Chhapra: छपरा में वाहनों के सर्विसिंग के लिए मशहूर महिंद्रा फर्स्ट चॉइस गोपाल सर्विसेज ने एक बार फिर से वाहनों की सर्विसिंग के लिए दुर्गा पूजा पर कई ऑफर्स निकाले हैं. शहर के साढ़ा स्थित गोपाल सर्विस के सूरज प्रकाश सन्नी ने बताया कि दुर्गा पूजा के मौके पर वाहनों के सर्विसिंग के लिए सीमित समय के लिए कई तरह के स्किम निकाले गए हैं.
इसके तहत फूल सस्पेंशन का कार्य 1999 रुपये में, एलाइनमेंट कार्य 199, ड्राई क्लीनिंग 799, रॉबिन 1299, क्लच कार्य 999, एसी गैस के लिए 50 परसेंट डिस्काउंट, वाशिंग 249, ऐन्टीरस्ट 1299( बी), और 1499 में ऐन्टीरस्ट ( S) की सर्विस दी जा रही है. महिंद्रा फर्स्ट चॉइस गोपाल सर्विसेज के मालिक सूरज प्रकाश सुन्नी ने बताया कि लोग काल करके ऑफर्स की जानकारी ले सकते हैं, जो 7643829782 है.