Chhapra: छपरा नगर निगम के मेयर का चुनाव हुआ. छपरा निगम सभागार में वोटिंग हुई. सुनीता देवी को 23 मत प्राप्त हुये. इसके साथ ही छपरा नगर निगम की नई मेयर सुनीता देवी बन गयी. नवनिर्वाचित मेयर सुनीता देवी ने कहा है कि शहर के नागरिकों की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. शहर की सफाई और जल निकासी का कार्य पर ज़ोर दिया जाएगा.
बताते चलें की चुनाव से पहले मेयर प्रत्याशियों के बीच सियासी घमासान छिड़ गया था. छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए पूर्व मेयर प्रिया सिंह व वार्ड पार्षद सुनीता देवी के बीच मुकाबला था. चुनाव से पहले नगर निगम के कई वार्ड पार्षद भी अंडरग्राउंड हो गए थे. ये सभी वार्ड पार्षद आज सीधे चुनाव में ही वोट देने पहुंचे थे.
इससे पहले निगम के पार्षदों ने नगर निगम के मेयर पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था, इस दौरान मेयर प्रिया सिंह के विपक्ष में 23 मत पड़े थे. जिससे उनकी कुर्सी चली गयी थी. मेयर के प्रत्याशियों को जीत के लिए 45 में से 23 मत चाहिए होते है. सुनीता देवी ने 23 मत प्राप्त किया.