Chhapra: छपरा नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी ने हथुआ मार्केट परिसर को अवैध कब्जों से मुक्त कराने का निर्णय लिया है. मंगलवार को ही स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि हथुआ मार्केट में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाई कर बहुत जल्द हथुआ मार्केट को अतिक्रमण व अवैध कब्जों से मुक्त करा लिया जाएगा.
इसके नगर निगम द्वारा हथुआ मार्केट के दोनों प्रवेश द्वार के समीप दो-दो मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे. इसके अलावें वहां यूरिनल भी लगवाया जाएगा. ज्ञात हो कि शहर का व्यस्ततम मार्केट होने के बाद भी हथुआ मार्केट में एक भी शौचालय या यूरिनल नहीं है. इस समस्या को देखते हुए नगर निगम ने 2 मोबाइल टॉयलेट और एक यूरिनल लगाने का निर्णय लिया है.