डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की मदद ली जाएगी.

मेयर और अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता द्वारा कराए जाने के राज्य सरकार के आदेश के बाद आवास एवं नगर विकास विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कराने का जिम्मा अपने विशेष सचिव को सौंपा है. विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने इस संबंध में कई निर्देश दिए है. गौरतलब है कि बिहार में कुल 143 नगर निकाय हैं. अब अगले नगर निकाय चुनाव में जनता की भागीदारी और भी बढ़ने वाली है.