बच्चें लेंगे प्लास्टिक का प्रयोग ना करने का संकल्प  

छपरा: राज्य में प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के सभी सरकारी स्तर के विद्यालयों में भी छात्रों को जागरूक किया जाएगा.

विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच जागरुकता को लेकर सोमवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन द्वारा पत्र जारी किया गया.

जारी पत्र में सभी स्तर के सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा जारी प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर छात्रों को जागरूक किया जाना है.

साथ ही प्लास्टिक से हो रहे नुकसान के बारे में भी छात्रों को बताया जाना है. इसके साथ साथ विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान छात्रों से प्लास्टिक का प्रयोग ना करने का संकल्प दिलाया जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.